सुमावली थाना पुलिस के द्वारा अवैध गिड्टी परिवहन करते एक डम्फर जप्त



मुरैना/ सुमावली, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। पुलिस अधीक्षक मुरैना  आशुतोष बागरी अति0 पुलिस अधीक्षक मुरैना रायसिह नरवरिया के निर्देशन में एसडीओपी महोदय बामौर श्रीमती दीपाली चन्न्दोरिया के मार्गदर्शन में अवैध परिवहन पर कार्यवाही करने के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 02.40.22 को रात्रि गश्त में चैकिंग के दौरान एक पीले रंग का डम्फरक्र. |॥२ 07 ।+8 4392 को रोककर चैक किया तो उसमें काली गिट्टी भरी होना पाई गईं मौके परडम्फर चालक द्वारा उक्त काली गिट्टी का कोई रोयल्टी /वैध कागजात पेश न करने पर उक्त डम्फर को मौके पर समक्ष गवाहन जप्त कर थाना सुमावली पर आरोपी चालक के विरुद्ध अप. क्र. 84/22 धारा 379,444 ताहि व म0प्र0 खनिज (अवैध खनन , परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2006 की धारा 48(), खान एंव खनिज (विनियमन एंव विकाश) अधिनियम 4957 की धारा 24(4),4(ए) का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमावली उनि. जयपाल सिह , सउनि अश्व कुमार , प्रआर. 720 रामसेवक , आर, 4409 सतेन्द्र , आर, 4026 हरेन्द्र सिह, प्रआर, चा. 623 रामजीलाल की अहम भूमिका रही |

सहयोगी जनता

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर