जौरा, कैलारस एवं सबलगढ़ में रेलवे अंडरपास की संख्या बढ़ाने पर चर्चा: चंबल कमिश्नर श्री सिंह

 






 

मुरैना 15 दिसम्बर 2022/संभागीय कमिश्नर श्री दीपक सिंह एवं रेलवे मंडल झांसी के संभागीय रेल प्रबंधक श्री आशुतोष ने ग्वालियर, श्योपुर, सबलगढ़ की छोटी लाइन के स्थान पर डाली जा रही ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के संबंध में बुधवार को संभाग आयुक्त कार्यालय में चर्चा की। इस दौरान रेलवे के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।          

 जहाँ पर ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का कार्य हो रहा है, वहाँ पर अंडरपास की संख्या कम प्रस्तावित थी। जिससे जौरा, कैलारस एवं सबलगढ़ के आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो सकती है। इस पर संभागीय कमिश्नर श्री दीपक सिंह एवं संभागीय रेल प्रबंधक के बीच चर्चा हुई। चर्चा के दौरान अधिकारियों द्वारा अंडरपास की संख्या बढ़ाए जाने पर विचार किया गया।  

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक मंडल की 32वीं बैठक

किसानों के लिए बागवानी परियोजनाओं की स्वीकृति हुई सरल, 8 माह के बजाय मात्र 45 दिनों में मिलेगी मंजूरी

एनएचबी के 2100 करोड़ रु. के नए स्वच्छ पौध कार्यक्रम से रोपण सामग्री की समस्या होगी हल

मुरैना 15 दिसम्बर 2022/राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के निदेशक मंडल की 32वीं बैठक आज कृषि भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा बोर्ड के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्णय लिया गया है कि किसानों के लिए बागवानी परियोजनाओं की स्वीकृति की प्रक्रिया सरल की जाएगी। इसके तहत स्वीकृति की प्रक्रिया दो चरण के बजाय अब एक ही बार में संपन्न हो जाएगी और यह पूरी तरह से डिजिटली होगी, साथ ही कम से कम दस्तावेजों की जरूरत रहेगी, जिससे किसानों को परेशानी नहीं आएगी। महत्वपूर्ण यह भी है कि अभी तक जो अनेक परियोजनाएं लगभग 6 से 8 महीने की समयावधि में स्वीकृत हो पाती थी, वे अब मात्र 45 दिनों में मंजूर कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया पर अनुवर्ती कार्यवाही के रूप में, योजना डिजाइन आवेदन फाइलिंग प्रणाली, प्रलेखन (डॉक्यूमेंटेशन) तथा मंजूरी प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाया गया है। नया सरल डिजाइन एक जनवरी 2023 से लागू होगा। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने उम्मीद जताई है कि यह प्रक्रिया कृषक समुदाय के लाभ के लिए व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने हेतु प्रणाली को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाएगी तथा एनएचबी वित्त पोषण के लिए अधिक से अधिक उच्च तकनीक वाणिज्यिक परियोजनाएं सृजित करेगा। नए डिजाइन में एनएचबी ने अपनी क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजनाओं के साथ कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना के अभिसरण (कन्वर्जेन्स) को बढ़ावा देने के लिए भी पहल की है। 

  बैठक में एनएचबी की एक नई पहल स्वच्छ पौध कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई, जिसके तहत एशियन विकास बैंक (एडीबी) की सहायता से 2100 करोड़ रुपए के खर्च से किसानों के लिए पौधारोपण सामग्री की उपलब्धता की समस्या हल की जाएगी। इससे, विशेषकर व्यवसायिक रूप से महत्वपूर्ण अनेक फलों के लिए रोपण सामग्री की दिक्कत का अधिकांशतः समाधान हो जाएगा। यह कार्यक्रम देश में बागवानी फसलों के लिए बहुत ही जरूरी गुणवत्तायुक्त रोपण सामग्री पर ध्यान देने में एक बड़ा योगदान प्रदान करने का काम करेगा। एनएचबी के तहत जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक नया वर्टिकल सृजित किया गया है, जिससे जैविक क्षेत्र के सभी पहलुओं जैसे योजनाओं का पर्यवेक्षण-निगरानी, क्षेत्र विस्तार उत्पादन मूल्य श्रंखला विकास के लिए बाजार को बढ़ावा देना व बुनियादी ढांचा तैयार करना आदि पर काम किया जाएगा। इस बैठक में बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे क्लस्टर विकास कार्यक्रम की प्रगति पर भी चर्चा हुई, जिस पर यह फैसला लिया गया है कि आवेदनों पर शीघ्रातिशीघ्र अनुमोदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बैठक में निदेशक मंडल की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुमोदन किया गया। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी व सुश्री शोभा करंदलाजे, सचिव श्री मनोज अहूजा, अपर सचिव श्री अभिलक्ष लिखी, संयुक्त सचिव श्री प्रियरंजन, शासकीय अशासकीय सदस्यगणों ने सुझाव पेश किए।

पंचायतों के आम, उप निर्वाचन उत्तरार्ध का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित, 5 जनवरी को होगा मतदान

मुरैना 15 दिसम्बर 2022/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम, उप निर्वाचन वर्ष 2022 उत्तरार्ध के लिये निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिये हैं। मतदान 5 जनवरी 2023 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतदान मत पत्र एवं मत पेटी के द्वारा तथा सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम से होंगे।   

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसम्बर, 2022 से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 दिसम्बर है। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। मतदान 5 जनवरी को होगा। पंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान-केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की मतगणना 9 जनवरी 2023 को सुबह 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से होगी। सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम 9 जनवरी को और जिला पंचायत सदस्य के परिणाम 10 जनवरी, 2023 को घोषित होंगे।

पंच के 61 हजार 936 पद के लिये उप निर्वाचन और 1364 पद के लिये आम निर्वाचन होगा। सरपंच के 122 पद के लिये उप निर्वाचन एवं 78 पद के लिये आम निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत सदस्य के 9 पद के लिये उप निर्वाचन होगा। संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।

मुरैना जिले की तीन पंचायतों में सरपंच पद के लिये होगा चुनाव 

3813 स्थानों पर होगा पंच पद का चुनाव 

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिये अधिसूचना जारी 

मुरैना 15 दिसम्बर 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में मुरैना जिले के पहाडगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत चिन्नोन-चंबल, अगरौता तथा कैलारस विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कैलारस ग्रामीण में मतदान होना है। इसकी अधिसूचना 15 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे की जा चुकी है। मतदान 5 जनवरी 2023 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतदान मत पत्र एवं मत पेटी के द्वारा तथा सरपंच पद के लिये मतदान ईव्हीएम से होंगे।    

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 दिसम्बर है। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। आवश्यक हुआ तो मतदान 5 जनवरी प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। 

जिले के सातों विकासखण्डों में 3 हजार 813 स्थानों पर पंच पद का चुनाव होना है। जिसमें मुरैना विकासखण्ड में 1016, अम्बाह में 444, पोरसा में 459, जौरा में 523, पहाडगढ़ में 424, सबलगढ़ में 456, कैलारस में 991 स्थानों पर पंच पदों के लिये नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला समस्त क्लस्टर स्तर पर प्रारंभ हो चुका है। 

राज्य परियोजना प्रबंधक श्री देवेंद्र सिंह भदौरिया ने जिला, ब्लॉक एवं विकासखण्ड स्टॉफ की समीक्षा की 

मुरैना 15 दिसम्बर 2022/राज्य परियोजना प्रबंधक श्री देवेंद्र सिंह भदौरिया ने जिला, ब्लॉक एवं विकासखण्ड स्टॉफ की समीक्षा की। साथ ही डीपी इन्हेसमेंट की महत्ववपूर्ण विषय पर मार्गदर्शन दिया। समीक्षा में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के आरएम, एलडीएम, जिला परियोजना प्रबंधक के साथ एमपीजीबी के सभी शाखा प्रबंधक तथा एनआरएलएम के ब्लॉक की समस्त टीम उपस्थित थीं। बैठक में आरएम ने बैंक शाखा में पेंडिंग सीसीएल प्रकरण, बचत खाते के लिये, इन्हेन्स मेन्ट वाले समुह को डीपी के अनुसार ऋण वितरण करने के निर्देश दिये। साथ ही बैंक शाखाओं को वीओ बैठक में बचत खाते खोलने के लिए समझाईस दी। सीसीएल के लिए केवल मदर बुक एंव आंतरिक लेन-देन को आधार मानकर कार्य करने के निर्देश दिये। 

माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले सदस्यों ने कलेक्टर से मिलकर 

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण सुधार के कार्यक्रम करने का किया आग्रह  

मुरैना 15 दिसम्बर 2022/अजमेर माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने और 11 देशों में 4 लाख 25 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले सामाजिक युवा जाग्रति अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्वेद एडवेन्चर्स स्पोर्ट्स लॉगेस्ट वर्ल्ड ऑन फूट सेवा संस्थान के दल ने गुरूवार को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना से मुलाकात की। दल पर्यावरण, सड़क सुरक्षा व सामाजिक सुधार के संदेश लेकर निकला है।   

कलेक्टर ने दल के साहस और कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की प्रशंसा की। उन्होंने दल के सदस्यों से पर्यावरण सुरक्षा के लिए विभिन्न राज्यों एवं देशों में जारी कार्यक्रमों की जानकारी ली। पर्वतारोही दल के लीडर श्री अवध बिहारी लाल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से हरिद्वार होते हुए अजमेर पहुंचे हैं। 30 जुलाई 1980 में लखीमपुर में आई बाढ़ में उनका पूर परिवार खत्म हो गया था। तभी से पर्यावरण संरक्षण को जीवन को लक्ष्य बना लिया। लखनऊ के श्री जितेन्द्र प्रताप ने बताया कि भारत सहित अन्य 11 देशों की पैदल यात्रा कर 14 करोड़ 50 लाख पौधे लगा गए हैं। दल में श्री महेन्द्र प्रताप, श्री गोविंद नंद और श्री विजय शंकर सहित 20 सदस्य हैं। सदस्यों ने देहदान संकल्प लिया है। वे पर्यावरण सरंक्षण बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संदेश भी प्रदेश के अंतिम छोत तक देते जा रहे है।

6 अमानक बीज के क्रय, विक्रय, भण्डारण तथा स्थानांतरण पर लगा प्रतिबंध

मुरैना 15 दिसम्बर 2022/छः अमानक पाये गये बीजों के क्रय विक्रय, भण्डारण एवं अन्य स्थान पर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री अनंत बिहारी सडै़या ने लगाया है।                   

श्री सडै़या ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी एनआरएल सीड्स प्रायवेट लिमिटेड सिकन्दरावाद (तेलंगाना) का बीज जगदम्वे बीज भण्डार पोरसा द्वारा विक्रय किया जा रहा था, इसकी गुणवत्ता का नमूना लिया गया, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। इस संबंध में श्री सडै़या ने इस बीज के लॉट क्रमांक 43392 एवं लेव टेस्ट नंबर 859 को जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।    

इसी तरह निर्माता महिन्द्रा एग्री सोल्यूशन लिमिटेड मुम्बई का बीज श्री रंगेश्वर कृषि सेवा केन्द्र पोरसा द्वारा विक्रय किया जा रहा था, इसकी गुणवत्ता का नमूना लिया गया, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। इस संबंध में श्री सडै़या ने इस बीज के लॉट क्रमांक 91आर1आर33 एवं लेव टेस्ट नंबर 830 को जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।   

श्री सडै़या ने बताया कि सोनी बीज भण्डार जग्गा रोड़ अम्बाह, रबी बीज भण्डार जग्गा रोड़ अम्बाह, मुस्कान बीज भण्डार जग्गा रोड़ अम्बाह, ऋषिश्वर कृषि सेवा केन्द्र जग्गा रोड़ अम्बाह से नमूना लिया गया, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। इस संबंध में श्री सडै़या ने इन बीजों के लॉट क्रमांक एवं लेव टेस्ट नंबर को जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।   


तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन विषय पर प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र मुरैना में सम्पन्न 

मुरैना 15 दिसम्बर 2022/जिला पंचायत मुरैना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले के निर्देशन में जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर की देखरेख में एवं जिला प्रबंधक कृषि श्री वीरेश भदोरिया के सहयोग से 12 से 14 दिसम्बर 2022 तक मधुमक्खी पालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र मुरैना में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखण्ड जौरा से स्व-सहायता समूह की 34 दीदियों ने ग्राम  नरहेला, साकरा, अलापुर, बुरावली, अकबरपुर मानपुर बल्ला से समूह की दीदियां प्रशिक्षण में उपस्थित थीं।  

  कृषि विज्ञान केंद्र मुरैना में पदस्थ वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री अशोक यादव ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में उन्होंने मधुमक्खी पालन के जीवन चक्र एवं उनको किस सीजन में किस फसल पर अधिक उत्पादन हेतु पालन किया जा सकता है, इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। मधुमक्खी पालन में मधुमक्खियों के बॉक्स को किस प्रकार व्यवस्थित तरीके  से रखना चाहिए और उनकी देखरेख करते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए,  अगर मधुमक्खी पालन के बॉक्स को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना है तो कैसे, क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। सावधानीपूर्वक कार्य न करने पर मधुमक्खियों द्वारा शहद का उत्पादन कम हो जाता है। प्रशिक्षण में सभी दीदियों को कृषि विज्ञान केंद्र मुरैना में पालने वाली मधुमक्खी पालन की कॉलोनी का भ्रमण कराया गया।

स्वच्छ मातृ भूमि अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश

मुरैना 15 दिसम्बर 2022/स्वच्छ भारत मिशन फैज-2 का प्रमुख उद्देश्य वर्ष 2025 तक ग्रामों में अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों को बढ़ावा देकर पर्यावरणीय स्वच्छता को टिकाऊ बनाने में योगदान देना है जिससे ग्रामीण आबादी का जीवन स्तर बेहतर हो सके। यह अभियान अपशिष्ट प्रबंधन का स्वच्छ मातृ भूमि अभियान कहलाएगा।अभियान के तहत ठोस तरल और अपशिष्ट प्रबंधन की प्रणालियां भिन्न-भिन्न है इसके लिए व्यवस्थित क्रियान्वित कराने के लिए पृथक-पृथक मानक क्रियान्वयन निर्देश और मार्गदर्शिका का होना आवश्यक है। 

यह मानक क्रियान्वयन निर्देश ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित है। ग्राम पंचायतों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने एवं इसके तहत 2 हजार या इससे अधिक आबादी वाले ग्राम, पर्यटक तीर्थ, औद्योगिक केन्द्रों वाले ग्राम, राष्ट्रीय, राजमार्ग पर स्थित ग्राम तथा रूर्बन मिशन के ग्राम को प्राथमिकता के आधार पर दो वर्षों में तथा इसके बाद शेष अन्य ग्राम पंचायतों को चरणबद्ध तरीके से कवर किए जाएगें। ग्राम में जनित जैविक अपशिष्ट के प्रबंधन के गतिविधियां ग्राम और घरेलू स्तर पर होगी और प्लस्टिक सही-सही प्रकार के आजैविक ठोस का प्रबंधन ब्लाक स्तर पर किया जाएगा। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर