मुरैना, जौरा की कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना जारी
मुरैना 04 जुलाई 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत मुरैना, जौरा विकासखण्ड की पंचायतों के अन्तर्गत आने वाली द्वितीय चरण की मतगणना पूरी सुरक्षा के साथ प्रातः 7 बजे से जारी है। मुरैना विकासखण्ड की मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना, जौरा विकासखण्ड की मतगणना शासकीय महाविद्यालय जौरा में की जा रही है। मतगणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के मार्गदर्शन में की जा रही है। मुरैना के लिये नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, जौरा के लिये नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह को बनाया गया है। इस अवसर पर एसडीएम मुरैना श्री शिवलाल शाक्य, सीएसपी श्री अतुल सिंह मतगणना स्थलों पर बार-बार भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा ले रहें है। मतगणना में महत्वपूर्ण भूमिका मुरैना जनपद सीईओ श्री शेलेन्द्र कुमार यादव एवं जौरा में एसडीएम श्री विनोद सिंह, नायब तहसीलदार श्री कल्पना शर्मा एवं जनपद सीईओ श्री गिर्राज शर्मा द्वारा संभाली जा रही है।
(नगरीय निकाय निर्वाचन 2022):अम्बाह, पोरसा की नगरीय निकाय के मतदान के लिये मतदान दल होंगे आज रवाना
65999 मतदाता चुनेंगे पार्षदों को
मुरैना 04 जुलाई 2022/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत नगर पालिका परिषद अम्बाह और नगर पालिका परिषद पोरसा के लिये मतदान 6 जुलाई को प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक होगा। इसके लिये मतदान दल 5 जुलाई को ईव्हीएम एवं चुनाव सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन के निर्देशन में नगरीय निकाय के प्रथम चरण की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चुनाव में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जायेगा। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। प्रथम चरण के मतदान में 65 हजार 999 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें 34 हजार 658 पुरूष, 31 हजार 335 महिलायें एवं 6 अन्य मतदाता है। नगर पालिका अम्बाह में 18 और नगर पालिका पोरसा में 15 पार्षदों के लिये चुनाव होना है। जिसमें 89 मतदान केन्द्र बनाये गये है।
रिटर्निंग ऑफीसर अम्बाह श्री राजीव समाधिया ने बताया कि नगर पालिका परिषद अम्बाह के लिये 18 वार्ड पार्षदों के लिये 50 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिन पर 35 हजार 258 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें 18 हजार 421 पुरूष, 16 हजार 834 महिलायें एवं 3 अन्य मतदाता है। रिटर्निंग ऑफीसर पोरसा ने बताया कि नगर पालिका परिषद पोरसा के लिये 15 वार्ड के पार्षदों का चुनाव होना है। इसमे 39 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें 30 हजार 741 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 16 हजार 237 पुरूष, 14 हजार 501 महिला एवं 3 अन्य मतदाता शामिल है।
एसडीएम अम्बाह श्री राजीव समाधिया ने बताया कि अम्बाह के मतदान सामग्री पीजी कॉलेज अम्बाह और पोरसा के लिये मतदान सामग्री एवं ईव्हीएम शिवम् कॉलेज पोरसा से 5 जुलाई को प्रातः वितरण होगी। :
मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के जरिए पेड न्यूज पर 24 घण्टे नजर
केबल चैनलों व एफएम रेडियो की खबरों की की जा रही है निगरानी
मुरैना 04 जुलाई 2022/नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान जिले में केबल चैनलों एवं एफएम रेडियो से प्रसारित कार्यक्रमों पर 24 घण्टे नजर रखी जा रही है। इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत यहाँ नवीन कलेक्ट्रेट भवन के पिछले हिस्से में स्थित स्ट्राँग रूम कक्ष में मीडिया अनुवीक्षण कक्ष स्थापित किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पेड न्यूज पर नजर रखने के लिये जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) गठित की गई है। आयोग ने “पेड न्यूज’’ पर बारीकी से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। एमसीएमसी ही पेड न्यूज के संबंध में निर्णय लेगी। एमसीएमसी द्वारा ही मीडिया सैल (मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ) के जरिए 24 घण्टे इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रसारित होने वाली खबरों की गहन छान-बीन की जा रही है। पेड न्यूज साबित होने पर संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में पेड न्यूज प्रकाशन पर हुआ खर्च जोड़ा जायेगा। इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर चुनाव-प्रचार संबंधी कार्यक्रम व क्लिपिंग इत्यादि प्रसारित करने के लिये पूर्व अनुमति लेनी होगी। मूल स्क्रिप्ट सहित सम्पूर्ण चुनाव प्रचार सामग्री की बारीकी से जाँच करने के बाद ही इलेक्ट्रोनिक मीडिया से चुनावी प्रचार संबंधी कार्यक्रम व विज्ञापन पट्टियाँ प्रसारित करने की अनुमति दी जायेगी। इस जाँच में खास ओतौर पर यह देखा जायेगा कि इस प्रचार-प्रसार में राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्चा तो नहीं छुपाया जा रहा।:
नगरीय निकाय के उम्मीदवारों को देना होगा चुनाव खर्च का विवरण
मुरैना 04 जुलाई 2022/नगरीय निकाय के उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का विवरण निर्धारित प्रपत्र में देना होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम के महापौर तथा पार्षद पदों एवं नगर पंचायत के पार्षद पदों के लिए चुनाव खर्च की सीमा निर्धारित की गई है। उम्मीदवार को नया बैंक खाता खोलकर उसी के माध्यम से निर्वाचन संबंधी व्यय करना होगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि नगरीय निकाय के प्रत्येक उम्मीदवार को निर्वाचन व्यय की जानकारी संधारित करने के लिए छाया प्रेक्षण पंजी (शैडो आब्जर्वेशन रजिस्टर) संधारित करना होगा। महापौर पद के उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत चुनाव खर्च का विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रपत्र 36 में राज्य निर्वाचन आयुक्त को भेजा जाएगा। इसी तरह पार्षद पद के उम्मीदवारों के चुनाव खर्च का विवरण प्रपत्र 36 (क) में भेजा जाएगा। सभी उम्मीदवार प्रतिदिन के चुनाव खर्च का विवरण दर्ज करें तथा नियमित अंतराल से रिटर्निंग ऑफीसर को निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करें। चुनाव खर्च की नियमित निगरानी के लिए दल तैनात किया गया है, जिसके द्वारा चुनाव खर्च की निगरानी की जाएगी। सभी रिटर्निंग ऑफीसर नगरीय निकाय के उम्मीदवारों को इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराएं।
: मतदान के एक दिन पहले शाम से मतदान समाप्ति तक बाहरी व्यक्तियों का नगर में प्रवेश प्रतिबंधित
मुरैना 04 जुलाई 2022/जिले में नगरीय निकायों के चुनाव दो चरणों में सम्पन्न होंगे। जिले में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में मतदान के एक दिन पहले शाम से मतदान समाप्ति तक बाहर से आने वाले व्यक्तियों का नगरीय क्षेत्रों में प्रवेश प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए है। बीमार व्यक्ति, दूध या अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री लाने वाले व्यक्तियों को छूट रहेगी।
आरटीई के तहत प्रायवेट स्कूलों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन अब 5 जुलाई तक
मुरैना 04 जुलाई 2022/आरटीई के तहत सत्र 2022-23 में प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 5 जुलाई तक किए जा सकेंगे। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि पात्रतानुसार निजी विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी द्वारा 14 जुलाई को किया जायेगा। वर्तमान में स्थानीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया में शासकीय सेवकों की ड्यूटी और कई पालकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के बाद सत्यापन कार्य नहीं कराए जा सकने की स्थिति में छात्र हित को देखते हुए समय-सारणी में संशोधन किया गया है।
संशोधित समय-सारणी अनुसार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार 5 जुलाई तक किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद निकट के सत्यापन केंद्र में सत्यापनकर्ता अधिकारियों से 9 जुलाई तक सत्यापन कराए जा सकेंगे। रेंडम पद्धति से 14 जुलाई को ऑनलाइन लॉटरी द्वारा बच्चों को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। स्कूल आवंटन के बाद संबंधित बच्चा 23 जुलाई 2022 तक प्रवेश ले सकेगा।नगरीय निर्वाचन के तहत मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से शराब की दुकानें बंद होंगी
मुरैना 04 जुलाई 2022/नगरीय निकायों के निर्वाचन को शांतिपूर्ण तथा शालीन वातावरण में निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से शराब की दुकानें मतदान के समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व से बंद रखी जाएंगी तथा इस अवधि में शराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकायां के आम निर्वाचन दो चरणों में सम्पन्न होंगे। निर्वाचन के समय नगर में स्थित शराब की सभी दुकानें मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटे पूर्व से बंद रखी जाएंगी।