समूह बैंक लिंकज के कार्यों को 30 नवंबर तक प्राथमिकता से पूर्ण करें - जिला पंचायत के सीईओ
मुरैना 18 नवम्बर 2022/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले ने कहा है कि आजीविका मिशन द्वारा, समूह गठन, ग्राम संघठन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण वितरण, समूह बैंक लिंकज के कार्यों को प्राथमिकता से कर 30 नवम्बर तक पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन शहद, कालीन, डेयरी, आलू, मिर्च आदि के लिए सबंधित ब्लॉक एफपीओ उत्पादक कम्पनी बनाये, जिसमें 1 हजार सदस्यों को जोड़ने के लिए रणनीति बनायें। मुरैना जिले में बेक यार्ड का कार्य समूह कर रहे है, वहीं उनको कड़कनाथ जैसी गतिविधियों में भी प्रोत्साहन देना चाहिये, इसके लिये आजीविका मिशन स्टॉफ को कार्य प्राथमिकता से करना चाहिये। वहीं जिले में एक लाख से अधिक की आय प्राप्त करने वाले सदस्यों को सतत आय सतत आय के लिये प्रेरित करें।
जिला पंचायत के सीईओ श्री गढ़पाले ने कहा कि ग्रामो को गरीबी मुक्त बनाने के लिये प्रति आठ दिवस में भृमण करना चाहिये। पहाड़गढ़ स्टॉफ को अगले 15 दिवस में ब्लॉक के कँहार संकुल में समूह गठन के लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि समस्त प्रमुख सूचकांक में समूह गठन, स्ट्रीट वेंडर, बैंक लिंकज की प्रगति प्रतिदिन मॉनिटरिंग होंगी, जिसके अनुसार प्रति सप्ताह प्रगति तय कर ही वेतन आहरण की अनुशंसा की जायेगी। मुरैना में समूह गठन की स्थिति को सेचरेशन करवायें व ग्राम संघठन के पंजीयन के लिये अगले आठ दिवस में समस्त 565 ग्राम संघठन पंजीयन के लिए सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर श्री शर्मा को भी चेतावनी दी है की विभाग आजीविका मिशन के कार्यों को प्रतिदिन प्राथमिकता से निष्पदित करें। अनावश्यक लापरवाही पर विभाग को लिखा जायेगा। इस प्रकार आजीविका मिशन की टीम को समय सीमा विशेषकर 30 नवंबर तक लक्ष्य मानकर कार्य करें।
बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर, जिला प्रबंधक श्री वीरेश भदौरिया, श्री धर्मेंद्र करोरिया, श्री उमेश रजौरिया, श्री विमल कुमार सिंह, विकासखण्ड प्रबंधक श्री द्वारिका प्रसाद धकड़, श्री सुरजीत सिंह, श्री दिवाकर शर्मा, श्री तपन मिश्रा, श्री अवनीश शर्मा, श्री किशोरी लाल सहित समस्त स्टॉफ मौजूद था।