पोरसा ग्राम पंचायत धर्म गढ़ में गांधी जयंती मनाई
मुरैना/पोरसा, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। : जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत धर्म घर में सरपंच श्रीमती किरण जी तोमर के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन जयंती की अवसर पर बोलते हुए कहा राष्ट्रपिता हमारे देश की धरोहर हैं हमें उन पर गर्व है बोलने से पहले उन्होंने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की उनके साथ ग्राम पंचायत के सचिव दामोदरदास शर्मा के द्वारा फूलों की माला चढ़ाकर उनका स्वागत किया गया ग्राम पंचायत धर्म लड़के गणमान्य नागरिक सर्व श्रीमान सिंह तोमर उदल सिंह तोमर कप्तान सिंह तोमर भी उपस्थित रहे साथी राम भरोसे शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमन लता तोमर ग्रामीण जनों उपस्थित रहे ग्राम सभा की बैठक में वार्षिक कार्य योजना के साथ-साथ शासन के पत्र क्रमांक के अनुसार ग्राम सभा की गई और कार्रवाई वाली बिंदुओं को वरिष्ठ कार्यालय के लिए प्रेषित कर दिया गया ग्राम सभा का मुख्य बिंदु नशा मुक्ति कार्यक्रम बालिका सुरक्षा कार्यक्रम किशोरी बालिका कार्यक्रम और कुपोषण से बचने की कारवाई पर समीक्षा की।