विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर हुये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
मुरैना 04 दिसम्बर 2022/विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में दिव्यांगजनो के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर ने मोटराइज्ड टॉय स्कील रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेस में प्रथम स्थान पर रंजीत कड़ेरे, द्वितीय स्थान पर राजकुमार और तृतीय स्थान परसुराम सिंह ने स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें नृत्य में गौरव प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र वितरित किय।
मौके पर प्रदेश के अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके गोस्वामी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं दिव्यांग श्री लक्ष्मी नारायण हर्षाना, श्री अशोक शाक्य, नगर निगम से श्री रहीम चौहान, श्री दिनेश कंषाना, श्री हेमेंद्र सिंह यादव, हेमलता कन्नोजिया, सतीश रजक, गौरव शर्मा, धर्मेन्द्र रावत, हेमन्त कुशवाह और रूप सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र प्रभारी श्री मनीष शर्मा ने किया।
मैसर्स श्रीराम मेडिकल स्टोर जवाहर मार्ग कैलारस का लाइसेंस निरस्त
मुरैना 04 दिसम्बर 2022/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर विगत दिवस कैलारस के जवाहर मार्ग पर स्थित श्रीराम मेडीकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर श्री देशराज सिंह राजपूत ने किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को औषधि, प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 को एवं नियमावली 1945 के प्रावधानों के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
इस पर श्रीराम मेडिकल स्टोर के संचालक ने नोटिस का जबाव नहीं दिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रीराम मेडीकल स्टोर द्वारा एविल इंजेक्शन का नशे के रूप दुरुपयोग करने हेतु विक्रय जा रहा था, पूछताछ करने पर रिकार्ड की जानकारी प्रस्तुत नहीं कर पाये। इस संबंध में मैसर्स श्रीराम मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने निगम मेडीकल स्टोर का किया आकस्मिक निरीक्षण
मुरैना 04 दिसम्बर 2022/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर श्री देशराज सिंह राजपूत ने धौलपुर रोड़ अंबाह बायपास स्थित निगम मेडिकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के लिए कारण बताओ नोटिस किया है। साथ ही दवाओं के नमूने जांच हेतु लिये गये है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री पाठक ने किया बालिका छात्रावास मुरैना का औचक निरीक्षण
मुरैना 04 दिसम्बर 2022/जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक ने रविवार को बालिका छात्रावास मुरैना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्राओं से बातचीत की। बातचीत में छात्राओं ने बताया के हमें सुबह का खाना लेट मिलता है, जिससे स्कूल जाने में लेट हो जाते हैं और रसोईया भी वहां नहीं ठहरती।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक ने तत्काल वार्डन को निर्देश दिए कि छात्राओं को समय पर भोजन दिया जाये, नाश्ता एवं चाय भी समय अनुसार दी जाये। शिक्षाधिकारी ने तीनों रसोईया को रोस्टर अनुसार छात्राओं के साथ हॉस्टल में विश्राम हेतु ठहरने के निर्देश दिये।
स्पीड पोस्ट से मिलेगा वोटर आईडी कार्ड
मुरैना 04 दिसम्बर 2022/अब वोटर कार्ड के लिये आवेदन करने के बाद कलेक्ट्रेट और तहसील दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब घर बैठे स्पीड पोस्ट के जरिये कार्ड पहुंचाया जायेगा। पहले वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ की हुआ करती थी, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने डाक विभाग को यह जिम्मेदारी दी है।
भारत निर्वाचन आयोग इसका खर्च उठायेगा। सिर्फ अब ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन वोटर आईडी बनवाने के लिये आवेदन करना होगा। ईपिक नंबर जनरेट होने के बाद घर कार्ड पहुंचा दिया जायेगा, लेकिन फॉर्म में सारी डिटेल्स सही भरना होगा। वोटर जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फॉर्म में दर्ज करेंगे, उस पर स्पीड पोस्ट का मैसेज आयेगा। इससे कार्ड की ट्रेकिंग में आसानी होगी।
कैंसर जैसी बीमारी का पता लगते ही ईलाज लें - सिविल सर्जन
मुरैना 04 दिसम्बर 2022/जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद गुप्ता ने कहा है कि कैंसर जैसी बीमारी का पता लगते ही ईलाज लें। कैंसर मानव शरीर के कई अनगिनत कोशिकाओं से बना है, इन कोशिकाओं में निरंतर विभाजन होता रहता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।
सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि कभी-कभी जब शरीर के किसी विशेष अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण बिगड़ जाता है और कोशिकायें बेहिसाब तरीके से बढ़ने लगती है, उसे कैंसर कहते है। जब कोशिकाओं के जीन में परिवर्तन होने लगता है, तब कैंसर की शुरूआत होती है। यह स्वयं ही बदल सकते है या दूसरे कारण जैसे- गुटखा, तम्बाकू आदि नशीली चीजें खाने से अल्ट्रावॉलेट रेडिएयेशन आदि ज्यादातर देखा गया है कि कैंसर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम की कोशिकाओं को समाप्त कर देता है और कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी हो जाती है। कैंसर कई प्रकार का हो सकता है। जैसे बल्ड कैंसर, फैफड़ों का कैंसर, ब्रेन कैंसर, स्तन कैंसर, स्किन कैंसर आदि होने की संभावना होती है। इसलिये डॉक्टरों द्वारा अपना शारीरिक चैकअप कराते रहना चाहिये, जिससे कैंसर जैसी बीमारी का पता लगते ही ईलाज हो सके।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 6 को
मुरैना 04 दिसम्बर 2022/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित किए जाने वाला समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 6 दिसम्बर को सायं 5.30 बजे से आयोजित किया जायेगा।
समाधान ऑनलाइन के संबंध में लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया है कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में की जाएगी।