ईद को लेकर नगर परिषद बानमौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने चलाया सफाई अभियान

मुरैना/बानमोर। कल दिनांक 10 जून को पवित्र ईद तोहार को देखते हुए सीएमओ एसएस यादव ने नगर परिषद बामोर की ईदगाह एवं जामा मस्जिद जाकर साफ सफाई एवं वहां के नाबाजी धार्मिक बंधुओं से चर्चा की और उनकी आवश्यकता अनुसार नगर परिषद बामोर की तरफ से मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई कराने के कर्मचारियों को निर्देश दिए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर