शहर की चौक नाली जल्द खुलवाये नगर निगम आयुक्त: राठौर



मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। नगर निगम आयुक्त के नाम उपायुक्त श्री के.के.सारस्वत को दिये शिकायती पत्र में कांग्रेस पार्टी विधानसभा क्र. 06 के पूर्व अध्यक्ष राजेश राठौर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र कई वार्डों में सीवर लाइन डलने के कारण सीवर लाइन से एवं नगर वासियों की गलतफहमी की वजह से वार्ड की प्रत्येक गली की अधिकतर नालियां बंद कर दी गई हैं जिसके कारण बरसात के पानी से गलियां लबालब भर रही हैं , बरसात के पानी से लोगों को परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से सीवर लाइन के ठेकेदार एवं सभी वार्ड के सफाई दरोगाओं को निर्देशित कर तत्काल प्रभाव से बंद पड़ी नालियों की साफ सफाई कराकर बारिश के पानी को निकालने के लिए रास्ता बनाये जिससे होने वाली बरसात से गलियों में पानी ना भरे इस पर नगर निगम उपायुक्त ने तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश जारी करने का आश्वाशन दिया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर