20 एवं 21 जनवरी को पड़ने वाली ’’शनिश्चरी अमावस्या पर शनि मंदिर पर होगा विशेष मेला
मेले में लगभग 5 से 6 लाख श्रृद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
विशेष 3 रेलगाड़ियों को चलाने एवं शनिश्चरा रेल्वे स्टेशन पर विशेष प्रबंधन करने के संबंध में कलेक्टर ने रेलवे मण्डल प्रबंधक को लिखा पत्र
मुरैना 29 नवम्बर 2022/मुरैना जिले में होने वाले धार्मिक मेलो में प्रमुख रूप से तहसील बानमौर के एेंती ग्राम में शनिचरा रेल्वे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर स्थापित श्री शनि मंदिर में 20 एवं 21 जनवरी को पड़ने वाली ’’शनिश्चरी अमावस्या’’ पर विशेष मेला आयोजित होगा। इस मेले में लगभग 5 से 6 लाख श्रृद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेला के अवसर पर तीन विशेष रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाने तथा आवश्यक बोगियां बढ़ाने के लिये उत्तर मध्य रेल्वे रानी वीरंगना लक्ष्मी बाई के मण्डल प्रबंधक को पत्र लिखा है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने रेल्वे मण्डल प्रबंधक को लिखे पत्र में कहा है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के चेप्टर 5 की धारा 35,36 एवं 37 के प्रावधानों के अन्तर्गत रेलवे विभाग को इस मेले के आयोजन के संबंध में स्टेशन मैनेजर शनिचरा एवं मुरैना को नोडल अधिकारी घोषित कर तथा आपदा प्रबंधन की पूरी कार्य योजना ’’प्लान’’ तैयार करने एवं तैयार किये गये प्लान की एक प्रति जिला कार्यालय को भिजवाने के लिये पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि रेलवे विभाग वर्ष 2023 में शनिश्चरी अमावस्या को आयोजित होने वाले मेला एवं अन्य मेले में श्रृद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये आवश्यक व्यवस्थायें कराई जाना है इसके लिये मेला से एक दिन पूर्व से ही इस स्टेशन के लिये अधिक ट्रेने चलाने तथा जो ट्रेन चलायें तथा जो ट्रेन चल रहीं है, उनके फेरे बढ़ाये जायें एवं ट्रेनों में डिब्बों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है, का पत्र लिखा है। रेलवे प्रबंधन, प्रावधानों अन्तर्गत आपदा प्रबंधन की कार्य योजना ’’प्लान’’ तैयार करें एवं आवश्यकतानुसार अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये एवं आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाये। शनिश्चरा, ग्वालियर एवं बिरलानगर रेलवे स्टेशन पर टिकिट के अधिक काउण्टर बनाये जायें, उनमें ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिये पर्याप्त छाया, पेयजल व्यवस्था, शौचालय प्रबंध एवं लाईट का प्रबंध किया जाना आवश्यकता होगा। समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी हिन्दी भाषा में बोर्ड लगाकर प्रदर्शित किया जाये, जिससे यात्रीगणों को को ट्रेनों के आवागमन की जानकारी ’’उद्घोषणा’’ से प्राप्त हो सके एवं अन्य जानकारियां भी मिल सके। एक्शन प्लान तैयार कर अपर जिला दण्डाधिकारी एवं कार्यपालन अधिकारी आपदा प्रबंधन अभिकरण जिला मुरैना को भिजवाई जाये।
उन्होंने कहा है कि इस धार्मिक मेले में रेलवे प्रबंधन शीघ्र समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
अंतर्राष्ट्रीय दत्तक ग्रहण का उत्सव मनाने के संबंध में
मुरैना 29 नवम्बर 2022/गोद लेने का मतलब एक कानूनी प्रक्रिया है, जो किसी को बच्चे का माता-पिता बनने की अनुमति देती है, भले ही माता-पिता और बच्चे का खून से कोई संबंध न हो। लेकिन हर तरह से गोद लेने वाले माता-पिता ही बच्चे के माता-पिता होते हैं। केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा दत्तक ग्रहण हेतु एक प्राधिकृत संस्था है। भावी दत्तक माता-पिता, जो एक बच्चे को गोद लेने का इरादा रखते हैं, को अनुसूची-5 में दिए गए आवेदन पत्र को भरकर और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करके बाल दत्तक ग्रहण संसाधन सूचना और मार्गदर्शन प्रणाली में ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। बच्चों के 2015 के दिशा-निर्देशों के अनुसार गोद लेने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए वैरीडस मान्यता प्राप्त एजेंसियों और अधिकारियों को भूमिकाएँ सौंपी गई हैं। गोद लेने योग्य बच्चों से संबंधित प्रक्रिया, दिशा- निर्देश, गोद लेने की प्रक्रिया, हर निवासी भारतीय एजेंसियों और प्राधिकरणों की पहचान, टोल फ्री हेल्प लाइन नं. 1800-11-1311 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।
बिजली संबंधी शिकायतों के लिए नई व्यवस्था - 1912 पर कर सकते है शिकायत
मुरैना 29 नवम्बर 2022/विद्युत वितरण केन्द्र में बिजली बिल संबंधी तथा अन्य शिकायतों के निराकरण में आ रही परेशानियों को देखते हुए कंपनी द्वारा उपभोक्ता की शिकायत के निवारण की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायतों का व्यवस्थित लेखा-जोखा, वास्तविक स्थिति एवं अधिक राशि के बिल सुधार में आने वाली अनावश्यक परेशानी से उपभोक्ताओं को बचाने की दृष्टि से कंपनी के केन्द्रीयकृत कॉल सेन्टर 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज कर, शिकायत नंबर अवश्य प्राप्त करें। कॉल सेन्टर 1912 पर शिकायत दर्ज करने में किसी प्रकार दिक्कत आती है, तो उनकी सुविधा के लिए प्रत्येक जोन, वितरण केन्द्र में पृथक-पृथक संपर्क आईडी बनाई गई हैं। जोन, वितरण केन्द्र में कार्यरत बिजली कार्मिक संपर्क आईडी का उपयोग कर आई-संपर्क पोर्टल पर लॉगइन कर उपभोक्ता की शिकायतों की प्रविष्टि करेंगे। जोन, वितरण केन्द्र के कार्यालय सहायक, सहायक प्रबंधक, प्रबंधक द्वारा बिल का सुधार अंकित किया जाएगा और संभागीय कार्यालय के उपमहाप्रबंधक (शहर, संचारण-संधारण) द्वारा जॉंच कर अनुशंसा के साथ महाप्रबंधक (शहर, संचारण-संधारण) को भेजा जाएगा। जॉच एवं अनुशंसा को देखते हुए महाप्रबंधक (शहर, संचारण-संधारण) द्वारा बिजली बिल के सुधार हेतु अनुमति दी जाएगी। शिकायत निवारण की पूरी प्रक्रिया के लिए प्रत्येक स्तर पर 07 दिवस की समय-सीमा निर्धारित है।
उपभोक्ताओं की संतुष्टि में वृद्धि होगी। जोन, वितरण केन्द्र में उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई न होना, अनावश्यक परेशान करने संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। उपभोक्ता शिकायतों का व्यवस्थित लेखाजोखा रखे जाने से अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध होगी। प्रक्रिया ऑनलाइन होने से निर्धारित समयसीमा के भीतर शिकायत हल होगी।
लोकसेवा गारंटी में राजस्व विभाग की एक और योजना शामिल
मुरैना 29 नवम्बर 2022/राजस्व विभाग की भूमि का नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र जारी करने संबंधी सेवा को लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल किया गया है। अब किसानों एवं आम जनता को एक दिन में भूमि का नो-डयूज प्रमाण-पत्र तहसीलदार द्वारा अनिवार्य रूप से जारी करना होगा। यदि तहसीलदार द्वारा नियत अवधि में भूमि का नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जाता है तो इसकी प्रथम अपील अनुविभागीय अधिकारी एवं द्वितीय अपील जिला कलेक्टर को करना होगी। इसके बाद उन्हें नो-ड्यूज प्रमाण प्राप्त हो सकेगा।
मतदाता सूची से नाम हटाने एवं मतदाता कार्ड में संशोधन 8 तक
मुरैना 29 नवम्बर 2022/भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के तहत 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर तक की अर्हता तिथि पूर्ण कर चुके 18 वर्ष के पात्र मतदाता का नाम आयोग के निर्देशानुसार 9 नवंबर 2022 से मतदाता सूची में जोड़ने हेतु निरंतर किया जा रहा है। साथ ही मृत, स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने एवं मतदाता कार्ड में संशोधन की कार्यवाही 8 दिसंबर 2022 तक निर्धारित की गई है।