संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि पर किया संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
मुरैना 20 दिसम्बर 2022/अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झुण्ड़पुरा द्वारा विकासखण्ड सबलगढ़ के सेक्टर क्रमांक 04 के अंतर्गत आने वाले ग्राम धोबीपुरा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।    संस्था के धर्मेन्द्र राठौर ने बिस्मिल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पंडित रामप्रसाद बिस्मिल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांतिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे। अंग्रेजों के शासन को उखाड़ फेंकने के लिए उन्होंने काकोरी काण्ड जैसी घटनाओं को अंजाम दिया और अंग्रेजों की आंख का कांटा बन गए। इस कारण 30 वर्ष की आयु में ही इस महान क्रांतिकारी को अंग्रेजों द्वारा फांसी दे दी गई। देश ऐसे क्रांतिकारी के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। मौके पर सर्वश्री विद्याराम सोलंकी, वासुदेव सोलंकी, रामअवतार सोलंकी, कैलाशी सोलंकी लोग मौजूद थे।  नवांकुर संस्था भूमिका महिला मंडल पोरसा द्वारा शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित   मुरैना 20 दिसम्बर 2022/जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिला समन्वयक श...

जौरा, कैलारस एवं सबलगढ़ में रेलवे अंडरपास की संख्या बढ़ाने पर चर्चा: चंबल कमिश्नर श्री सिंह

चित्र
    मुरैना 15 दिसम्बर 2022/संभागीय कमिश्नर श्री दीपक सिंह एवं रेलवे मंडल झांसी के संभागीय रेल प्रबंधक श्री आशुतोष ने ग्वालियर, श्योपुर, सबलगढ़ की छोटी लाइन के स्थान पर डाली जा रही ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के संबंध में बुधवार को संभाग आयुक्त कार्यालय में चर्चा की। इस दौरान रेलवे के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।            जहाँ पर ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का कार्य हो रहा है, वहाँ पर अंडरपास की संख्या कम प्रस्तावित थी। जिससे जौरा, कैलारस एवं सबलगढ़ के आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो सकती है। इस पर संभागीय कमिश्नर श्री दीपक सिंह एवं संभागीय रेल प्रबंधक के बीच चर्चा हुई। चर्चा के दौरान अधिकारियों द्वारा अंडरपास की संख्या बढ़ाए जाने पर विचार किया गया।   केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक मंडल की 32वीं बैठक किसानों के लिए बागवानी परियोजनाओं की स्वीकृति हुई सरल, 8 माह के बजाय मात्र 45 दिनों में मिलेगी मंजूरी एनएचबी के 2100 करोड़ रु. के नए स्वच्छ पौध कार्यक्रम से रोपण सामग्री की समस्या ह...

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर हुये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

चित्र
मुरैना 04 दिसम्बर 2022/ विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में दिव्यांगजनो के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर ने मोटराइज्ड टॉय स्कील रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेस में प्रथम स्थान पर रंजीत कड़ेरे, द्वितीय स्थान पर राजकुमार और तृतीय स्थान परसुराम सिंह ने स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें नृत्य में गौरव प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र वितरित किय।     मौके पर प्रदेश के अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके गोस्वामी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं दिव्यांग श्री लक्ष्मी नारायण हर्षाना, श्री अशोक शाक्य, नगर निगम से श्री रहीम चौ...