विकास यात्रा के दौरान इन बिन्दुओं पर रहेगा विशेष फोकस - कलेक्टर
विकास यात्रा 5 से 25 फरवरी तक निकाली जायेगी
मुरैना 02 फरवरी 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 5 से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्रा निकाली जायेगी। जिसके लिये विधानसभावार रूट प्लान तैयार किये जा रहे है। रूट प्लान में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेकर एक दिन में 4 से 5 पंचायत जोड़ी जा रहीं है। कलेक्टर श्री अस्थाना ने विकास यात्रा से पूर्व सभी विकासखण्ड अधिकारियों एवं मैदानी अमले को निर्देश दिये है कि विकास यात्रा से पूर्व ग्राम पंचायत भवनों की पुताई, सफाई, आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। कर्मचारी समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। विकास यात्रा के दौरान समस्त विभागीय ग्रामीण शासकीय कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। समस्त शासकीय कार्यालयों ग्राम पंचायत, स्कूल, आंगनबाडी, स्वास्थ्य केन्द्र, आदि का नियमित एवं समय पर खुलना तथा सम्बंधित कर्मचारियों का उपस्थित रहना होगा। विकास यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व मार्ग पर चूना लाइन डाले तथा मार्ग की साफ-सफाई करायें।
कलेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायतों में समस्त योजनाओं की जानकारी उपलब्ध रहे। योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी तथा ग्राम पंचायत भवन पर चस्पा की जाये। ग्राम, ग्राम पंचायतों में खिलाडी, मेधावी छात्र-छात्रा, कलाकार, शहीद परिवार, सामाजिक उत्कृष्ट कार्य करने वाले आदि की जानकारी उपलब्ध रहे। विकास यात्रा के दौरान पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करना रखी जाये, इसमें ग्राम पंचायतों में विगत 05 वर्ष में पूर्ण निर्माण कार्य एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी रखी जाये तथा ग्राम पंचायत भवन पर भी चस्पा की जाये। ग्राम पंचायतों में नल-जल योजना की वस्तुस्थिति की जानकारी, बन्द है अथवा चालू है, कितने घरों को पानी मिल रहा है तथा कितने घरों को नहीं, ग्राम पंचायत में स्व-सहायता समूहों की जानकारी रखी जाये। इसमें समूह का नाम, सदस्य संख्या, क्या-क्या कार्य किया जा रहा है, आदि जानकारी रहे। तालाब, नल-जल योजना से सम्बद्ध कौन से समूह हैं, समूहों की वार्षिक, मासिक आय आदि की जानकारी रखना सुनिश्चित करें। विकास यात्रा के प्रारंभ एवं समापन के दौरान संचालित की जाने वाली गतिविधियां, यदि धार्मिक स्थल हो तो वहां से प्रारंभ कर समापन पर भजन संध्या अथवा अन्य कार्यक्रमों का संचालन, जनपद स्तर पर विकास यात्रा से सम्बंधित कार्यो हेतु प्रशिक्षण एसडीएम, जनपद सीईओ आदि द्वारा दिया जाये। जिला स्तर पर प्रशिक्षण जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा दिया जाये। आयुक्त अनुसूचित जाति विकास मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के पालन में कार्यवाहियां सुनिश्चित कराई जाये। ग्राम पंचायत स्तर पर संत रविदास जी के अनुयायी सम्मिलित होंगे। इसका आयोजन प्रातः 11ः30 बजे अनिवार्य रूप से प्रारंभ किया जाये। आयोजन में संत रविदास जी की प्रतिमा चित्र पर माल्यार्पण पश्चात् अनुयायी सतो का स्वागत किया जाये। आयोजन में संत रविदास जी के भजनों का कार्यक्रम भी कराया जाये। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर संत रविदास जी की जीवनी पर आधारित उद्बोधन कराया जाये। 05 फरवरी 2023 तक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनवाये जाये। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये। कार्यक्रम का आयोजन समारोह पूर्वक कराया जाये।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथिया घोषित
मुरैना 02 फरवरी 2023/माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10 हाईस्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल एवं समकक्ष सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। नियमित विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके अपने स्कूल में और प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के आदेश के अनुसार परीक्षा वर्ष 2023 की हाई स्कूल हाई सेकेंडरी परीक्षा एवं हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्र उपाधि एवं शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनसे संबंधित अध्ययनरत शालाओं में तथा स्वाध्याय छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा केंद्र में ही 1 मार्च से 30 मार्च तक, नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं अध्ययनरत संस्था में 13 फरवरी से 26 फरवरी के मध्य संपन्न की जाएगी।
टीबी रोग से बचाव एवं रोकथाम और उपचार आसान
