संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उद्देश्य में सफल रही विकास यात्रा, अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाया लाभ: रघुराज सिंह कंषाना

चित्र
मुरैना। मुरैना विधानसभा की विकास यात्रा का 27 फरवरी 2023 को समापन हो गया। 5 फरवरी 2023 से शुरू हुई यात्रा का समापन विधानसभा मुरैना के क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रं0 43-44 में हुआ। इस दौरान विधानसभा की प्रत्येक पंचायत व नगर निगम, नगर परिषद के वार्डो में पहुंचकर विकास कार्यो का भूमिपूजन, शिलान्यास व आमजन को हितग्राही योजनाओं का लाभ दिया गया। समापन के अवसर पर मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष केबिनेट दर्जा प्राप्त रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि विकास यात्रा अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से सफल हुई है। जनता का भरपूर प्यार सहयोग मिला। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय का सपना पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहंचाने का विकास यात्रा के माध्यम से किया गया। श्री कंषाना ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान मुरैना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यों के लाकार्पण, शिलान्यास, भूमिपूजन सहित जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। विकास यात्रा अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से सफल हुई है और विकास यात्रा में आमजन ने भी काफी संख्या में जुड़कर हितग्रा...

विकास यात्रा के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पीले चावल देकर सभी को आमंत्रित करें

चित्र
आंगनवाडियों में प्रतिदिन नाश्ता एवं भोजन मिले    मुरैना 03 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि प्रदेश सरकार 5 से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्रायें निकाल रहीं है। विकास यात्रा में आंगनवाड़ी साफ-सुथरी, चमकती-दमकती एवं नियमित खुली मिले। कोई भी आंगनवाड़ी बंद मिली तो, सुपरवाइजर निलंबित होंगी। यह निर्देश उन्होंने शुक्रवार को आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजरों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, डीपीओ श्री महेन्द्र कुमार अम्ब, समस्त सीडीपीओ एवं जिले की समस्त सुपरवाइजर मौजूद थीं।     कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि 5 से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्रा निकाली जा रहीं है। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भ्रमण पर निकलें, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और कार्यकर्ताओं का दायित्व रहेगा कि उस दल को लाकर आंगनवाड़ी का भ्रमण करायें। इस दौरान आंगनवाड़ी साफ-सुथरी, चमकती-दमकती रहना चाहिये। आंगनवाड़ी नियमित खुले, यह सुनिश्चित सुपरवाइजर करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों के पालकों एवं लाड़ली लक्...

एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत हुआ स्वास्थ्य व रक्त परीक्षण

चित्र
गुना। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, गुना व भारत विकास परिषद शाखा गुना के सयुंक्त तत्वाधान में सोनी कॉलोनी स्थित मॉर्डन चिल्ड्रन हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य व रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि शिविर में 450 से अधिक छात्र छात्राएनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत हुआ स्वास्थ्य व रक्त परीक्षण*ओं का स्वास्थ्य व रक्त परीक्षण किया गया। जिसमे से लगभग 45- 50 एनीमिक बच्चो की पहचान कर उनको समुचित उपचार दिया गया। मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया कि शिविर का प्रारंभ सयुंक्त जिलाधीश सोनम जैन के मुख्य आतिथ्य व प्रभारी सी एम एच ओ डॉ एस जे बैक के विशिष्ट आतिथ्य में माँ भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर आरंभ हुआ। अतिथियों के स्वागत पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारत विकास परिषद शाखा गुना के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने अपने स्वागत उध्बोधन में एनीमिया परीक्षण की आवश्यकता व भारत विकास परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया। मुख्य अतिथि सयुंक्त जिलाधीश सोनम जैन ने स्वास्थ्य विभाग व भारत विकास परिष...

विकास यात्रा के दौरान इन बिन्दुओं पर रहेगा विशेष फोकस - कलेक्टर

चित्र
विकास यात्रा 5 से 25 फरवरी तक निकाली जायेगी  मुरैना 02 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 5 से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्रा निकाली जायेगी। जिसके लिये विधानसभावार रूट प्लान तैयार किये जा रहे है। रूट प्लान में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेकर एक दिन में 4 से 5 पंचायत जोड़ी जा रहीं है। कलेक्टर श्री अस्थाना ने विकास यात्रा से पूर्व सभी विकासखण्ड अधिकारियों एवं मैदानी अमले को निर्देश दिये है कि विकास यात्रा से पूर्व ग्राम पंचायत भवनों की पुताई, सफाई, आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। कर्मचारी समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। विकास यात्रा के दौरान समस्त विभागीय ग्रामीण शासकीय कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। समस्त शासकीय कार्यालयों ग्राम पंचायत, स्कूल, आंगनबाडी, स्वास्थ्य केन्द्र, आदि का नियमित एवं समय पर खुलना तथा सम्बंधित कर्मचारियों का उपस्थित रहना होगा। विकास यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व मार्ग पर चूना लाइन डाले तथा मार्ग की साफ-सफाई करायें।   कलेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायतों में समस्त योजनाओं की जानकारी उपलब्ध रहे...