संदेश

2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मतदान दल का निगम आयुक्त ने फुल माला पहनाकर किया स्वागत

चित्र
                          मुरैना। विधानसभा निर्वाचन 2023 का निर्वाचन संपन्न कराने आए मतदान दल का स्वागत नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा मतदान क्रमांक 83 एवं 84 नगर निगम कार्यालय पर सभी मतदान दल के कर्मचारियों का स्वागत फूल माला पहनकर निगम  आयुक्त द्वारा   स्वागत किया गया  मतदान दल के सभी कर्मचारियों  द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा पहला अवसर है जब किसी अधिकारी ने  हमें मतदान के दौरान फूलमाला पहनकर इतना सम्मान दिया है ।

आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाता को मिलेगी विशेष सुविधाएं

चित्र
गरीय क्षेत्र में एक दर्जन आदर्श मतदान केंद्र किए स्थापित  मुरैना । विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में  एक दर्जन से अधिक आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत नगरी क्षेत्र में कुल 13 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए इन आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर बच्चों के लिए खिलौने घर मतदाताओं के लिए वेटिंग हॉल  भी तैयार किया गया है आदर्श मतदान केंद्र के प्रभारी रहीम चौहान ने  बताया कि आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि उन्हें मतदान करने में कोई असुविधा ना हो।

भगवान महावीर के पथ पर चलकर ही विश्व शांति जन कल्याण संभव: जैन संत विणुन सागर

चित्र
अम्बाह/मुरैना/ शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर। विश्व वंदनीय तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक दिवस पर परेड चौराहा स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन संत विगुण सागर जी महाराज एवं शुचि दीदी के सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी की विशेष पूजा अर्चना एवं अभिषेक कर विधान का आयोजन किया गया इस विधान में विश्व शांति जन कल्याण की कामना के लिए भगवान को अर्घ्य समर्पित किए गए आयोजन में बोलते हुए जैन संत विणुन सागर जी महाराज ने कहा कि जियो और जीने का संदेश लेकर भगवान महावीर इस दुनिया में आये जिन्होंने विश्व में शांति और सौहार्द का संदेश दिया। आने वाले समय में इस पृथ्वी पर जीवन तभी सुरक्षित होगा जब हम भगवान महावीर के संदेशों को मानेगे और उन पर चलने का प्रण लेंगे उन्होंने बताया कि आने वाला नया वर्ष भगवान महावीर के 2550 वांनिर्वाण महोत्सव के रूप मनाया जाएगा। इस अवसर पर शुचि दीदी ने कहा की भारत शांति चाहने वाला देश है हम सब भगवान महावीर के बताये रास्ते पर चलकर पूरे विश्व में शांति लाना चाहते है उन्होंने कहा कि  आज पूरे विश्व में शांति की जरूरत है और भगवान महावीर के संदेश से अच्छा कुछ नही...

भाजपा सरकार के राज में अधिकारी निरंकुश, सरकारी विभागों में मची लूटपाट: दिनेश गुर्जर

चित्र
  मुरैना/शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर । सोमवार को मुरैना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने नगरीय क्षेत्र के वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में अधिकारी कर्मचारी निरंकुश हो गए हैं एवं आम जनता के साथ खुलेआम लूटपाट की जा रही है ! बिना रिश्वत के कहीं कोई काम नहीं हो रहा, ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस को विजई बनाएं और कमलनाथ को चुने, जिससे आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे ! कांग्रेस प्रत्याशी ने सोमवार की सुबह शहर के वार्ड क्रमांक 31 एवं 32 में जनसंपर्क कर लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा तथा इसके बाद वह ग्रामीण क्षेत्र में निकल गए और आधा दर्जन से अधिक गांव में पहुंचकर जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं संबोधित की ! उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 15 माह के कार्यकाल में प्रदेश की जनता से जो वायदे किए थे उन्हें निभाया है और इस बार कमलनाथ सरकार बनेगी तो फिर से सभी वायदे पूरे किए जाएंगे ! उन्होंने संकल्प पत्र में दी गई गारंटीयों की भी जानकारी लोगों को दी और कांग्रेस को जिताने की ...

भाजपा कुटिलता पूर्वक अफवाह फैला रही है सावधान रहें रविंद्र सिंह तोमर

चित्र
   मुरेना/शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर । दिमनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रविन्द सिंह तोमर ने अपनी वीडियो के माध्यम से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कुटिलता पूर्वक अपवाह फैलाने का काम कर रही है जबकि जनता का प्यार और दुलार हमको मिल रहा है मैंने पिछले कई सालों से जनता के बीच रहकर विधायकी  की है जनता मुझे अपना रही है मेरी जीत सुनिश्चित हो रही है इसलिए भाजपा अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रम में डालना चाहती है उन्होंने कहा मतदाता सावधान रहें किसी के भ्रम में न फंसे और उन लोगों को भी आगाह करना चाहता हूं जो भ्रम फैला रहे हैं राजनीति की तरह राजनीति करें छल प्रपंच से चुनाव नहीं लड़ा जाता  चुनाव जनता के हाथ पर है जनता पर विश्वास रखें उल्टी सीधी अफवाह फैला करके मतदाता को भ्रम में ना डालें पहले भी यह कहा गया कि रविन्द सिंह तोमर बाहर के हैं जीतकर चले जाएंगे अब यह कहा जा रहा है रविंद्र सिंह तोमर प्रचार नहीं कर रहे हैं रविन्द सिंह तोमर जनता के बीच जो कहते हैं वो करते हैं कभी भी ऐसा मौका नहीं मिलेगा जो मैं जनता से कहकर फिर नकार दूं इसलिए आपसे कह रहा हूं आप किसी भी प्रकार के भ्रम ...

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

चित्र
मुरैना/शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर । (13.11.2023)। मुरैना भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्राम बमरौली में फूलों से भव्य स्वागत किया गया। सांगोली, हुराई का पुरा, परीक्षा, टीन का पुरा, पुर पढ़ावली पुर पढ़ावली,  टोडे का पुरा, बरहावली, ऐंती आदि गांव में भी ग्रामीणों ने लड्डू, केलों से तुलादान किया। श्री कंषाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो क्षेत्र के विकास के लिये दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान ग्रामीणों ने रघुराज सिंह कंषाना के समर्थन में मतदान करने की बात कहते हुये नारे लगाये। श्री कंषाना जी ने ग्रामीणों से जीत का आशीर्वाद लेते हुये भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित जनहितैषाी, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुये मतदान के दिन कमल के फूल के निशान पर वटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। इस अवसर पर हरिमोहन नेकडी, मंगल सरपंच दोरावली, अंकित कंषाना, राजवीर सिंह गुर्जर बमरोली,  राधे गुर्जर, एंदल, श्यामवीर, नत्थी सिंह गुर्जर एडवोकेट, रामलखन कंषाना, जीतेन्द्र गुर्जर लभनपुरा, शिवराम कंषाना, कल्लू तोमर परीक्षा, होलु गुर्जर वित्तोली, योगेंद्र गुर्ज...

मतदाता बीच पहुंचकर त्यौहार मनाऐं कार्यकर्ता: वीडी शर्मा

चित्र
मुरैना/ शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर (11.11.2023)। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें माननीय नरेन्द्र सिंह तोमर जी एवं माननीय वीडी शर्मा जी उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन शाम 6 बजे किया की शाम राधिक राधिका पैलेस में आयोजित की गई थी। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, केदार सिंह यादव, गिर्राज डण्डौतिया, रामनरेश शर्मा, अनिल गोयल अल्ली, अमरसिंह डण्डौतिया, नारायण हरि गुप्ता, राकेश गर्ग, धर्मेन्द्र जैन एड0, पंकज माहेश्वरी, तुलसीदास सिंघल, गिर्राज अग्रवाल, कमलेश बंसल, संजय शर्मा, डॉ0 केके गुप्ता, डॉ0 अशोक गुप्ता, डॉ0 केएन मिश्रा, राजेन्द्र गोयल, श्रीबल्लभ डण्डौतिया, हमीर सिंह पटेल, अशोक अर्गल, मनमोहन शर्मा, अनूप जैन, नितिन गुप्ता, सोनू शर्मा, चारूकृष्ण डण्डौतिया, राजेन्द गोयल, देवीराम उपाध्याय, भावना जालौन मंचासीन रहे।  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये प्रदेश के साथ-साथ क्षेत्र में भाजपा को जिताना जरूरी है। जब प्रदेश व क्षेत्र में एक ही पार्टी होती है, तो विकास डबल गति से होता है। रघुराज सिंह कंषाना जी ने विधायक ना होते हुये ...

भाजपा सरकार के चहुंमखी विकास का आइना है 20 साल के गरीब कल्याण का रिपोर्ट कार्ड-डॉ योगेश पाल गुप्ता

बीस सालों में भाजपा की सरकार ने बनाया बीमारू मध्यप्रदेश को बेमिसाल राज्य बंटाढार और करप्शनाथ बताएं, कांग्रेस ने क्यों लूटा प्रदेश का काफिला   मुरैना, 24.08.2023। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की गरीब कल्याण सरकार के 2003 से 2023 तक किए गए कार्यों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर आज दिनांक 24 अगस्त 2023 गुरुवार को स्थानीय रेस्ट हाउस मुरैना पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई ।जिसे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता ने संबोधित किया इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह भदोरिया जिला महामंत्री गण अरविंद सिकरवार चारु दंडोतिया भावना जालौन जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप दंडोतिया नगर सोशल मीडिया प्रभारी विवेक परिहार विशेष रूप से उपस्थित थे।   भारतीय जतना पार्टी  के जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1956 में मध्यप्रदेश के गठन के बाद से 2003 तक ज्यादातर समय कांग्रेस की ही सरकारें रही हैं। इन सरकारों ने प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया। इसका मतलब था मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल था, जो देश के विकास में बाधक थे। 2003 ...

अनंत श्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का 54 वां मंगलमय वर्धापन दिवस धूमधाम से मनाया गया

चित्र
जिला नरसिंहपुर/झोंतेश्वर से डॉ. दीपक सराठे की रिपोर्ट। गोटेगांव परमहंसी गंगा आश्रम में चौमासा कर रहे ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का वर्धापन दिवस धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सुबह से ही बड़ी संख्या में गुरु भक्त परमहंसी गंगा आश्रम स्थित त्रिपुरालय् पहुँचने लगे,जहाँ सुबह 5 बजे सर्वप्रथम, जगतगुरु स्वागतोत्सव श्री गुरु कृपा बिल्डर्सअन्ना जी के परिवार के तरफ से , नाधास्वरम की प्रस्तुति की गई जिसमें, दक्षिण भारत सेपधारे कलाकार श्रीमती  पान्डवीसेल्वी, दिनेश कोटीन, सात्विक सुरेंद्र और ग्रुप के द्वारा यह प्रस्तुति हुई  एवं इक्कीस ब्राह्मणों के द्वारा वेद पाठ कर कियाा,  उसके पश्चात पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने गणेश पूजन प्रारंभ किया और 11 हजार लड्डुओं से मोदकार्चन किया सुबह 7 बजे, शंकराचार्य जी महाराज ने सूर्य पूजन किया जहाँ पर जन्मदिन विधि,दीपदान,छायादान  शंकराचार्य पूज्य शंकराचार्य जी महाराज कि पूर्णाभिषिक्त शिष्या साध्वी पूर्णाम्बा दीदी ने, वेद मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न कराई , सभी, गुरुकुल में अध्यनरत छात्रों...

