भाजपा माने विकास, कांग्रेस का मतलब विनाश: नरेन्द्र सिंह



-भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में केन्द्रीय कृषि मंत्री ने पोरसा, अंबाह में किए रोड-शो, जनसभा

मुरैना, 3 जुलाई/ शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। भाजपा माने विकास और कांग्रेस का मतलब विनाश है। 2003 से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय प्रदेश की जनता को बिजली के दर्शन नहीं होते थे। सड़कों में गड्ढे नहीं गड्ढों भरी सड़कों से होकर वाहनों को गुजरना पड़ता था। बीते 15 सालों में भाजपा के शासन में अंबाह,पोरसा के साथ पूरे मुरैना जिले का तेजी से विकास हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पेयजल व सड़कों की हालत सुधरी है। मुरैना-पोरसा मार्ग पर हाईवे का निर्माण हुआ है। यूपी को जोडऩे वाले उसैद घाट पुल का निर्माण तेजी से चल रहा है। 

यह बातें केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को अंबाह में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहीं। मंच पर ऊर्जा विकास निगम अध्यक्ष गिर्राज डण्डौतिया, अंबाह विधायक कमलेश जाटव, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर, गजेन्द्र सिंह तोमर, बच्चूलाल गुप्ता, वासुदेव सिंह तोमर, खुशीलाल श्रीवास, साधु राठौर, श्रीमती कंचन चौहान, अखिलेश शर्मा, कक्का तोमर, बृजमोहन तोमर, कृष्णकांत तोमर, जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह भदौरिया, युमो जिलाध्यक्ष सोनू परमार मौजूद थे। 

मंत्री श्री तोमर ने कहा कि भाजपा के शासन में ग्रामीण क्षेत्र का समग्र विकास हुआ है। यही वजह है कि शहरी परिवेश की अपेक्षा अब लोग गांवों में रहना ज्यादा पसंद कर रहे है। लोगों की यह सोच भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को प्रमाणित करने वाली है। अंबाह एवं पोरसा नगर के विकास के लिए श्री तोमर ने आमजन से नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड बनाए जाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि अगर नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड नहीं होगा तो प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा विकास के लिए भेजे जाने वाले पैसे को लेकर अमानत में खयानत हो सकती है। 

बॉक्स

-मुरैना के घर-घर में पहुंचीं सीवर लाईन, चंबल वाटर प्रोजेक्ट मंजूर

जनसभा में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार ने मुरैना को नगर निगम बनाया। जनता ने भाजपा का महापौर चुना, जिसका नतीजा मुरैना नगर में 150 करोड़ की लागत से सीवर लाईन का कार्य पूरा हो चुका है। मुरैना नगर में पेयजल की समस्या को खत्म करने के लिए 214 करोड़ के चंबल वाटर प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद टेण्डर भी हो चुके है। उन्होंने कहा कि अंबाह में जलभराव की समस्या को खत्म करना, पेयजल और घर-घर सीवर लाईन पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य है। उन्होंने अंबाह नगर की जनता से सर्वांगीण विकास के लिए नगर के सभी 18 वार्डों से भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर नपा में भाजपा का बोर्ड बनाने की अपील की। 

-बॉक्स

-केन्द्रीय मंत्री तोमर ने पोरसा-अंबाह में रोड शो कर मांगे वोट

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को नगर पालिका पोरसा में भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। यह रोड शो अंबाह रोड स्थित पेट्रोलपंप से शुरू हुआ। जिसके बाद बरगद चौराहा, सदर बाजार, सब्जी मण्डी रोड, अटेर रोड, भिण्ड रोड से होता हुआ बरगद चौराहे पर पहुंचकर संपन्न हुआ। रोड शो में साहब सिंह तोमर, रामरूप तोमर, महाराज सिंह तोमर, कमलेश सुमन, रामकुमार गुप्ता, रामवीर तोमर, रामसिंह तोमर, धीरज पचौरी, आशीष तोमर, शालीन तोमर शामिल थे। इसी प्रकार कस्बा अंबाह में मंत्री तोमर ने पोरसा तिराहे से मुरैना तिराहे तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान नगर में कई जगहों पर आमजन ने पुष्पवर्षा कर एवं पुष्पहार पहनाकर मंत्री तोमर का स्वागत, सम्मान भी किया। 


नीरज सिंह

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर