पुलिस थाना बागचीनी की अवैध खनिज पर कार्यवाही

 


मुरैना। दिनांक 23/07/22 को जरिये मुखविर सूचना मिली कि एक डेक्टर स्वराज कम्पनी का नीले रंग का ट्रैक्टर जिसमें बिना राइल्टी के अवैध खनिज पत्थर चोरी कर कहीं से लाया जा रहा है। सूचना पर रवाना होकर सउनि आर. एल. यादव एवं हमराही बल दवारा घेराबंदी कर बागचीनी जाफराबाद के पास तुरैना जीरा रोड पर एक ट्रैक्टर नीले रंग का जिसमें खनिज पत्थर खंडा भरे होना जाया गया ट्रेक्टर को रोका गया तो ट्रैक्टर के चालक ने ट्रैक्टर को भगाया जिसे स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर रोका तो ट्रैक्टर चालक पत्थर (खन्डा) के सम्बंध में वैध रॉयल्टी पूछी गई जो पेश नहीं कर सका जिसे अवैध खनिज परिवहन करते पाये जाने से ट्रैक्टर मय खनिज पत्थर के जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। आरोपी चालक के विरुद्ध अप.क्र. 190/22 धारा 379,414 भादवि 4/21 खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधि: 1957 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । सराहनीय भूमिका में उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर, सउनि आर. एल. यादव, सउनि भूपेन्द्र सिंह, प्र.आर. राधाचरण वाजपेय, प्र.आर. मनोज आर. अरविन्द सिंह परमार आर. अजय तोमर की भूमिका रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर