शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण 10 जुलाई तक किया जाना सुनिश्चित करें - कलेक्टर
मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाह 10 कर्मचारियों के खिलाफ हुई सख्त कार्यवाही
दो निलंबित, चार का दो-दो दिन का वेतन काटा एवं चार को सेवा समाप्ति का नोटिस
मुरैना 09 जुलाई 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने समस्त प्राधिकृत कर्मचारी, सहयोग कर्मचारी, विधानसभा बीएलओ, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर, कार्यकर्ता, सहायिका को निर्देश दिये है कि 10 जुलाई तक शत-प्रतिशत मतदाता पर्चियों का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। जिन कर्मचारियों ने इस कार्य में लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उनमें 10 कर्मचारी ऐसे पाये गये, जिन्होंने मतदाता पर्ची में लापरवाही बरती है। उनमें दो कर्मचारी निलंबित, चार का वेतन दो-दो दिवस का काटने और चार की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। यह निर्देश उन्होंने शनिवार को टाउनहॉल मुरैना में बैठक के दौरान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय, एसडीएम मुरैना श्री शिवलाल शाक्य, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने मतदाता पर्ची वितरण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आज दिनांक तक मात्र 57 प्रतिशत मतदाता पर्चियों का वितरण होना पाया। इस पर वार्ड वार कलेक्टर ने समीक्षा की। जिसमें कई कर्मचारियों ने मतदाता पर्चियों में बहुत बड़ी लापरवाही की है। कलेक्टर ने चुनाव कार्य में लापरवाही मानते हुये वार्ड क्रमांक 12 के सहायक ग्रेड-3 अनिल शाक्य, वार्ड 25, के लिये एआरआई नरोत्तम पचौरी को निलंबित किया है। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 32 के लिये एआरआई रामकुमार कुशवाह, सहायक ग्रेड-3 अखिलेष श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक 20 के लिये उप स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शिवम् उपाध्याय और वार्ड क्रमांक 13 के लिये उप स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नीरज सिकरवार का दो-दो दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये है।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 18 के लिये रोजगार सहायक रामलखन राजपूत, वार्ड क्रमांक 12 के लिये सफाई दरोगा रामलखन, वार्ड क्रमांक 35 के लिये रोजगार सहायक राजवीर यादव और वार्ड क्रमांक 2 के लिये सचिव राधा बल्लभ की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है।
जिला शिक्षाधिकारी ने किया जिला स्तरीय सुव्रोतो मुखर्जी फुटवॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
मुरैना 09 जुलाई 2022/जिला स्तरीय सुव्रोतो मुखर्जी फुटवॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना के ग्राउंड पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मुरैना एवं प्रज्ञा पब्लिक स्कूल मुरैना की अन्डर-17 बालक और बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी मुरैना ने बताया कि प्रथम मैच प्रज्ञा पब्लिक स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय के मध्य खेला गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.आर गुर्जवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्वयं के द्वारा किक मारते हुये प्रतियोगिता प्रारंभ की। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी श्री दिनेशचन्द्र बसंल की भूमिका मुख्य रही। प्रतियोगिता में ऑफीशियल के रूप में श्री मनोज जरिया, श्री कपिल भारद्वाज, श्री नंदकिशोर पलिया, श्री रामचन्द्र सिंह तोमर एवं श्री बृजकांत परमार आदि उपस्थित थे।
अमरनाथ यात्रा में फंसे यात्रियों के लिए राज्य सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
मुरैना 09 जुलाई 2022/राज्य शासन ने अमरनाथ यात्रा में बादल फटने के कारण फंसे प्रदेश के नागरिकों के संबंध में सूचना प्राप्त करने और उनकी मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। प्रदेश के शहरों से जानकारी व मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर 181 और प्रदेश के बाहर से जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0755-2555582 पर संपर्क किया जा सकता है।
आचार संहिता को ध्यान में रखते हुये त्यौहार शान्तिपूर्ण मनायें - कलेक्टर
फैसबुक, ट्यूटर पर कमेन्ट करने वालों पर रखी जा रही नजर - पुलिस अधीक्षक
जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न
मुरैना 09 जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा है कि जिले में आचार संहिता लागू है। आने वाले त्यौहार शान्तिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनायें। ऐसा न हो कि त्यौहार में आचार संहिता का उल्लंघन हो। आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो, चुनाव नियमों के तहत कार्रवाही होगी। यह बात उन्होंने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में आयोजित जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक को संबोधित करते हुये शान्ति समिति के पदाधिकारियों से कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, सीएसपी श्री अतुल सिंह, सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा, विद्युत एवं नगर निगम के अन्तर्गत के तीनों थानों के थाना प्रभारी तथा जिला स्तरीय शान्ति समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि 10 जुलाई को ईदज्जुहा और 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा है। इस अवसर पर कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रतिबंधात्मक आदेशों के तहत त्यौहार मनायें। कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को मोहरर्म, 11 अगस्त को रक्षाबंधन और 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पारंपरिक तौर पर शान्तिपूर्ण तरीके से मनायें।
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने कहा कि त्यौहारों पर कई युवा फैसबुक या अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार का व्यंग न लिखे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसमें दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जायेगी।
अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव ने कहा कि ईदज्जुहा के अवसर पर नगर निगम, विद्युत मंडल के विभागों को व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिये गये है। बरसात को ध्यान में रखते हुये ईदज्जुहा और मस्जिद पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा जगह-जगह मजिस्ट्रेट नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गये है। श्री भार्गव ने कहा कि 13 जुलाई को जिले में गुरू पूर्णिमा उत्सव के साथ मनायी जाती है। विशेषकर करह स्थल पर व्यवस्थायें दुरूस्त करने के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। बैठक में शान्ति समिति के लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिनका बिन्दुवार अधिकारियों ने समाधान करने का आश्वासन दिया।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को
मुरैना 09 जुलाई 2022/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 13 अगस्त को न्यायालय परिसर जिला मुख्यालय मुरैना एवं तहसील मुख्यालय अम्बाह, जौरा और सबलगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
जिला विधिक सहायता अधिकारी मुरैना ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में दीवानी प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण से संबंधित प्रकरण, बैंकों के प्रकरण, विद्युत प्रकरण एवं राजीनामा योग्य दाण्डिक लंबित प्रकरणों तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों आदि का निराकरण किया जायेगा। आमजन से अपील है कि 13 अगस्त को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा के माध्यम से अपने अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराकर लाभ प्राप्त करें।
व्यय प्रेक्षक श्री भदौरिया ने नगर निगम एवं जिला पंचायत में पहुंचकर व्यय लेखा का किया निरीक्षण
मुरैना 09 जुलाई 2022/नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के अंतर्गत शनिवार को व्यय प्रेक्षक श्री बीएस भदौरिया ने नगर पालिक निगम मुरैना के अंतर्गत जिला पंचायत एवं नगर पालिका मुरैना में उपस्थित होकर महापौर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के व्यय लेखा संबंधी कार्य का प्रेक्षण एवं निरीक्षण किया। इस अवसर पर व्यय लेखा टीम के प्रभारी श्री एमएम बेग उपस्थित थे।