सबलगढ़ पलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर धारा 302,34 ताहि के आरोपियान को किया गिरफ्तार



मुरैना/ सबलगढ़, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। अतिरिक्त पहिस अधीक्षक बहोदय ही आर शत मर्वरिया _ लटक माएसडीओपी महोदय सबलगढ़ के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04/0/22 को शाम करीव 05.00 वजे के समय रानी कुंआ रोड़ सबलगढ़ में मृतक रामकुमार पांडे उम्र 45 साल निवासी कैमारी हाल रानी कुंआ रोड़ सबलगढ़ द्वारा अपनी पत्नी एवं पुत्री को बिना बाताये घर से आने -जाने की मना करने की बात को लेकर अनवन होने के कारण पत्री व पुत्री ने मिलकर अपने पिता/पति की हथौड़ा ( घन ) का प्रहार सिर में चोटें पहुंचाकर निर्दयता पूर्वक हत्या की घटना को अंजाम दिया पुलिस द्वारा तत्पर्ता का परिचय देते हुए आरोपियान ( पत्नी / पुत्री ) को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । यदि पुलिस तत्पर्ता का परिचय न देती तो अवश्य ही आरोपियान फरार हो सकती थीं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के.के. सिंह, उनि .प्रताप सिंह किकपाजपतर व मल 2 जाएस कुमार /आरसाइज रल सिकिक आर, शिव शंकर रावत ,आर.रवि कुमार शमिल हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर