पहाडगढ थाना पुलिस ने दबोचा तीन हजार रूपये के इनामी

 

मुरैना/पहाड़गढ। शैलेंद्र श्रीवास, एडीटर। पुलिस अधीक्षक मुरैना आसुतोष बागरी पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान तथा एसडीओपी महोदय श्री सजय सिद्ध कोच्छा के निर्देशन में गंभीर अपराधों के आरोपियो की धरपकड का अभियान चलाया जा रहा है दिमांक 07.08.22 को फरियादिया की रिपोर्ट पर से दो आरोपियो के विरुद्ध थाना पहाडगठ पर अपराध क्रमांक ॥2/22 धारा 376(2)(एस),३76डी,506 तादहि. का कायम कर विवेचना में लिया गया था घटना दिनाक से दोनो आरोपी फरार थे जिन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना द्वारा तीन - तीन हजार रूपये का इनाम घोषित किया था आज दिनांक 02.0.22 को मुखबिर की सूचना पर

से उन्ति.डीएस गोर व उनकी टीम द्वारा रौंक के पुल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर

जेआर, पर माननीय न्यायालय सवलगदट पेश किया गया। 

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी पहाडगठ उनि. डीएस गौर, सठने घमण्डी सिह,प्रआर.644 पुष्पेन्द्र, प्रआर.280 श्रीधर रावत, प्रआर.945 देवेन्द्र सिंह बघेल, आर.22 अजुन, आर.078 प्रदीप जाट, आर.962 सुमित भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर