चेतना अभियान के अन्तर्गत महिला सरक्षा शाखा मरैना द्वारा वाहन मालिको / चातलकों को किया गया जागरूक





मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। आज दिनांक 02 अक्टबर 2022 को पुलिस अधीक्षक आशूतोष बागरी एवं अति पलिस अधीक्षक रायसिह नरवरिया के निर्देशन तथा महिला सरक्षा शाखा प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान मानवेन्द्र कुशवाह जी द्वारा पुलिस लाईन मरैना के कॉन्फ्रेस हॉल मे शासकीय एवं प्रायवेट स्कूल , कॉलेज एवं वाहन भालिकों / वाहन चालकों / ऑपरेटरो हेतु सेमीनार का आयोजन किया गया | जिसमे महिला परक्षा शाखा प्रभारी उप पलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान मानवेन्द्र कशवाह जी द्वारा चेतना अभियान के अन्तर्गत मानव दर्न्यापार के प्रकार एवं उनकी रोकथाम के संबंध मे बस / वाहन संचालको की भमिका को समझाया गया तथा वाहन संचालको द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रश्नोत्तर किये गये जिनकी समस्याओं का निराकरण किया गया तथा आग्टीओ प्रभारी श्रीमती अचेंना
परिहार ने उपस्थित होकर बस एवं अन्य वाहन संचालको को यातायात के नियमो के पालन करे साथ साथ महिला संबंधी दघटनाओ से बचाव हेतु सझाव दिये एवं सभी बसों में

प्रर्चिा लिकाओं का होना आवश्यक बताया बाद प्रहिला थाना प्रभारी निरी प्रोनिका प्रिश्रा
द्वारा वाहन संचालको को बताया गया कि आपके द्वारा छपाया गया कोई भी अपराध आपको

भी सह आरोपी तौर पर अपराधी की श्रेणी म॑ लाता हैं एवं महिला सरक्षा शाखा से उनि रजनी
परिहार द्वारा मानव द॒व्यांपार किसे कहते है , उसकी सीमाक्षेत्र असीम है के संबंध में बताया

नाकर वाहन संचालको को जागरूक किया एवं सेमीनार के अन्त मे सभी को सुनहरे पंख
प्रूवी दिखाई गईं | बाद उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा मरैना प्रभारी श्री मानवेन्द्मम नल न न को बा

ऑपरेटा / मंचालक उपमग्धथित हे| जिन्टोने कार्यक्रप्र परे रिप्पा लिया।
उक्त महिला सुरक्षा शाखा मरैना द्वारा चलाये जा रहे चेतना अभियान के दौरान

निरी. मोनिका मिश्रा, उनि रजनी परिहार प्र.आर. चालक मोहर सिह, आर. 29 सलमानवान उपस्थित रहे |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर