आरक्षक से प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक सहित) पद पर पदौन्नत कर्मचारियों के इंडक्शन कोर्स का "शुभारंभ "
मुरैना। पुलिस कांफ्रेंस हॉल मुरैना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया द्वारा रक्षित निरीक्षक डॉ. के.पी.तोमर की उपस्थिति में मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर मुरैना जिले के 50 पदौन्नत प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक सहित ) के प्रथम बैच के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अनुमोदित इंडेक्शन कोर्स का शुभारंभ किया गया । यह कोर्स आज दिनांक 25/07/2022 से प्रारंभ होकर 31/07/2022 तक चलेगा ।
इंडेक्शन कोर्स में जिले के अलग अलग थानों से चयनित एवं नामांकित प्रधान आरक्षकों को थाना प्रबंधन , पुलिस अनुसंधान , लोक तथा मानव व्यवहार ,लघु अधिनियम , न्यायालयीन प्रक्रिया , तथा प्रोजेक्ट वर्क में प्रथम सूचना दर्ज , शिकायत जांच से लेकर संपूर्ण विवेचना के आवश्यक तत्वों के साथ चालानी कार्यवाही सहित केस डायरी लेखन के साथ प्रोजेक्ट पूर्ण करना, स्वास्थ्य ,पोषण आहार , हाइजिन, इत्यादि आंतरिक सैद्धांतिक विषयों के साथ साथ वाह्य प्रशिक्षण में शारीरिक व्यायाम , फिटनेस ,योगा आयुध शस्त्र प्रशिक्षण ,खेल कूद मनोरंजन ,तनाव मुक्ति ध्यान , आदि का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा । उक्त प्रशिक्षण विभाग के बरिष्ट अधिकारियों तथा अन्य विषयों के विशेषज्ञों द्वारा आंतरिक कक्षाओं के माध्यम से दिया जायेगा ।
आज शुभारंभ उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वस्थ्य परीक्षण पुलिस लाइन मुरैना में जिला चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित करवाया गया जिसमे जिला अस्पताल मुरैना के चिकित्साधिकारी डॉ . राघवेंद्र यादव, डॉ. अनुराग तोमर तथा डॉ संजीव बांदिल द्वारा किया गया ।