महापौर श्रीमती सोलंकी ने गणेशी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों को किया सम्मानित




ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 मैं शामिल हुई महापौर

मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। आज गणेशी इंटर नेशनल स्कूल मे मध्य प्रदेश ताइक्वांडा चैंपियंस शिप 2022 के आयोजित कार्यक्रम मे नगर पालिक निगम कि लोकप्रिय महापौर श्रीमती शारदा राजेंद्र प्रसाद सोलंकी जी मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित हुई लोकप्रिय महापौर जी का समस्त स्कूल स्टॉफ ने स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत बंधन किया इस अवसर पर महापौर जी ने विजय छात्र छात्राओं को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मनित किया एवं समस्त छात्र छात्राओं के उज्जबल भविष्य की कामना की इस प्यार स्नहे के लिया समस्त स्कूल के वरिष्ठ जनो का आभार व्यक्त किया है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर