(त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022): द्वितीय चरण की मतगणना होगी आज : सभी तैयारियां पूर्ण











मुरैना विकासखण्ड की मतगणना में 98 और जौरा 

विकासखण्ड की मतगणना हेतु 70 टेबलें लगाई जायेंगी 

मुरैना 03 जुलाई 2022/शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। ज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण की मतगणना 4 जुलाई सोमवार को प्रातः 7 बजे से मुरैना और जौरा मुख्यालय पर की जायेगी। 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन के मार्गदर्शन में दोंनो विकासखण्ड़ों में मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। रिटर्निंग ऑफीसर मुरैना श्री शिवलाल शाक्य ने बताया कि मुरैना विकासखण्ड की मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज बड़ोखर मुरैना के प्रथम तल पर की जायेगी। मतगणना के लिये 98 टेबलें लगायी जायेगी। जिन पर मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 98 तक की गणना एक साथ 10 रूमों में की जायेगी। इसके लिये प्रत्येक टेबलों पर एक-एक नोडल लगाये गये है, जिनकी देखरेख में संबंधित पॉलिंग पार्टी के पीठासीन अधिकारी, पी-2 और पी-2 द्वारा गणना करायी जायेगी। 

 इसी प्रकार जौरा विकासखण्ड के रिटर्निंग ऑफीसर श्री विनोद सिंह ने बताया कि जौरा विकासखण्ड की मतगणना पगारा रोड़ शासकीय महाविद्यालय जौरा के 9 रूमों में की जायेगी। मतगणना के लिये 70 टेबलें लगायी जायेगी। रिटर्निंग ऑफीसर श्री सिंह ने बताया कि मतगणना के लिये पर्याप्त व्यवस्थायें की गई है। 

मतगणना स्थलों पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंध

मुरैना 03 जुलाई 2022/मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार का मोबाइल एलाउ नहीं रहेगा। मतगणना स्थल पर बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, माचिस आदि प्रकार की सभी सामग्रियों को ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में मीडिया कर्मियों के लिये अलग से कक्ष निर्धारित 

मुरैना 03 जुलाई 2022/मुरैना विकासखण्ड के अन्तर्गत पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में पिछले चुनावों के आधार पर मीडिया के लिये अतिरिक्त कक्ष बनाया गया है। पॉलीटेक्निक कॉलेज में पिछले चुनावों में मीडिया के लिये जो कक्ष बनाया गया था, वहीं कक्ष इस बार भी मीडिया के लिये बनाया गया है। मीडिया कक्ष में मीडिया कर्मी पास दिखाकर प्रवेश पा सकेंगे। 

मतगणना केन्द्रों पर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर 

मुरैना 03 जुलाई 2022/मुरैना एवं जौरा विकासखण्ड में मतगणना 4 जुलाई को प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगी। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने दोंनो मतगणना केन्द्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। मतगणना स्थलों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है, कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना की जायेगी। 

नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए प्रचार आज से होगा बंद

मुरैना 03 जुलाई 2022/नगरीय निकाय निर्वाचन में प्रथम चरण का मतदान अम्बाह और पोरसा में 6 जुलाई को सुबह 7 से सायं 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण में जिन नगरीय क्षेत्रों में मतदान होना है, वहॉं पर 4 जुलाई 2022 को सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैली, लाउडस्पीकर से प्रचार करना पूर्णतः बंद हो जायेगा। 

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय ने मतदान समाप्त होने के समय से 48 घण्टे पूर्व से शराब की दुकाने भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर