सुव्यवस्थित-सुंदर मुरैना बनाने भाजपा को जिताएं: मीना











-भाजपा की महापौर प्रत्याशी ने वार्ड 2 एवं 46 में किया जनसंपर्क

मुरैना, 5 जुलाई। नगर निगम मुरैना के महापौर पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार मीना मुकेश जाटव ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 2 बड़ोखर एवं वार्ड 46 न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाकों में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं से मुरैना नगर के सुव्यवस्थित विकास और सौंदर्यीकरण के लिए विकास की पर्याय भाजपा के पक्ष में आगामी 13 जुलाई को मतदान करने की अपील की। 

महापौर प्रत्याशी मीना जाटव ने वार्ड 2 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती शशि मेवाराम कुशवाह एवं वार्ड 46 में पार्षद प्रत्याशी बदन सिंह यादव के साथ मिलकर घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद किया। उन्होंने मतदाताओं को भाजपा की सरकार द्वारा नगर के विकास के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए भाजपा की नगर सरकार बनाने का आग्रह किया। इसी क्रम में मंगलवार की शाम को मीना जाटव ने वार्ड 33 में पार्षद प्रत्याशी भावना मण्डलेश्वर हर्षाना के साथ मिलकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ हमीर पटेल, दिनेश शर्मा, दिलीप पिप्पल, श्रीमती ममता तोमर, मीना गुर्जर, माधव प्रसाद सहित अन्य शामिल थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर