श्री अंकित अस्थाना ने कलेक्टर मुरैना का पदभार संभाला



मुरैना 9 नवंबर 2022/ सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार श्री अंकित अस्थाना ने बुधवार को कलेक्टर मुरैना का पदभार संभाल लिया है। श्री अंकित अस्थाना (2014) बैच के आईएएस हैं। इसके पूर्व वे मंदसौर, शिवपुरी, बड़वानी जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवायें दे चुके हैं।

चेटीखेड़ा सिंचाई परियोजना के लिए मुख्यमंत्री से मिले केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री तोमर

परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के साथ श्री तोमर ने भोपाल में की चर्चा

विजयपुर व सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 58 गांवों की 15,300 हेक्टे. भूमि में सिंचाई सुविधा होगी उपलब्ध

क्षेत्र की पेयजल समस्या का निराकरण और भू-जल स्तर में भी होगा सुधार

मुरैना 9 नवंबर 2022/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्योपुर जिले की बेटीखेड़ा वृहद सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र देकर भोपाल में उनसे चर्चा कीइस सिंचाई परियोजना से श्योपुर जिले के विजयपुर और मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करीब 58 गांवों की 15,300 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं इस क्षेत्र की पेयजल समस्या का भी निराकरण होगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना की मंजूरी के लिए प्रयासरत केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने मुख्यमंत्री को बताया कि परियोजना का क्रियान्वयन होने पर क्षेत्र में सिंचाई एवं पेयजल की समस्या का निदान होने के साथ ही विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इस परियोजना के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से लगातार मांग की जा रही हैइससे क्षेत्र में भू-जल स्तर में भी सुधार होगा। चेटीखेड़ा (सूक्ष्म सिंचाई योजना परियोजना एक बृहद सिंचाई योजना है। यह श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम चेटीखेड़ी के समीप कुंवारी नदी पर प्रस्तावित है। परियोजना से विजयपुर विकासखंड के 38 ग्रामों में 1071 हेक्टेयर भूमि और मुरैना जिले के सबलगढ़ विकासखंड के 20 ग्रामों की 4590 सहित कुल 58 ग्रामों में 15300 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा परियोजना से पेयजल के लिए 5 मिली घन मीटर जलप्रदाय एवं 0.28 मिली घन मीटर पानी पर्यावरणीय उपयोग हेतु उपलब्ध होगा। योजना के मुख्य कार्यों में बांध का निर्माण कार्य, भू-अर्जन एवं पुनर्वास कार्य, पाइप लाइन वितरण प्रणाली का कार्य स्थापना आदि शामिल हैं। योजना की वर्तमान लागत 520.82 करोड़ रुपए हैइस परियोजना के दायरे में 69 हेक्टेयर वन क्षेत्र, 287.823 हेक्टेयर शासकीय भूमि, 8663.087 हेक्टेयर निजी भूमि सहित कुल 1219 हेक्टेयर भूमि आएगी। 

शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता- नवागत कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना

मुरैना 9 नवंबर 2022/ नवागत कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बुधवार को नवीन कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर पदभार संभाला। पदभार संभालने के उपरांत ही उन्होंनें कहा कि शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। जो लोग योजनाओं से वंचित हैं उन्हें जोड़कर लाभ दिलाना ही मेरा मकसद रहेगा। यह बात उन्होंने कलेक्टर कक्ष में संबोधित करते हुये अधिकारियों से कही। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गड़पाले, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगरनिगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, एसडीएम सबलगढ़, जौरा, श्री एलके पाण्डेय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, उपसंचालक कृषि श्री अनंत सडैया, जिला कोषालय अधिकारी, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, डीपीसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

क्षमता के अनुसार कृषक आयें, यही मेरी प्राथमिता- कलेक्टर 

कलेक्टर ने कृषि मेला की तैयारियों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लिया जायजा





