सीएमओ के पद पर पदस्थ होने के बाबजूद जनपद अध्यक्ष बनी पत्नि के साथ किया जनता का अभिवादन
सबलगढ़ जनपद अध्यक्ष सुनीता रावत के पति सीएमओ सवालों के घेरे में, क्या डूडा और जिला दंडाधिकारी करेगें कार्यवाही?? सबलगढ़/मुरैना/भिण्ड/ बसैया मां न्यूज़@संवाददाता। हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए हैं वहीं जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष को निर्वाचन होने की कार्यवाही को अंजाम मिला है वहीं जनपद पंचायत सबलगढ़ से अध्यक्ष बनीं सुनीता रावत के पति भी चर्चा का विषय बने हुए हैं उन्होंने पत्नि को अध्यक्ष बनने ही नीयमों का ताक पर रख किया जनता का अभिवादन जो शासन के नियमों के विरूद्ध है। आपको बता दें कि 27 जुलाई को अलग अलग जनपद में सम्पन्न हुए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सभी सदस्यों ने अपने-अपने प्रयास किये लेकिन सबलगढ़ जनपद पंचायत में अध्यक्ष के लिए श्रीमती सुनीता रावत को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। लेकिन उनके पति पूर्व में कैलारस व जौरा नगर पालिका परिषद में सीएमओ पदस्थ रहे हैं उनका यह क्षेत्र गृह निवास होने के कारण म.प्र. शासन नगरीय निकाय विभाग ने निर्वाचन आयोग के आधार पर जिले में पदस्थ सीएमओं को अन्य अन्य स्थानों पर पदस्थ किया था। लेकिन सत्ता का मोह सीएमओ रावत ने अपनी खुशी ...