मुरैना और जौरा में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न









द्वितीय चरण में मुरैना में 78.58 और जौरा में 77.58 प्रतिशत मतदान हुआ   



मुरैना 01 जुलाई 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मुरैना जिले के दो विकासखण्डों मुरैना और जौरा की सभी 176 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक मुरैना विकासखण्ड के अन्तर्गत 78.58 प्रतिशत और जौरा विकासखण्ड में 77.58 प्रतिशत मतदान हुआ।  

 जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक मुरैना विकासखण्ड में 78.57 पुरूष और 79.85 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत 76.72 प्रतिशत पुरूष और 78.62 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। 

 त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में जिले की महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले के दोंनो विकासखण्ड में महिलाये वोट डालने में पुरूषों से आगे रहीं। दोपहर 3 बजे तक प्राप्त मतदान के आंकड़ों के अनुसार विकासखण्ड मुरैना में महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत पुरूषों की तुलना में 2.25 और विकासखण्ड जौरा में 1.9 प्रतिशत ज्यादा रहा।   

कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मतदान केन्द्रों का लेते रहे जायजा  

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बक्की कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, समस्त एसडीएम ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे। साथ ही सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस व प्रशासन की मोबाइल टीम दिनभर मतदान केन्द्रों तक पहुँचीं और स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराया।      

द्वितीय चरण का शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रशासन ने माना आभार            

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री बक्की कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण मतदान के लिये मतदाताओं, सभी अभ्यर्थियों एवं मतदान दलों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी शासकीय अधिकारियो, कर्मचारियो तथा सुरक्षा प्रबंध मे लगे पुलिस अफसरों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि सभी के प्रयासों और सहयोग से जिले की द्वितीय चरण का परम्परानुसार शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ।

176 सरपंच, 50 जनपद सदस्य और 8 जिला पंचायत सदस्यों के भाग्य का फैंसला मतपेटी में बंद  

 त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत द्वितीय चरण में मुरैना और जौरा विकासखण्ड में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिसमें 176 सरपंच, 50 जनपद सदस्य और 8 जिला पंचायत सदस्यों के भाग्य का फैंसला मतपेटियों में शुक्रवार को बंद हुआ। जिसमें जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 7,8,9,10,11,12,13,14 शामिल है। मतगणना 4 जुलाई को मुरैना जनपद की पॉलीटेक्निक में और जौरा जनपद की मतगणना महाविद्यालय जौरा में होगी।

  विधित है कि मुरैना जनपद के 106 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 5 जिला पंचायत सदस्यों के लिये चुनाव सम्पन्न हुआ। मुरैना जनपद के जिला पंचायत के वार्ड 7,8,9,10, 11 और जौरा जनपद के जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 12,13,14 के लिये मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर