यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये ‘‘यातायात पुलिस इंर्टनशिप’’ प्रोग्राम का एसपी ग्वालियर ने किया समापन
ग्वालियर। 18.11.2022। ग्वालियर यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* के निर्देश पर दिनांक 14.11.2022 से 18.11.22 तक चलाये गये पांच दिवसीय ‘‘यातायात पुलिस इंर्टनशिप’’ प्रोग्राम का समापन आज पुलिस निंयत्रण कक्ष ग्वालियर सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के साथ *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-मध्य/यातायात श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे,* उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, थाना प्रभारी यातायात निरी0 श्री बैजनाथ प्रजापति, प्रभारी पूर्व क्षेत्र सूबेदार हिमांशू तिवारी, प्रभारी पश्चिम क्षेत्र सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, सूबेदार सोनम पाराशर, सूबेदार स्मृति दौहरे सहित इंर्टनशिप के लिये चयन किये गये प्रतिभागीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा इंर्टनशिप प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदाय कर यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये इस इंर्टनशिप प्रोग्राम के संबंध में उनका फीडबैक प्राप्त किया, साथ ही उनसे जाना कि पुलिस के साथ कार्य करने का उनका अनुभव किस प्रकार का रहा। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा इंर्टनशिप प्रोग्राम के सभी प्रतिभागियों से कहा गया कि वह सदैव वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें, तभी हम अपने शहर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकेगे।
ग्वालियर यातायात पुलिस द्वारा जिले की युवा पीढ़ी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पांच दिवसीय *‘‘यातायात पुलिस इंर्टनशिप’’* प्रोग्राम चलाया गया।इस प्रोग्राम के तहत चयनित प्रतिभागियों को इंर्टनशिप प्रोग्राम के प्रथम दिन पुलिस अधिकारियों द्वारा सेफ्टी जैकेट, केप आदि प्रदाय कर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से यातायात नियमों संपूर्ण जानकारी प्रदाय की गई। इंर्टनशिप के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों को यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था हेतु लगाया गया। इस दौरान उनको यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में की जाने वाली कार्यवाहियों की जानकारी प्रदाय की गई।इंर्टनशिप के तीसरे दिन सभी प्रतिभागियों को शहर के यातायात को व्यवस्थित करने हेतु शहर के व्यस्ततमचौराहो व मुख्य मार्गों पर ड्यिूटी हेुत लगाया गया। जहां उनको भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात को किस प्रकार व्यवस्थित किया जाये इस संबंध में जानकारी प्रदाय की गई साथ ही उनको स्पीड रडार व मोबाइल एप के जरिये की जाने वाली चालानी कार्यवाही से अवगत कराया गया।चौथे दिन सभी प्रतिभागियों को स्मार्ट सिटी कार्यालय का भ्रमण कराया इसके साथ उन्हे शहर के सिग्नलों पर आई.टी.एम.एस. सिस्टम के जरिये की जाने वाली चालानी कार्यवाहियों की जानकारी प्रदान की। यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को त्यौहार, धरना प्रदर्शन, आन्दोलन एवं व्ही.आई.पी भ्रमण के दौरान लगाई जाने वाली यातायात व्यवस्था से अवगत कराया गया साथ ही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये यातायात पुलिस द्वारा किस प्रकार ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये जाते है इसकी भी जानकारी प्रदान की गई। इंर्टनशिप के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को थाना पड़ाव भवन का भ्रमण कराया जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
*प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागीः-* अभि पटेरिया, हर्ष चौकसे, राहुल लालवानी, खुशी वेशान्दर, सुप्रिया श्रीवास्तव, नीरज, पियूष आर्या, धीर सिंह, सौरभ मिश्रा एवं अर्पूवा दर
*प्रशिक्षण देने वाले अधिकारीः-* निरी0 बी.एन.प्रजापति, निरी0 विवेक अष्ठाना, सूबे0 हिमांशू तिवारी, सूबे0 अभिषेक रघुवंशी, सूबे0 सोनम पाराशर एवं सूबे0 प्रबल यादव