भाजपा का प्रदेश व्यापी विधायक प्रवास कार्यक्रम आज से प्रारंभ

चित्र
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी ने तय किया‌ है विशेष कार्यक्रम सिधौली सीतापुर उत्तर प्रदेश के विधायक मनीष रावत मुरैना आए मुरैना, 20-8-2823/ शैलेंद्र श्रीवास/एडिटर। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश का प्रदेशव्यापी विधायक प्रवास कार्यक्रम आज से‌ प्रारंभ हो रहा है। प्रदेश की‌ समस्त 230 विधानसभाओं मे विधायक प्रवास पर पहुंच चुके हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे एक विधायक को प्रदेश संगठन द्वारा भेजा गया है। समस्त विधायक मध्यप्रदेश से बाहर के‌ हैं। प्रदेश की भौगोलिक सीमाओं के अनुसार प्रदेश मे राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश तथा गुजरात प्रदेश के विधायकों को विधानसभा क्षेत्रों मे भेजा गया है। ये समस्त विधायक गण सांगठनिक पृष्ठभूमि से‌ हैं जिस कारण इन्हें सांगठनिक कार्यों का भी अनुभव प्राप्त है। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने ये विशेष कार्यक्रम तय किया है। संबंधित विधायकगण अपने अपने निर्धारित क्षेत्रों मे जाकर‌ आगामी सात दिवस तक निर्धारित कार्यक्रमों मे सम्मिलित होंगे तथा सांगठनिक कार्यों को संपन्न करेंगे तथा क्षेत्र की मैदानी स्थिति को प्रदेश नेतृत्...

शहर कांग्रेस सेवादल के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती विधायक मावई के मुरैना निवास पर मनाई गई

चित्र
मुरैना विधायक राकेश मावई के निवास कार्यालय पर शहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल प्रदीप रजक के नेतृत्व में आधुनिक भारत के निर्माता पंचायती राज,इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी व टेलीकॉम क्रांति के जनक,युवाओं को मतदान का अधिकार देने वालें,अलगाववाद व आतंकवाद के विरोधी,वर्तमान भारत के शिल्पकार,दूरसंचार-कम्प्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से देश को एक सूत्र में पिरोने वाले आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79 वीं जयंती पूर्व प्रधानमंत्री के प्रतीक चिन्ह के आगे पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई,क्षेत्रीय विधायक राकेश मावई के बड़े भाई रविंद्र सिंह मावई ने राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताये हुए मार्ग पर चलने का आव्हान किया तथा कहा कि भारत को आधुनिक भारत बनाने में अगर सबसे ज्यादा किसी का योगदान है तो वह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का है,जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र यादव शहर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मुरैना विक्रमराज मुद्गल,वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश छावई,मुरैना विधायक प्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेसी रामजीलाल माहौर,जिला अध्यक्ष अन...

कलचुरी समाज ने शंकराचार्य जी का पादुका पूजन कर लिया आशीर्वाद

चित्र
पुनः कलचुरी समाज की जिलाध्यक्ष बने पंकज चौकसे  नरसिंहपुर/झोंतेश्वर से डॉ. दीपक सराठे की रिपोर्ट । श्रीधाम विगत दिवस समीपवर्ती धार्मिक स्थल परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर स्थित रेस्ट हाउस में जिला कलचुरी समाज की एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई सर्वप्रथम कलचुरी समाज के समस्त पदाधिकारी सदस्यों ने मां त्रिपुरसुंदरी राजराजेश्वरी मैयाजी के मंदिर में पहुंच कर पूर्ण विधिविधान मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन करने के पश्चात त्रिपुरालय कुटी पहुंचकर वहां पर विराजमान प्रातःस्मरणीय परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य 1008 स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराजजी की भक्तिभाव श्रद्धापूर्वक पूर्ण विधि -विधान मंत्रोच्चारण के साथ पादुका पूजन कर समस्त सजातीय बंधुओं द्वारा आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत पूज्य महाराजश्री ने सभी पदाधिकारियों सदस्यों को स्मृतिचिन्ह भेंट स्वरूप देकर शुभाशीष प्रदान किया तत्पश्चात समस्त सजातीय बंधुओ ने रेस्ट हाउस पहुंचकर सर्वप्रथम भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के उपरांत आयोजित बैठक में सामाजिक...

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को हटाने निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र

चित्र
  ग्वालियर। पूर्व मंत्री व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को हटाने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि मुख्य सचिव की वजह से आगामी समय में प्रदेश के चुनाव प्रभावित हो सकते हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा है कि एनजीटी की बैंच ने प्रदेश सरकार के सिस्टम को ही अक्षम बताया है। मुख्य सचिव के द्वारा बिना पढ़े लिखे ही बैंच में शासन का पक्ष रखना बताया है और पांच लाख रुपए की पैनल्टी लगाई है। साथ ही सख्त टिप्पणी की है कि ऐसे राज्य का तो भगवान ही मालिक है। गोविंद सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा कि निर्वाचन आयोग आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्षता से कराने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसे मुख्य सचिव को सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रदेश सरकार की अनुकंपा पर 6-6 माह के लिए सेवा वृदि्ध दी गई है। क्यो मुख्य सचिव इकाबल सिंह बैस के रहते प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पूर्ण ईमानदारी और निष्पक्षता से संपन्न होंगे। यह यक्ष प्रश्न है। पहले भी बैस की सेवा वृदि्ध नहीं किए जाने के लिए ...

स्वतंत्रता दिवस पर नव निर्मित भवन पर फहराया तिरंगा

चित्र
  नरसिंहपुर ब्यूरो चीफ दीपक सराठे गोटेगांव से बालू उमरे। हसील कार्या. का ध्वजारोहण उपरांत नव निर्मित अनुविभागीय अधिकारी  (राजस्व) के भवन में कार्यालय   का शुभारंभ कर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी  (राजस्व) कार्यालय के इस समारोह जिसमें पूजा तिवारी अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार महोदय जी नायब तहसीलदार एवं समस्त पटवारी संघ अधिवक्ता समस्त मुन्शी संघ व तहसील कार्यालय के समस्त स्टाफ संघ की उपस्थिति रही। 

मेरी माटी मेरा देश अभियान निगम क्षेत्र में 16 से 20 अगस्त तक

चित्र
नगर निगम द्वारा पौधारोपण शीला फलकम आदि कार्यक्रम किए जाएंगे  मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर,। मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को वंदन वीरों को नमन अभियान नगर निगम सीमा क्षेत्र में 16 अगस्त से 20 अगस्त तक चलाया जाएगा अभियान अंतर्गत 16 अगस्त को शीला फलकाम उत्कृष्ट विद्यालय में स्थापित कर अभियान की शुरुआत की जाएगी नगर निगम आयुक्त देवेश सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माटी मेरे देश अभियान देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों के लिए अभियान है इस अभियान में नगर निगम द्वारा 4 दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे अभियान की शुरुआत उत्कृष्ट विद्यालय में शीला फलकम स्थापित कर किया जाएगा तत्पश्चात चंबल कॉलोनी स्थित अटल स्मारक पर पौधारोपण दाऊजी तालाब पर पौधारोपण एवं सभी विद्यालयों पर 18  अगस्त  को  वृहत स्तर पर पौधारोपण भी किया जाएगा इस संबंध में निगम आयुक्त की अध्यक्षता में शनिवार की सुबह 11:00 बजे जिला शिक्षा अधिकारी अभी शिक्षकों के साथ बैठक की गई बैठक में आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि इस अभियान में स्कूली बच्चे और शहर वासी अपना सहयोग कर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित...

कलेक्टर ने ग्राम अतरसुमा पहुंचकर हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ

चित्र
      मुरैना 13 अगस्त 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने प्रधानमंत्री आवास योजना अतरसुमा से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की। कलेक्टर ने नवनिर्मित आवास में रहने वाले रहवासियो को तिरंगे वितरित किये। कलेक्टर ने कहा कि तिरंगा हमारे देश का मान सम्मान है, इसे पूरे सम्मान के साथ अपने घरों पर लगाए और आजादी के अमृत उत्सव में अपना योगदान देते हुए देश के प्रति सम्मान व्यक्त करें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद थे। हर घर तिरंगा अभियान के शुभारंभ अवसर पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्टर ने पतंग उड़ाकर आजादी का संदेश दिया। पतंग की कमान कलेक्टर ने संभाली और डोर नगर निगम आयुक्त ने खींची। पतंग खुले आसमान में आजादी के साथ उड़ने लगी। कार्यक्रम में नगर निगम के अधीक्षक यंत्री श्री प्रदीप जादौन, नगर निगम से श्री रहीम चौहान, सहायक यंत्री श्री सगीर खान, नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

