संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

थाना चिन्नोनी पुलिस द्वारा डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य, 5000 रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 315 बोर की अधिया व राउण्ड बरामद

चित्र
मुरैना/चिन्नौनी, "शैलेंद्र श्रीवास एडिटर"।   पुलिस अधीक्षक  आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया एव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस संजय कोच्छा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुरैना जिले के अंतर्गत चलाये जा रहे अवैध हथियारों के धरपकड अभियान के अंतर्गत दिनांक 28.11.22 को थाना प्रभारी चिन्नोनी उनि अविनाश सिंह राठौड़ को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बृजगढी नहर पुलिया के पास एक लड़का उम्र करीब 31-32 साल का बैठा है, जिसके पास अवैध हथियार है, जो कोई गंभीर बारदात करने की नियत से पुलिया पर बैठा है, उक्त व्यक्ति डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का सदस्य भी रहा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी चिन्नोनी उनि, अविनाश सिंह राठौड द्वारा मय फोर्स सउनि धीरज सिंह, प्र.आर. 343 राजेन्द्र सिंह, प्र. आर. 966 राजेश कुमार, आर. 320 अर्जुन गुर्जर, आर. 1238 गौरव जाट, आर. 316 सतेन्द्र गुर्जर तथा आर.(चा.) 411 विजेन्द्र सिंह के रवाना होकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी अधिया 315 बोर व एक जिन्दा राउण्ड को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना चिन्नोनी में अप.क्...

20 एवं 21 जनवरी को पड़ने वाली ’’शनिश्चरी अमावस्या पर शनि मंदिर पर होगा विशेष मेला

चित्र
मेले में लगभग 5 से 6 लाख श्रृद्धालुओं के पहुंचने की संभावना   विशेष 3 रेलगाड़ियों को चलाने एवं शनिश्चरा रेल्वे स्टेशन पर विशेष प्रबंधन करने के संबंध में कलेक्टर ने रेलवे मण्डल प्रबंधक को लिखा पत्र  मुरैना 29 नवम्बर 2022/ मुरैना जिले में होने वाले धार्मिक मेलो में प्रमुख रूप से तहसील बानमौर के एेंती ग्राम में शनिचरा रेल्वे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर स्थापित श्री शनि मंदिर में 20 एवं 21 जनवरी को पड़ने वाली ’’शनिश्चरी अमावस्या’’ पर विशेष मेला आयोजित होगा। इस मेले में लगभग 5 से 6 लाख श्रृद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेला के अवसर पर तीन विशेष रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाने तथा आवश्यक बोगियां बढ़ाने के लिये उत्तर मध्य रेल्वे रानी वीरंगना लक्ष्मी बाई के मण्डल प्रबंधक को पत्र लिखा है।            कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने रेल्वे मण्डल प्रबंधक को लिखे पत्र में कहा है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के चेप्टर 5 की धारा 35,36 एवं 37 के प्रावधानों के अन्तर्गत रेलवे विभाग को इस मेले के आयोजन के संबंध में स्टेशन मैनेजर शनिचरा एवं म...

यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये ‘‘यातायात पुलिस इंर्टनशिप’’ प्रोग्राम का एसपी ग्वालियर ने किया समापन

चित्र
ग्वालियर। 18.11.2022। ग्वालियर यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* के निर्देश पर दिनांक 14.11.2022 से 18.11.22 तक चलाये गये पांच दिवसीय ‘‘यातायात पुलिस इंर्टनशिप’’ प्रोग्राम का समापन आज पुलिस निंयत्रण कक्ष ग्वालियर सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के साथ *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-मध्य/यातायात श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे,* उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, थाना प्रभारी यातायात निरी0 श्री बैजनाथ प्रजापति, प्रभारी पूर्व क्षेत्र सूबेदार हिमांशू तिवारी, प्रभारी पश्चिम क्षेत्र सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, सूबेदार सोनम पाराशर, सूबेदार स्मृति दौहरे सहित इंर्टनशिप के लिये चयन किये गये प्रतिभागीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा इंर्टनशिप प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदाय कर यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये इस इंर्टनशिप प्रोग्राम के संबंध में उनका फीडबैक प्राप्त किया, साथ ही उनसे जाना कि पुलिस के साथ कार्य करने का उनका अनुभव किस प्रकार का रहा। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा...

समूह बैंक लिंकज के कार्यों को 30 नवंबर तक प्राथमिकता से पूर्ण करें - जिला पंचायत के सीईओ

चित्र
  मुरैना 18 नवम्बर 2022/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले ने कहा है कि आजीविका मिशन द्वारा, समूह गठन, ग्राम संघठन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण वितरण, समूह बैंक लिंकज के कार्यों को प्राथमिकता से कर 30 नवम्बर तक पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन शहद, कालीन, डेयरी, आलू, मिर्च आदि के लिए सबंधित ब्लॉक एफपीओ उत्पादक कम्पनी बनाये, जिसमें 1 हजार सदस्यों को जोड़ने के लिए रणनीति बनायें। मुरैना जिले में बेक यार्ड का कार्य समूह कर रहे है, वहीं उनको कड़कनाथ जैसी गतिविधियों में भी प्रोत्साहन देना चाहिये, इसके लिये आजीविका मिशन स्टॉफ को कार्य प्राथमिकता से करना चाहिये। वहीं जिले में एक लाख से अधिक की आय प्राप्त करने वाले सदस्यों को सतत आय सतत आय के लिये प्रेरित करें।    जिला पंचायत के सीईओ श्री गढ़पाले ने कहा कि ग्रामो को गरीबी मुक्त बनाने के लिये प्रति आठ दिवस में भृमण करना चाहिये। पहाड़गढ़ स्टॉफ को अगले 15 दिवस में ब्लॉक के कँहार संकुल में समूह गठन के लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि समस्त प्रमुख सूचकांक में समूह गठन, स्ट्रीट वेंडर, बैंक लिंकज ...

श्री अंकित अस्थाना ने कलेक्टर मुरैना का पदभार संभाला

चित्र
मुरैना 9 नवंबर 2022/ सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार श्री अंकित अस्थाना ने बुधवार को कलेक्टर मुरैना का पदभार संभाल लिया है। श्री अंकित अस्थाना (2014) बैच के आईएएस हैं। इसके पूर्व वे मंदसौर, शिवपुरी, बड़वानी जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवायें दे चुके हैं। चेटीखेड़ा सिंचाई परियोजना के लिए मुख्यमंत्री से मिले केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री तोमर परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के साथ श्री तोमर ने भोपाल में की चर्चा विजयपुर व सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 58 गांवों की 15,300 हेक्टे. भूमि में सिंचाई सुविधा होगी उपलब्ध क्षेत्र की पेयजल समस्या का निराकरण और भू-जल स्तर में भी होगा सुधार मुरैना 9 नवंबर 2022/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्योपुर जिले की बेटीखेड़ा वृहद सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र देकर भोपाल में उनसे चर्चा कीइस सिंचाई परियोजना से श्योपुर जिले के विजयपुर और मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करीब 58 गांवों की 15,300 हेक्टेय...