राठौर समाज के जिला कार्यालय का उद्घाटन बड़े धूमधाम से हुआ




मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। आज राठौर समाज के जिला कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ जिसमें नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 मे राठौर समाज जन कल्याणकारी समिति के कार्यालय का शुभारंभ फीता काटकर किया गया जिसमें जिले भर से समाज बंधु उपस्थित रहे और समाज हित में अपने विचार रखे कार्यक्रम के मुख्य अथिति बरिष्ठ समाज सेवी श्री रामहेत जी सबलगढ़ रहे और अध्यक्षता श्री महेश राठौर अम्बाह ने की कार्यक्रम मे मंच का संचालन राजेश राठौर खबररौली के द्वारा किया गया संबोधन के दौरान म्रत्यु भोज जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाने एवं विधवा पुनर्विवाह को बढ़ावा देने हेतु जाग्रति फ़ैलाने का कार्य समाज में हो इस पर लोगों ने अपने विचार रखे सामाजिक जनगणना का कार्य जो स्थगित है उसे पुन शुरू किया जाये ताकि जरूरत मंद परिवारों को चिन्हित कर परिवारों की समाजीक एवं सरकार के माध्यम से मदद की जा सके वही समाज सेवियो ने कहा की निश्चित ही कार्यालय के खुलने से समाज के लोगों एवं समाज के संगठन के बीच संबाद आसान हो जाएंगे जिससे समाज विकास की गति और तीव्र हो जायेगी इस अवसर पर जिले भर से आये राठौर परिवार के समाज सेवी दिलीप राठौर जी, बच्चू राठौर, रामसेवक राठौर, राजकिशोर राठौर, उमेश राठौर, महेश राठौर, महेंद्र राठौर, मुन्नालाल जी, रामधन जी, संजीव, रामदास जी सहित सेकड़ो समाज सेवी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर