सीएमओ के पद पर पदस्थ होने के बाबजूद जनपद अध्यक्ष बनी पत्नि के साथ किया जनता का अभिवादन
सबलगढ़ जनपद अध्यक्ष सुनीता रावत के पति सीएमओ सवालों के घेरे में, क्या डूडा और जिला दंडाधिकारी करेगें कार्यवाही??
सबलगढ़/मुरैना/भिण्ड/ बसैया मां न्यूज़@संवाददाता। हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए हैं वहीं जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष को निर्वाचन होने की कार्यवाही को अंजाम मिला है वहीं जनपद पंचायत सबलगढ़ से अध्यक्ष बनीं सुनीता रावत के पति भी चर्चा का विषय बने हुए हैं उन्होंने पत्नि को अध्यक्ष बनने ही नीयमों का ताक पर रख किया जनता का अभिवादन जो शासन के नियमों के विरूद्ध है।
आपको बता दें कि 27 जुलाई को अलग अलग जनपद में सम्पन्न हुए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सभी सदस्यों ने अपने-अपने प्रयास किये लेकिन सबलगढ़ जनपद पंचायत में अध्यक्ष के लिए श्रीमती सुनीता रावत को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। लेकिन उनके पति पूर्व में कैलारस व जौरा नगर पालिका परिषद में सीएमओ पदस्थ रहे हैं उनका यह क्षेत्र गृह निवास होने के कारण म.प्र. शासन नगरीय निकाय विभाग ने निर्वाचन आयोग के आधार पर जिले में पदस्थ सीएमओं को अन्य अन्य स्थानों पर पदस्थ किया था। लेकिन सत्ता का मोह सीएमओ रावत ने अपनी खुशी इस प्रकार जाहिर की कि वे शासन के नीयमों का भूल कर पत्नि के साथ जनता का अभिवादन करना ही भूल गये।
सबलगढ़ संवाददाता की माने तो अतर सिंह रावत इस समय भिण्ड जिले की नगर पालिका गोरमी एवं मेंहगांव में पदस्थ हैं लेकिन फिर भी अपनी पत्नि को अध्यक्ष बनते ही शासन के नीयमों को ताक पर रखकर स्वागत की बेला में राजनीतिक उद्देश्य से शामिल हुए और जनता का अभिवादन करने निकल पड़े। जबकि शासकीय सेवा में रहते हुए किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं हो सकते हैं। क्यों कि यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
नियम विरूद्ध हैं अभिवादन
कैलारस व जौरा में नगर पालिका परिषद के सीएमओ रहे व अभी हाल ही में भिण्ड जिले में अन्य नगर पालिका परिषदों में शासकीय पद मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ रहकर अतर सिंह रावत ने म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम-1966 और म.प्र. नगर पालिका कर्मचारी भर्ती एवं नियम- 1968 का उल्लंघन किया है, उक्त कार्य शासन के विरूद्ध होता पाया जाता है तो निलबंन की कार्यवाही की जाकर विभागीय जांच की जाना चाहिए।
इनका कहना है:
मेरे संज्ञान में ऐसा नहीं है लेकिन जो भी विभागीय कार्यवाही होती है वह करेंगे।
पराग जैन, पीओ डूडा, जिला भिण्ड