पहाड़ गढ़ थाना पुलिस ने अवैध कट्टे के साथ आरोपी दबोचा



 मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास/एडिटर। पुलिस थाना पहाडगढ के द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने तथा बाउंडओवर की शर्तो का उल्लंघन करने वाले आरोपी के विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. की कार्यवाही की गई।

कानून व्यवस्था एवं आगामी चुनाव के परिपेक्ष्य में शांति व्यवस्था की दृष्टि से कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध बाउंडओवर की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के पालन में अनावेदक निवासी कोड़ा के विरूद्ध शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु जमानत मुचलका से पाबन्द कराने के लिये इस्तगासा क्र.43/22 धारा 110 जा.फौ. दिनांक 01.06.22 को तैयार कर एसडीएम सवलगढ न्यायालय में पेश किया गया एसडीए महोदय द्वारा सुनवाई करते हुए आरोपी को माह तक लडाई झगडा न करने हेतु पचास हजार रूपये के मुचलके व उतनी ही राशि के बंधपत्र भरकर पाबन्द किया गया लेकिन आज दिनांक 22.06.22 को उक्त व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से एक हाथ का बना 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा राउंड लेकर अपराध करने के नीयत से घूमते हुए पकड़ा गया थाना पहाडगढ पर अपराध क्रमांक 99/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है दीपू उर्फ भोटा द्वारा एसडीएम महोदय के समक्ष किये गये बाउँडओवर शर्तो का उल्लंघन किया गया है अतः दीपू उर्फ भोटा पुत्र लोकेन्द्र धाकड़ के विरूद्ध उचित कार्यवाही हेतु इस्तागासा क्रमांक 01/22 धारा 122 जा.फौ. का तैयार कर श्रीमान एसडीएम महोदय सवलगढ़ की ओर भेजा गया जहां आरोपी का जेल वारण्ट बनने से आरोपी को जेल सवलगढ दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पहाडगढ उनि. धर्मेन्द्र सिह गौर, प्रआर.रविन्द्र दुबे, आर.अजीत की सराहनीय भूमिका रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर