समाज सेवी सविता ने नेत्रहीन को दिलाई खाद्यान की पर्ची



जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी श्री भीम सिंह तोमर ने सौपी पर्ची

मुरैना। आज दिनांक को रेल्वे स्टेशन के पास सुभाष नगर में रहने वाले संतोष सूरदास को एन जी ओ तथा समाज सेवक एम डी सविता जी ने और जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी श्री भीम सिंह तोमर जी द्वारा राशन कि पर्ची दी गई। इस राशन पर्ची के द्वारा विचारे गरीब असहाय जन्म से नेत्रहीन व एक पैर से अपाहिज को हर महीने खाने के लिए अनाज मिलता रहेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर