मुरैना को सुंदर-स्वच्छ नगर बनाने भाजपा को चुने: मीना
-महापौर प्रत्याशी ने नगर निगम के वार्ड 18, 19, 29 एवं 30 में किया जनसंपर्क
मुरैना, 3 जुलाई/शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। गांव और कस्बे के समान दिखने वाले मुरैना नगर को भाजपा की सरकार ने नगर निगम बनाकर विकास के रास्ते पर ला दिया है। आधुनिक और सुंदर शहर बनाने की पहली सीढ़ी के रूप में सीवर लाईन का काम पूरा हो चुका है। नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने चंबल वाटर प्रोजेक्ट स्वीकृत होकर टेण्डर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मुरैना नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए जनता आगामी 13 जुलाई को भाजपा को वोट देकर नगर को महानगर बनाने के रास्ते पर आगे बढ़ाएं।
विकास की यह बातें और वादे नगर निगम मुरैना के महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती मीना मुकेश जाटव ने मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए किए। रविवार को प्रत्याशी श्रीमती मीना जाटव ने नगर निगम के वार्ड 18, 19 एवं 29 और 30 में घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क और संवाद किया। उन्होंने मतदाताओं को भाजपा की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताते हुए नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनाने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित सिंह पटेल, दिनेश शर्मा पुर, दिलीप पिप्पल, मीना भदौरिया, गुड्डी राकेश खटीक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।