लाडली बहना योजना से मिलेगा महिलाओं को आर्थिक संबल - जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर

चित्र
मुरैना जिले की 325301 बहिनों को 318062000 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने रीवा से डाली मुरैना 10 अगस्त 2023/ लाडली बहना योजना प्रदेश की बहिनों के लिए आर्थिक संबल लेकर आई है। अब महिलाओं को अपने निजी खर्चों के लिए पति सहित ससुरालीजनों का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा। अभी एक हजार रूपये डाले जा रहे हैं बहुत जल्द ही बहिनों की यह राशि बढ़कर मिलेगी। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती आकाश गुर्जर ने जीवाजी गंज टाउन हाल मुरैना में लाडली बहना योजना अन्तर्गत तृतीय किश्त वितरण करते समय संबोधित करते हुये कही। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि मुरैना जिले की 3 लाख 25 हजार 301 महिलाओं को 31 करोड़ 80 लाख 62 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले से खाते में डाली है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हमीर सिंह पटेल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती दंडोतिया, समाजसेवी श्री सोनू परमार, श्री सोनू शर्मा, श्री धीरज शर्मा, महिला बाल विकास के संयुक्त संचालक डीके सिद्धार्थ, महिला...

पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली में हुआ जंगी प्रदर्शन जुटे लाखों कर्मचारी

चित्र
शिवपुरी से दिलीप सेन की रिपोर्ट/ पुरानी पेंशन के लिए केंद्र एवं राज्य के कर्मचारियों के 10 अगस्त को रामलीला मैदान मै हुए जंगी प्रदर्शन मै रेलवे के सभी संगठनों एवं केंद्र सहित राज्य के कर्मचारी संगठनों के लाखों कर्मचारियों ने किया जंगी प्रदर्शन किया रामलीला मैदान में पैर रखने को नहीं बची जगह,पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच मैं मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे जनक सिंह रावत द्वारा बताया गया की महा आंदोलन रेलवे के कामरेड  शिव कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन मैं रेलवे के सभी कर्मचारी यूनियन शामिल रही कार्यक्रम का मुख्य आयोजन रेलवे द्वारा किया गया जिसमे देश के सभी राज्यों के एनपीएस प्राप्त कर्मचारी उपस्थित रहे केंद्रीय कर्मचारियों द्वारा चार ट्रेन दिल्ली आंदोलन के लिए मुंबई नागपुर सहित अन्य राज्यों से बुक की गई थी तथा अन्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा जोश के साथ पुरानी पेंशन के लिए महा आंदोलन रामलीला मैदान मैं उपस्थिति दर्ज कराई शिक्षक संघो मे दिल्ली से मनजीत सिंह पटेल उत्तराखंड से बीपी सिंह रावत पंजाब से जसविंदर सिंह तलवाड़ा मध्य प्रदेश से जनक सिंह रावत रामनरेश दंडोतिया के नेतृत्व में शिक्ष...

विचारधारा की लड़ाई में कार्यकर्ता 68 दिन भाजपा को जीतने का संकल्प लेकर बूथ केदो पर जुट जाएं- प्रभात झा

चित्र
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में बनने जा रही है भाजपा की सरकार भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि यह वह भूमि है जिनके पिता शिक्षक के रूप में राजनीति और जनता की सेवा के लिए स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया। मैं कार्यकर्ताओं का कार्य करता हूं जिनका पद कभी नहीं जाता वह भगवान रूपी स्वरूप है जो व्यक्ति नहीं विचार की लड़ाई को लड़ते हैं। यह उद्गार उन्होंने शहर के संस्कृति गार्डन में आयोजित भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए व्यक्त किए। भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने मिशन 2023 विधानसभा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा यह भूमि गौरवशाली है जिन्होंने भारतीय सेवा में जाकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अपनी एक-एक रक्त की बूंद को नावोचावार किया जिन्होंने भारत माता के लिए देश की रक्षा के लिए अपने कई पुत्रों को भेजो ऐसे वीर सपूतों की भूमि को और उनके परिवार जनों को मैं सशक्त नमन करता हूं। उन्होंने भारतीय जनसंघ ...