विधायक वीरेंद्र रघुवंशी व जिला अध्यक्ष ने किया वार्ड 6 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन












अजय श्रीवास्तव शिवपुरी। मध्य प्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान नगर परिषद कोलारस में 13 जुलाई को होना है

भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड दर वार्ड चुनाव कार्यालय के उद्घाटन किए जा रहे हैं इसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 6 के भाजपा प्रत्याशी विकास कुशवाहा के चुनाव कार्यालय का विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार है क्षेत्र में विकास की अभी तक कोई कमी नहीं रही है न रहने दूँगा चाहे पेपर ब्लॉक हो एप्रोच रोड पर डामरीकरण रोड एवं कॉलेज के सामने विशाल पार्क बनेगा एवं गोराकस्बा में एक खेल स्टेडियम जल्द बनेगा बस आप इस नगर परिषद चुनाव में भाजपा के 15 के 15 प्रत्याशियों को चुनकर नगर परिषद में भेजें विधायक बोले नगर के लोगों पर विश्वास है जिस तरह आपने विधायक व सांसद चुनकर हम भाइयों को भेजा है इसी तरह कोलारस नगर के 15 की 15 वार्डों में आप भाजपा के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर निश्चित तौर पर आप आपकी अपनी सरकार बनायेगे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायेगे आप 15 की 15 भाजपा के जिताइये निश्चित तौर पर मेरी गारंटी है नगर में विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा कार्यालय के उद्घाटन के बाद वार्ड में जनसंपर्क भी किया गया इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया सांसद प्रतिनिधि डॉ सिमरन रंधावा भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़ शंकर लाल रावत पवन शिवहरे एव 15 वार्डो के भाजपा प्रत्याशी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

अधिसूचित खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक

अजय श्रीवास्तव शिवपुरी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ मौसम मे अधिसूचित फसलों का बीमा ऋणी एवं अऋणी कृषक 31 जुलाई तक करवा सकते है। अऋणी कृषक अधिसूचित फसलो का बीमा बैंक, लोक सेवा केन्द्र या फसल बीमा पोर्टल पर जाकर स्वयं सोयाबीन, मक्का, कपास, ज्वार, बाजरा, अरहर, मूंगफली, मूंग व उड़द फसल का बीमा करा सकते हैं। ऋणी कृषको का बीमा संबंधित बैंकों के माध्यम से किया जायेगा।

भारत सरकार द्वारा कृषको को बीमा हेतु योजना को ऐच्छिक किया गया है। इसी अनुक्रम में योजना में प्रावधान किया गया है कि अल्पकालिक फसल ऋण लेने वाले ऋणी कृषक जो अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाना चाहते वे बीमांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से 2 दिवस पूर्व यानि 29 जुलाई तक सबंधित बैंक को निर्धारित प्रपत्र में लिखित में आवेदन भरकर योजना से बाहर जा सकते है। उप संचालक कृषि ने बताया कि कृषक द्वारा देय प्रीमियम- खरीफ मौसम में अधिसूचित फसले सोयाबीन, मक्का, ज्वार, बाजरा, अरहर, मूंगफली, मूंग व उड़द फसल की बीमित राशि का अधिकतम 2 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर प्रीमियम कृषक भाईयों द्वारा देय करना होगी। कपास फसल के लिए बीमित राशि का अधिकतम 5 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर प्रीमियम कृषकों द्वारा देय होगी।

उन्होने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे फसल बीमा प्रस्ताव फार्म, आधार कार्ड, पहचान पत्र-शासन द्वारा मान्य दस्तावेज जैसे मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, पेन कार्ड, समग्र आईडी, ड्रायविंग लायसेंस, भू-अधिकार पुस्तिका, खसरा, खतौनी, बुवाई प्रमाण पत्र पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी, दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। किसान भाइयों से अपील है कि 31 जुलाई तक अधिक से अधिक प्रधानमंत्री फसल बीमा कराकर योजना का लाभ लें।

बिना किसी भय, दबाव या लालच के स्वविवेक से करें मतदान

आज श्रीवास्तव शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण और अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय कलापथक दल सामाजिक न्याय विभाग द्वारा नगर पंचायत करैरा सहित कई स्थानों पर मतदाताओं को इकट्ठा कर उन्हें मतदान प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी गई और अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया और मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

कलापथक दल के प्रमुख कलाकार श्री विनोद श्रीवास्तव द्वारा मतदाताओं को मतदान तिथि तथा मतदान के समय की जानकारी दी गई तथा यह भी बताया गया कि पंचायत चुनाव के सभी वोट मतपत्र के जरिए मतपेटी में डाले जायेगें। पंच का मतपत्र सफेद, सरपंच का मतपत्र नीला, जनपद सदस्य का मतपत्र पीला तथा जिला पंचायत सदस्य का मतपत्र गुलाबी रंग का होगा। उन्होंने मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए बिना किसी भय, दबाव या लालच के स्वविवेक से नैतिक मतदान के लिए प्रेरित किया।

जिले में अभी तक 134.42 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 01 जून 2022 से अभी तक 134.42 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 98 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।

भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है। गत वर्ष जिले में कुल 1452.9 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 192.30 मि.मी., बैराड़ में 108.50 मि.मी., पोहरी में 166 मि.मी., नरवर में 185 मि.मी., करैरा में 48 मि.मी., पिछोर में 173 मि.मी., कोलारस 164 मि.मी., बदरवास में 95 मि.मी. तथा खनियाधाना में 78 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर