शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध पीओएस मशीन के माध्यम से पात्र हितग्राही 30 नवम्बर तक ई-केवायसी करायें
मुरैना 18 अक्टूबर 2022/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए एनएफएसए के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी एवं डाटाबेस में मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए 19 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2022 तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों के समस्त सदस्यों के ई-केवायसी एवं मोबाइल नम्बर की प्रविष्टि शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध पीओएस मशीन के माध्यम से उनके डाटाबेस में निःशुल्क कराई जा रही है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी श्री बीएस तोमर ने बताया कि मुरैना जिले के सभी पात्र परिवार 30 नवम्बर 2022 के पूर्व कम से कम एक सदस्य के सही मोबाइल नम्बर की प्रविष्टि एवं अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य की ई-केवायसी (अंगूठे की छाप से आधार सत्यापन) अपने निकट की उचित मूल्य दुकान पर जाकर पीओएस मशीन के माध्यम से करायें, ताकि सुलभता से योजना का लाभ मिल सके, जो उपभोक्ता अपना ई-केवायसी नहीं करायेंगे उनकी राशन सुविधा का लाभ हमेशा के लिए माह दिसम्बर 2022 में बंद कर दिया जायेगा। ऐसे हितग्राही जिनके आधार कार्ड नहीं बने हैं, वह नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर अपना आधार पंजीयन करवायें। जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये गये है कि 30 नवम्बर 2022 तक इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करें, कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में संबंधित दुकान संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। वृद्ध, शारीरिक रूप से असक्षम, दिव्यांग, महिलाओं एवं बच्चों की ई-केवायसी उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं द्वारा घर-घर जाकर की जाये। 18 अक्टूबर 2022 तक जिले में 2 लाख 58 हजार 288 परिवारों में से 1 लाख 32 हजार 927 परिवारों की 51 प्रतिशत मोबाईल सीडिंग एवं 11 लाख 87 हजार 543 हितग्राहियों के विरूद्ध 2 लाख 93 हजार 73 हितग्राहियों की 25 प्रतिशत ई-केवायसी का कार्य पूर्ण हुआ है। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि इस कार्य को समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित दुकान संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
जिला न्यायाधीश श्री अनुज त्यागी ने जौरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विद्युत विभाग के एई की बैठक ली
मुरैना 18 अक्टूबर 2022/उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार एक्शन प्लान के सफल आयोजन के लिये सोमवार को जिला न्यायाधीश एवं तहसील विधिक सेवा समिति जौरा के अध्यक्ष श्री अनुज त्यागी की अध्यक्षता में जौरा के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला न्यायाधीश श्री अनुज त्यागी ने राजस्व, वन, विद्युत, पुलिस विभाग के ऐसे छोटे, प्रकरण जिनका निराकरण राजीनामा के आधार पर किया जा सकता है, कि जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि अनुविभागीय अधिकारी एक टीम का गठन करें, ऐसे प्रकरणों को चिन्हित करें, जिनका निराकरण 29 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित कर किया जाएगा। बैठक में जौरा मुख्यालय के समस्त न्यायाधीश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एई विद्युत विभाग उपस्थित थे।
राज्य बाल संरक्षण आयोग भोपाल के सदस्यों ने मुरैना जिले का किया भ्रमण
मुरैना 18 अक्टूबर 2022/राज्य बाल संरक्षण आयोग भोपाल सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा ने सोमवार को मुरैना जिले का दौरा किया। जिसके तहत बाल कल्याण समिति की बैठक ली। विवेकानन्द बाल गृह एवं शकुंतला बालिका गृह बड़ोखर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बालिका गृह में डॉ. निवेदिता ने बालिकाओं से बात की। उन्होंने बालिकाओं की समस्याओं को सुना एवं गृहों की व्यवस्था संतुष्ट पाई गई। निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक राजावत, सदस्य, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक, संरक्षण अधिकारी, महिला बाल विकास उपस्थित थे।
हम सबने यह ठाना है, नशा मुक्त प्रदेश बनाना है - जिला खेल अधिकारी श्री दिनेश चंद्र बंसल
मुरैना 18 अक्टूबर 2022/समाज को नशा से बचाने का मुख्य उपाय यह है की उन्हें नशा से होने वाली बीमारियों के बारे मे अवगत कराया जायें, उन्हें बताया जाये कि नशा से सेहत पर बुरा असर पडता है, साथ ही पर्यावरण, आप से जुडे़ लोगो पर, तथा आपके आने वाली पीढ़ी पर भी इसका बुरा प्रभाव डालता हैं। अगर महिलायें नशा का सेवन करती हो, तो, उन्हे शिशु जन्म देने मे भी समस्या उत्पन्न हो सकती है। महिलाओं के द्वारा किया गया नशा, उन्हे बाझपन, बच्चे का समय से पहले जन्म, मृत शिशु का जन्म, गर्भस्राव जैसी कई गंभीर समस्यायें उत्पन्न कर सकती है। यह प्रेरणा जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बीडी शर्मा ने नगर विकास प्रस्फुटन समिति जौरा एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मानपुर पृथ्वी के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के तहत कही। नशामुक्ति अभियान के तहत चौपाल, शपथ ग्रहण एवं रैली का आयोजन गांधी आश्रम जौरा के ग्राउंड में किया गया।
कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी श्री दिनेश चंद्र बंसल ने कहा कि हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य युवाओं पर टिका होता है, अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। हमारे देश का युवा वर्ग को ज़िन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती है। युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते है। वे शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट का नशा करते है। उनकी पार्टी नशे के बगैर अधूरी है। आजकल के हमारे युवा को और कई व्यस्क लोग भी सिगरेट या शराब का सेवन करते हुए दिखाई देते हैं। उन्हें यह समझ नहीं आता की किसी भी प्रकार का नशा उनके लिए आगे चलकर हानिकारक और जानलेवा साबित हो सकता है।
समाजसेवी श्री रामनरेश डंडोतिया ने कहा कि देश में आज के समय बुजुर्ग से लेकर युवा हर कोई नशे के दलदल में फंसा हुआ है। नशा मनुष्य के लिए हानिकारक है, लेकिन फिर भी मनुष्य नशे के पीछे भागते रहते हैं। लोगों को ऐसा लगता है कि नशा करने से उनकी मानसिक चिंता दूर हो जाती है और मनुष्य चिंता मुक्त होकर समय व्यतीत कर सकता है। लेकिन यह नशे की बुरी लत व्यक्ति के परिवार को और व्यक्ति को खुद को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री दिनेश चंद्र बंसल, समाजसेवी श्री रामनरेश दंडोतिया, श्री एलएन त्यागी, श्री राजकुमार दुबे, श्रीराम त्यागी, श्री कपिल भारद्वाज, रवि शरण तिवारी, जगदीश प्रसाद गुप्ता, वनवारी लाल त्यागी, राजवीर राजपूत, हेमलता सोलंकी, सरोज राजपूत, सरिता उपाध्याय, सुजाता तोमर, महेंद्र कुमार साय, देवेंद्र कुमार शाक्य, प्रमोद कुमार वर्मा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मानपुर पृथ्वी के सचिव अल्केश राठौर, नगर विकास प्रस्फुटन समिति जौरा के अध्यक्ष श्री शिवकुमार शर्मा, सचिव रवि शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रशांत शर्मा, पूजा लोधी, आशीष पाराशर, राजकुमार रघुवंशी, केशव शर्मा, वीरभान सिंह जादौन, राजेंद्र शुक्ला, मोहन कुलश्रेष्ठ, कौशल त्रिपाठी, महेश प्रजापति, इमरान आदि समस्त युवा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर
मुरैना 18 अक्टूबर 2022/स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 तक बढ़ाई गई है। पूर्व में यह 16 अक्टूवर थी।
आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल ीजजचेरूध्ध्जतबण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। साथ ही 30 दिसंबर 2019 के विज्ञापन के आधार पर ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होने दस्तावेज अपलोड कर सत्यापन कराया था, किन्तु मेरिट कम होने से नियुक्ति नहीं हुई है, उन सभी अभ्यर्थियों को पुनः दस्तावेज अपलोड कराना अनिवार्य होगा।
सहायक लेखा अधिकारी रमेश यादव को मनरेगा का प्रभार सौंपते हुये जनपद पंचायत सबलगढ़ पदस्थ किया
मुरैना 18 अक्टूबर 2022/आयुक्त चंबल संभाग के कार्यालयीन आदेश क्रमांक 4073-4084 दिनांक 7 अक्टूबर 2021 में आंशिक संशोधन करते हुये पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश क्रमांक (विकास) 2022-1037-1038 दिनांक 26 नवम्बर 2020 यथावत रखते हुये श्री रमेश यादव सहायक लेखा अधिकारी को (मनरेगा का प्रभार सौंपते हुये) जनपद पंचायत सबलगढ़ में पदस्थ किया है। श्री मुन्नालाल यादव सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत सबलगढ़ को कैलारस में सहायक लेखा अधिकारी के पदीय कार्य करने के लिये आदेशित किया गया है। यह आदेश चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह द्वारा जारी किये गये है।