मुरैना 9 नवंबर 2022/ भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा 11, 12 एवं 13 नवंबर को तीन दिवसीय कृषि मेला मुरैना में लगाया जा रहा है। मेले की प्रारंभिक तैयारियों का जायजा लेने के लिये नवागत कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, दोपहर 12 बजे पहुंचे। कृषि मेले के संबंध में संबंधित अधिकारियों ने अभी तक की गई तैयारियों के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया। इसके उपरांत कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे अधिकारी प्राथमिकता के साथ समय से पहले पूर्ण करायें। कार्य में लापरवाही मुझे बर्दाश्त नहीं होगी। कलेक्टर श्री अस्थाना ने कहा कि मेले में क्षमता के अनुसार कृषक आयें, यही मेरी प्राथमिता है। 

 कार्यक्रम स्थल पर भ्रमण के समय इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गड़पाले, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगरनिगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, एसडीएम सबलगढ़, जौरा, श्री एलके पाण्डेय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, उपसंचालक कृषि श्री अनंत सडैया, जिला कोषालय अधिकारी, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, डीपीसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि कृषि मेले में किसानों को लाने के लिये नोडल अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें इसके लिये बसों को रवाना करते समय कंट्रोल रूम पर सूचित करें और बस सुरक्षित स्थान पर पहुंचे उसके बाद भी कंट्रोल रूम को सूचित करें। इसके लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बना दिया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07532226985, 222557 रहेगा। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि कृषि मेले में किसानों के लिये पेयजल के पुख्ता इंतजाम हों। स्टेडियम को सुंदर बनाने के लिये स्थाई स्टेडियम की बैठक व्यवस्था पर पेंट या कनात लगाकर के भव्य रूप प्रदान किया जाये। कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिये कि सभास्थल पर फायर ब्रिगेड के अलावा स्थाई और अस्थाई टॉयलेट रखवायें जायें। कलेक्टर ने कहा कि कृषि मेले में कृषक जितने चिन्हित किये गये हैं वे सभी आयें जिन लोगों को प्रशिक्षण में बिठाना है उनको उन कक्षों में पहले से ही बिठाया जाये ऐसा न हो कि कार्यक्रम के उपरांत कृषक भोजन के लिये बाहर निकल जायें। कलेक्टर ने कहा कि कृषि मेले में तीनों दिन व्हीआईपी रहेंगे इसलिये आवश्यक व्यवस्थायें, लोकार्पण एवं भूमि पूजन की शिला पटिटकायें तैयार कर ली जायें।

कृषि मेले में 143 प्रदर्शनी की स्टॉल लगेंगी

 कलेक्टर ने कहा कि तीन दिवसीय कृषि मेले में लगभग 143 प्रदर्शनी की स्टॉल लगाई जायेंगी जिसमें 127 स्टॉल भारत सरकार एवं 16 स्टॉल प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों की लगाई जायेंगी। कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर ने मंच, पत्रकार बैठक व्यवस्था, डी, व्हीआईपी बैठक व्यवस्था, स्टेडियम में किसानों के प्रवेश द्वार एवं लंच के समय बाहर निकलने वाले निर्गम द्वार तथा स्टेडियम के पीछे मेला ग्राउंड में भोजन व्यवस्था, वितरण स्थल का मौका मुआयना किया। 

कलेक्टर ने पार्किंग स्थल का किया निरीक्षण 

 तीन दिवसीय कृषि मेेले के लिये जिला प्रशासन द्वारा पार्किंग स्थल, गल्ला मंडी मुरैना बनाया है। गल्ला मंडी मुरैना में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने पहुचंकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं भिंड और अंबाह की ओर से आने वाली बसों के रास्ते, श्योपुर व जौरा की ओर से आने वाले बसों के रास्ते तथा ग्वालियर व शिवपुरी से आने वाली बसों के रास्ते का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश नगर निगम को दिये कि साफ सफाई एवं वाहन पार्किंग स्थलों पर माइक एवं पेयजल के पुख्ता इंतजाम किये जायें। बस चालकों को कृषकों के आने में असुविधा नहीं होनी चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि प्रथम पांचों दिनों से 380, द्वितीय दिन 245 और तृतीय दिन 240 बसों के मुरैना में पहुंचने की संभावना है इसलिये पार्किंग स्थल पर किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको अधिकारी अपने संज्ञान में लें। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर