अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि पर किया संगोष्ठी का आयोजन
मुरैना 20 दिसम्बर 2022/अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झुण्ड़पुरा द्वारा विकासखण्ड सबलगढ़ के सेक्टर क्रमांक 04 के अंतर्गत आने वाले ग्राम धोबीपुरा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संस्था के धर्मेन्द्र राठौर ने बिस्मिल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पंडित रामप्रसाद बिस्मिल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांतिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे। अंग्रेजों के शासन को उखाड़ फेंकने के लिए उन्होंने काकोरी काण्ड जैसी घटनाओं को अंजाम दिया और अंग्रेजों की आंख का कांटा बन गए। इस कारण 30 वर्ष की आयु में ही इस महान क्रांतिकारी को अंग्रेजों द्वारा फांसी दे दी गई। देश ऐसे क्रांतिकारी के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। मौके पर सर्वश्री विद्याराम सोलंकी, वासुदेव सोलंकी, रामअवतार सोलंकी, कैलाशी सोलंकी लोग मौजूद थे।
नवांकुर संस्था भूमिका महिला मंडल पोरसा द्वारा शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित
मुरैना 20 दिसम्बर 2022/जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिला समन्वयक श्री सतीश सिंह तोमर एवं ब्लॉक समन्वयक श्री राधाशरण पुरोहित के आदेशानुसार नवांकुर संस्था भूमिका महिला मंडल पोरसा द्वारा शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रस्फुटन सेक्टर क्रमांक 2 के लाल पुरा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सबसे पहले बिस्मिल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा की गयी, फिर सभी को महिला मंडल से मिथिलश तोमर ने सभी को ऐसे महान व्यक्ति के बारे में बताया। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जन अभियान परिषद की मंशा के है कि हमारी ग्राम विकास समिति या गांव में ग्राम विकास पर कार्य करें। जमीनी स्तर पर कार्य कर सभी को अपना अधिकार मिला, भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने कदम बढ़ाएं एवं सरकारी योजना से वंचित हैं, उन्हें लाभ दिलवाये। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लालपुरा, स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक एवं संगोष्ठि की गयी। कार्यक्रम में श्री देवेन्द्र सिंह शकुन्तला, गीता, ममता, दीपा, प्रीति, किरण, अंगूरी बाई, राधा, सुनीता आदि महिलायें उपस्थित थीं।
पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस पर बैठकें एवं संगोष्ठी आयोजित
मुरैना 20 दिसम्बर 2022/जन अभियान परिषद के तत्वाधान में नवांकुर संस्था पूनम समाज सेवा समिति पोरसा ने अपने सेक्टर में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के साथ अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस पर बैठकें एवं संगोष्ठीयां आयोजित की। पूनम संस्था ने अमर शहीद बिस्मिल जी के शहादत दिवस पर ग्राम साठो, खेरली, रैपुरा की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की बैठक ली। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, धीर सिंह एवं शिवकुमार उपस्थित थे।
देवरी गौशाला के संबंध में बैठक आज
मुरैना 20 दिसम्बर 2022/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना की अध्यक्षता में देवरी गौशाला के संबंध में बैठक 21 दिसम्बर को सायं 4 बजे नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
जिला स्तर पर इच्छुक कृषक, उद्यमियों को हैण्ड-होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिये जिला रिसोर्स पर्सन चयन हेतु समिति गठित
मुरैना 20 दिसम्बर 2022/प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनान्तर्गत जिला स्तर पर इच्छुक कृषक, उद्यमियों को हैण्ड-होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिये जिला रिसोर्स पर्सन चयन कर कार्य पर रखने हेतु एमपी स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेव्हलपेंट कार्पारेशन भोपाल के आदेशानुसार भारत सरकार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के निर्देशानुसार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार प्राप्त आवेदनों के आवेदकों का साक्षात्कार लेकर चयन करने हेतु कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।
समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अध्यक्ष रहेंगे। सदस्य के रूप में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक, जिला लीड बैंक मैनेजर, जिला प्रबंधक नाबार्ड, जिला प्रबंधक एनआरएलएम और उद्यान विभाग के सहायक संचालक रहेगा।
परीक्षा पे चर्चा संवाद कार्यक्रम के लिए विद्यार्थी, शिक्षक एवं पालक करें आवेदन
मुरैना 20 दिसम्बर 2022/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों से संवाद के लिए चलाए जा रहे अद्वितीय संवाद कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम“ के छठे संस्करण 2023 का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें संवाद के लिए देशभर से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभागियों के चयन के लिए 25 नवंबर से 30 दिसम्बर 2022 तक विभिन्न विषयों पर ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से एक सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 09वीं से 12वीं के विद्यार्थी, शिक्षक एवं पालक आदि भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में 2050 विजेताओं को डायरेक्टर एनसीआरटी द्वारा एक उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ीजजचे//पददवअंजमपदकपंण्उलहवअण्पद/चचब.2023 लिंक के माध्यम से पंजीयन कराया जा सकता है।
23 दिसम्बर को शासकीय अधिकारी, कर्मचारी लेंगे सुशासन की शपथ
मुरैना 20 दिसम्बर 2022/पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
24 दिसम्बर को शासकीय अवकाश होने के कारण 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने एवं नागरिक के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई जाएगी।
25 दिसम्बर को आयुष मेगा शिविर एवं आरोग्य मेले का आयोजन
मुरैना 20 दिसम्बर 2022/राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय गतिविधि से सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर को जिला स्तर पर आयुष मेगा शिविर एवं आरोग्य मेले का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिला पंचायत के सीईओ, शिक्षा, जनअभियान, महिला बाल विकास और जनसम्पर्क विभाग को मेगा शिविर को सफल बनाने के लिये दायित्व सौंपे है।