पुलिस थाना सिहोनियाँ द्वारा पकड़े गये चोरों से अप. कर. 168/22 में चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात जप्त कर मशरूका किया बरामद
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। दिनांक 04/10/2022 को एक टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना पर से इकाहरा होटल के पास रोड़ पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनकी तलाशी ली गयी जिनके पास से दीवाल में सेंध लगाकर चोरी करना बताया व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम कुँवरपाल पुत्र भोगीराम सखवार उम्र 25 साल नि. भोनपुरा भिण्ड का होना बताया तथा दूसरे मे अपना नाम लक्ष्मन पुत्र कालीचरण रजक उम्र 28 साल नि. भोनपुरा भिण्ड का होना बताया बाद बारी-बारी दोनों की जामा तलाशी ली गयी तो कुँवरपाल के हाथ में एक लोहे का सब्बल एंव लक्ष्मन के पेंट की जेव में से एक पेचकस व एक प्लास रखे मिला पुराबस व अन्य स्थानों पर हुयी चोरियों के संबंध में पूछताछ की तो दोनों संदिग्ध द्वारा दिनांक 03/08/22 की दरमियानी रात को पुराबस खुर्द के पास किशोरीपुरा में बने महेश बघेल के मकान में चोरी करना बताया तब उक्त अपराध सदर में आरोपीगण कुँबरपाल व भोगीराम के कब्जे 04 सोने की चूड़ी, 06 सोने की अंगूठी, 01 सोने का मंगलसूत्र, 01 सोने की चैन, 01 सोने की ब्रजबाला, 05 सोने की लोंग, 02 सोने की बाली 02 चाँदी की करधोनी, 02 चाँदी की पायल 01 चाँदी की पाजेव 20 चोड़ी चाँदी के बिछिया से सोने चाँदी के जेवरात को बरामद करवाया गया।
उक्त सराहनीय कार्य मे उप निरी रुबी तोमर थाना प्रभारी सिहोनियाँ, प्र.आर.नरहरि, आर.राहुल सिह सिकरवार, आर.शैलेन्द्र सिकरवार,आर.राम सिंह, आर.योगेश, आर.सुनील सिंह चौहान,आर.जितेन्द्र शर्मा,आर.राहुल, आर.रहमुद्दीन का सराहनीय योगदान रहा है।