नंदी महाराज कुंआ में गिरे, 15 घंटे चला रेस्क्यू तब निकल पाए नंदी महाराज को सुरक्षित
पोरसा। ग्राम धर्मगढ़ में कल रविवार को सुबह 9:00 बजे एक सांड कुएं में गिर गया जिसकी खबर ग्राम पंचायत एवं तहसीलदार को दी गई उसके बाद वहां रेस्क्यू चला रेस्क्यू 15 घंटे चला तब रात को 11:00 बजे सांड को निकालने में सफलता हासिल हुई। आज ग्राम पंचायत धर्मगढ़ में एक सांड के कुंआ में गिर जाने से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया इसमें मुरैना की टीम ग्वालियर की टीम के द्वारा उस वृषभ को ज़िंदा निकाल दिया गया यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से रात 11:00 बजे तक अनवरत चला टीम के सहयोगी यों के द्वारा तथा जांच पड़ताल के बाद 100 फुट गहरे कुएं में गए हुए थे शांड को निकालकर गौशाला के प्रमुख पागल दास महाराज सौंप दिया गया कल उसका विशेष उपचार किया जाएगा आज से थोड़ा सा उपचार किया गया कार्यक्रम में तहसीलदार पोरसा श्री अनिल राघव , ग्राम पंचायत के सचिव दामोदर दयाल शर्मा, पोरसा के नगर निरीक्षक श्री रामपाल सिंह जादौन, डॉक्टर बिलकेश शर्मा,सांतेश सिंह तोमर व पवन सिंह तोमर पटवारी राजस्व निरीक्षक जे एस तोमर तथा ग्रामीण जनों के द्वारा सहयोग से इस नंदी को बाहर निकाला गया।