थाना चिन्नोनी पुलिस द्वारा डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य, 5000 रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 315 बोर की अधिया व राउण्ड बरामद
मुरैना/चिन्नौनी, "शैलेंद्र श्रीवास एडिटर"। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया एव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस संजय कोच्छा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुरैना जिले के अंतर्गत चलाये जा रहे अवैध हथियारों के धरपकड अभियान के अंतर्गत दिनांक 28.11.22 को थाना प्रभारी चिन्नोनी उनि अविनाश सिंह राठौड़ को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बृजगढी नहर पुलिया के पास एक लड़का उम्र करीब 31-32 साल का बैठा है, जिसके पास अवैध हथियार है, जो कोई गंभीर बारदात करने की नियत से पुलिया पर बैठा है, उक्त व्यक्ति डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का सदस्य भी रहा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी चिन्नोनी उनि, अविनाश सिंह राठौड द्वारा मय फोर्स सउनि धीरज सिंह, प्र.आर. 343 राजेन्द्र सिंह, प्र. आर. 966 राजेश कुमार, आर. 320 अर्जुन गुर्जर, आर. 1238 गौरव जाट, आर. 316 सतेन्द्र गुर्जर तथा आर.(चा.) 411 विजेन्द्र सिंह के रवाना होकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी अधिया 315 बोर व एक जिन्दा राउण्ड को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना चिन्नोनी में अप.क्र. 224/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रूपये 5000 का इनाम घोषित किया गया है। उक्त आरोपी द्वारा दिनांक 22.09.22 को रात्रि में तिन्दोर बाले हनुमान जी के मंदिर के पास पहाड़गढ़ के जंगल में डकैत गुड्डा गुर्जर व अन्य साथियों से साथ मिल कर दविश हेतु गई पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला किया था जिस पर से थाना पहाड़गढ़ में अप.क्र. 140/22 धारा 307, 294, 147, 148, 149 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। इस के अतिरिक्त उक्त आरोपी थाना कैलारस के लूट मामले में फरार चलने से माननीय न्यायाल द्वारा आरोपी का स्थाई वारंट जारी किया गया है।
आपराधिक रिकार्ड: 01 थाना कैलारस अप.क्र. 181/16 धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, 02 कैलारस अप.क्र. 506/19 धारा 34 (2) आबकारी अधि., 03 कैलारस अप. क्र. 115/22 धारा 452, 294, 323, 336, 506, 34 भादवि, 04 पहाडगड अप क्र. 140/22 धारा 307, 147, 148, 149 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, 05 चिन्नोनी अप क्र. 224/22 धारा 25/27 आयुद्ध अधि उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना चिन्नोनी उनि अविनाश सिंह राठौड, सउनि धीरज सिंह, प्र. बार 343 राजेन्द्र सिंह, प्र. आर. 966 राजेश कुमार, प्र. आर. 276 ज्ञानप्रकाश शर्मा (एसडीओपी कार्यालय कैलारस), आर 1338 गौरव जाट, आर. 320 अर्जुन गुर्जर, आर. 316 सतेन्द्र गुर्जर, आर. चा. 411 विजेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।