कवि शैलेश लोढ़ा जी के शो 'वाह भाई वाह' में मुरैना की शिवांगी शर्मा प्रेरणा सुनायेंगीं गीत

मुरैना। देश भर में मुरैना जिले की बानमोर तहसील का नाम रोशन करने वाली कवियत्री शिवांगी शर्मा प्रेरणा सुपुत्री श्री गिरीश शर्मा शेमारू टीवी पर चल रहे तारक मेहता फेम कवि शैलेष लोढ़ा जी के लोकप्रिय शो "वाह भाई वाह" में दिखाई देंगी। वह अपने गीतों के माध्यम से लोगों को आनंदित करेंगी। उन्होंने बताया कि अपने एपिसोड के साथ शीघ्र ही वह शेमारू टीवी एवं वूट ओटीटी प्लेटफार्म पर नजर आएगी। सुश्री शिवांगी का कहना है कि 'जब मैंने लिखना शुरू किया तब मार्ग में अवरोध बनकर कई लोग मेरे जीवन में आएँ पर मेरी इच्छा शक्ति को कोई डिगा नहीं पाया। मैं कई बार निराश तो हुई पर हार कभी नहीं मानी उसी का परिणाम है कि आज मेरे आत्मविश्वास ने मुझे इतने बड़े मंच पर लाकर खड़ा कर दिया जिन्होंने मेरे कार्य पर विश्वास दिखाया उनका धन्यवाद और जिन्होंने अविश्वास किया उनका भी। क्योंकि जब - जब लोगों ने कहा मैं क्या कर पाऊँगी जिंदगी में, तब-तब मुझे आगे बढ़ने के लिए बहुत आत्मबल मिला।'

शिवांगी मूलतः जेल विभाग में कार्यरत है और इसी के साथ कविता लेखन, मंचों पर काव्य पाठ भी करती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बानमोर सहित मुरैना जिले के लोगों ने उनका अभिनन्दन किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर