संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कवि शैलेश लोढ़ा जी के शो 'वाह भाई वाह' में मुरैना की शिवांगी शर्मा प्रेरणा सुनायेंगीं गीत

चित्र
मुरैना। देश भर में मुरैना जिले की बानमोर तहसील का नाम रोशन करने वाली कवियत्री शिवांगी शर्मा प्रेरणा सुपुत्री श्री गिरीश शर्मा शेमारू टीवी पर चल रहे तारक मेहता फेम कवि शैलेष लोढ़ा जी के लोकप्रिय शो "वाह भाई वाह" में दिखाई देंगी। वह अपने गीतों के माध्यम से लोगों को आनंदित करेंगी। उन्होंने बताया कि अपने एपिसोड के साथ शीघ्र ही वह शेमारू टीवी एवं वूट ओटीटी प्लेटफार्म पर नजर आएगी। सुश्री शिवांगी का कहना है कि 'जब मैंने लिखना शुरू किया तब मार्ग में अवरोध बनकर कई लोग मेरे जीवन में आएँ पर मेरी इच्छा शक्ति को कोई डिगा नहीं पाया। मैं कई बार निराश तो हुई पर हार कभी नहीं मानी उसी का परिणाम है कि आज मेरे आत्मविश्वास ने मुझे इतने बड़े मंच पर लाकर खड़ा कर दिया जिन्होंने मेरे कार्य पर विश्वास दिखाया उनका धन्यवाद और जिन्होंने अविश्वास किया उनका भी। क्योंकि जब - जब लोगों ने कहा मैं क्या कर पाऊँगी जिंदगी में, तब-तब मुझे आगे बढ़ने के लिए बहुत आत्मबल मिला।' शिवांगी मूलतः जेल विभाग में कार्यरत है और इसी के साथ कविता लेखन, मंचों पर काव्य पाठ भी करती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बानमोर सहित मुरैना ...

केन्द्रीय मंत्री, खजुराहो के सांसद, स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी मंत्री आज ग्राम सुरजनपुर में 15 स्वास्थ्य सुविधाओं का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

जिले में 3 पीएससी, 1 उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित 15 स्वास्थ्य सुविधाओं का सुरजनपुर में भूमिपूजन एवं लोकार्पण      प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा के पिता की स्मृति में ग्राम सुरजनपुर में लगेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर    मुरैना 19 सितम्बर 2022/ केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, खजुराहो के सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी और प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह 20 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 9 बजे 15 स्वास्थ्य सुविधाओं का ग्राम सुरजन पुर में लोकार्पण एवं भूमिपजन करेंगे। बताया गया है कि प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा के पिता स्व. श्री अमर िंसंह फाउंडेशन द्वारा वृहद स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा। जिसमें मुरैना के अलावा इंदौर के चिकित्सक भी उपस्थित रहकर शिविर में सेवायें देंगे।          कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री एवं खजुराहो के सांसद के मार्गदर्श...