मुरैना 02 फरवरी 2023/क्षय रोग से बचाव और रोकथाम के लिए आम नागरिकों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि है कि टी.बी. संक्रमण बीमारी है। खांसी, बुखार आना, भूख न लगना आदि टी.बी. के लक्षण हो सकते है। टी.बी. कोई भयानक बीमारी नहीं है, टी.बी. का ईलाज संभव है। व्यक्ति को 6 माह डॉट पद्धति का ईलाज लेना अनिवार्य है। प्रत्येक क्षय रोगी को ईलाज लेने पर 500 रूपये पोषण के लिये प्रदान किये जाते है। टी.बी. से बचने के लिये सभी स्वास्थ्य सेवायें जिला अस्पताल, सिविल हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र संस्थाओं पर संपर्क कर टी.बी. की जांच व दवा की जानकारी से बीमारी पर रोक लगाई जा सकती है।
मातृत्व योजना में मजदूर गर्भवती महिला को मजदूरी के नुकसान की भरपाई होगी
मुरैना 02 फरवरी 2023/प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना मजदूरी करने वाली गर्भवती महिलाओं को मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई है। मातृत्व वंदना योजना में मजदूरी करने वाली गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और उनकों नगदी प्रोत्साहन करना है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चें के जन्म के दौरान लाभ मिलेगा। योजना के लाभ की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है। योजना में गर्भवती महिलाओं को पहली किस्त के रूप में एक हजार रूपए पंजीकरण के समय दी जाती है। दूसरी किस्त दो हजार रूपए 6 माह की गर्भवास्था के बाद और तीसरी किस्त बच्चे का जन्म के बाद इस प्रकार कुल 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता गर्भवती महिलाओं को दी जाती है। बच्चें को बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हेपेटाइटिस-बी सहित टीके निःशुल्क लगाए जाते हैं। केन्द्रीय और राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक उपक्रम में नियमित रोजगार में है।किसी अन्य योजना या कानून के तहत समान लाभ प्राप्त करती है।
जाति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ समग्र आईडी अनिवार्य
मुरैना 02 फरवरी 2023/लोक सेवा गारंटी के माध्यम से जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए अब आवेदक की या परिवार की समग्र आई.डी.होना अनिवार्य किया गया है।
तहसीलों में स्थापित लोक सेवा गारंटी केंद्रों पर जाति के आवेदन क्रमशः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछडे वर्ग, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ के मैन्युअल जाति के आवेदन मैन्युअल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति मैन्युअल अन्य पिछडे वर्ग मैन्युअल विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ ब्लड रिलेशन जाति के आवेदन ब्लड रिलेशन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ब्लड रिलेशन अन्य पिछडे वर्ग तथा ब्लड रिलेशन विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ पोर्टल पर इसे लाइव कर दिया गया है।
(खुशियों की दास्ताँ)
निःशक्त नंदकिशोर मोटराईज्ड ट्रायस्किल पाकर दुनिया की सैर कर सकेगा
मुरैना 02 फरवरी 2023/मुरैना विकासखंड के देवरी निवासी नंदकिशोर पुत्र श्रीगोपाल निःशक्तता के कारण एक अपाहिज बनकर घर में ही बैठा रहता था, किंतु अब शासन की योजना से उसे मोटराईज्ड ट्रायस्किल मिल जाने से वह अपनी अपंगता को भूल गया है। क्योंकि निःशक्त नंदकिशोर स्वयं उड़ान भरकर दूनिया की सैर कर सकेगा।
नंदकिशोर ने बताया कि मैं जब 5 साल का था, तब मेरे पैर किसी बीमारी से कमजोर हो गये थे, मैं चलने-फिरने में असमर्थ था। अपने घर में असहायक की जिंदगी जी जा रहा था। मुझे मालूम पढ़ा कि 14 जनवरी को सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को ट्रायस्किल, वैसाखी, श्रवण यंत्र आदि वितरित किये जा रहे है। मैं भी उस अवसर पर टाउनहॉल मुरैना में उपस्थित था। मुख्य अतिथि द्वारा मुझे भी मोटराईज्ड ट्रायस्किल उपलब्ध कराई गई। मोटराईज्ड ट्रायस्किल पाकर मेरी आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े और मैं कहने लगा कि अब मैं भी सपनों की उड़ान भर सकूंगा।
क्र. 017/04/मोबा. नंबर 8305163112
डी.डी.शाक्यवार
(खुशियों की दास्ताँ)
मतदाता परिचय पत्र मिलने पर खुश हुई कु. महक शर्मा
मुरैना 02 फरवरी 2023/लोकतंत्र की मजबूती एवं देश की तरक्की के लिए मतदान आवश्यक है। मगर यह तभी संभव है, जब युवा वर्ग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर न सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग करें, बल्कि इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियों को मतदाता दिवस समारोह के दौरान फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र वितरित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने किए। मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करके मुरैना की कु. महक पुत्री देवेन्द्र कुमार शर्मा बहुत खुश नजर आई। ईपिक कार्ड प्राप्त कर कु. महक शर्मा ने कहा कि अब उन्हें मतदान करने का अवसर मिलेगा। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि हमें भी वोट देने का अधिकार मिला हैं। अब मैं भी एक अच्छा उम्मीदवार चुनकर राष्ट्र के हित एवं देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकूंगी।
क्र. 018/05/मोबा. नंबर 9329903878
डी.डी.शाक्यवार
पंजीयन के लिये किसान इन बिन्दुओं का रखें ध्यान
पंजीयन का कार्य 6 से 28 फरवरी तक : 59 पंजीयन केन्द्र बनाये
मुरैना 02 फरवरी 2023/शासन द्वारा किसानों को गेहूं के लिये पंजीयन का कार्य 6 से 28 फरवरी तक किया जाना है। इसके लिये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिले में 59 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये है। इन केन्द्रों पर संबंधित क्षेत्रों के किसानों को पंजीयन कराना है। पंजीयन के दौरान आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर बैंक खाते से लिंक कराना अनिवार्य है, जिससे कि भुगतान के समय किसानों को असुविधा न हो। पंजीयन केन्द्रों पर निर्धारित समय प्रातः 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक रहेगा। सिकमी बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति, एस.एच.जी.,एफ.पी.ओ.,एफ.पी.सी. स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। इस श्रेणी के शत-प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।
शासन द्वारा खरीदी के लिये एस.एम.एस. की सुविधा में परिवर्तन करते हुये किसान को अपनी फसल बेचने हेतु खरीदी की तारीख से एक सप्ताह पूर्व टाइम स्लॉट स्वयं चयनित करने की सुविधा दी गई है। किसान निकटतम किसी भी उपार्जन केन्द्र से टाइम स्लॉट का चयन कर सकता है। पंजीयन कराने और फसल बेचने के लिए आधार नम्बर का वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। वेरिफिकेशन आधार नंबर से लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से या बायोमैट्रिक डिवाईस किया जा सकेगा। बायोमैट्रिक डिवाईस की व्यवस्था पंजीयन केन्द्र प्रभारी स्वयं अपनी निधि से करेंगे। डिवाईस स्थानीय बाजार से यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित स्पेसिफिकेशन के बायोमैट्रिक डिवाईस क्रय कर सकते हैं। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा, जबकि भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधारकार्ड में दर्ज नाम से होगा। भू-अभिलेख और आधार कार्ड में दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा। सत्यापन होने की स्थिति में ही पंजीयन मान्य होगा। किसान उपार्जन केन्द्र पर जाकर फसल बेचने के लिए अपने परिवार के किसी सदस्य पिता, भाई, पति, पुत्र आदि को नामित कर सकेंगे। नामित व्यक्ति का भी आधार वेरिफिकेशन कराया जाएगा। उपार्जन केन्द्र पर आधार के बायोमैट्रिक सत्यापन के उपरांत ही नामित व्यक्ति फसल का विक्रय कर सकेंगे। कृषि भूमि सीमा अधिनियम के तहत निर्धारित भूमि सीमा से अधिक भूमि का पंजीयन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाए। पंजीकृत भूमि सीमा के संबंध में राजस्व अधिकारी यथोचित परीक्षण सुनिश्चित करेंगे। सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में अपात्र, फर्जी किसान का पंजीयन न किया जाये तथा कृषि भूमि के एक से अधिक भागीदार होने पर सभी भागीदारों की लिखित सहमति के आधार पर भी पंजीयन किया जाये। सभी जिला उपार्जन समिति के सदस्य, पंजीयन केन्द्र प्रभारी, किसान, राजस्व अधिकारी आदि शासन द्वारा पंजीयन के लिये दिये गये दिशा-निर्देशों के तहत पंजीयन एवं अन्य कार्य समय-सीमा में सुनिश्चित करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार सम्बंधित तहसीलों के पंजीयन केन्द्रों एवं उन पर लगाये गये नोडल एवं जोनल अधिकारियों पर प्रभावी नियंत्रण रखेंगे तथा मौके पर आने वाली समस्याओं का निराकरण करेंगे।
नेशनल लोक अदालत 11 फरबरी शनिवार को, मिलेगी छूट
मुरैना 02 फरवरी 2023/बिजली कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व धारा 138 के तहत प्रकरण बनाकर विशेष न्यायालयों (विद्युत अधिनियम) में दायर किये जा चुके हैं। 11 फरबरी 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में ऐसे उपभोक्ता छूट का लाभ ले सकते हैं।
बिजली कंपनी मुरैना के महाप्रबंधक श्री पी.के. शर्मा के मुताबिक ऐसे प्रकरण जो कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किये गये हैं, उन्हें आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत व ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जायेगी। बिजली कंपनी ने नेशनल लोक अदालत में लगे प्रकरणों से संबद्ध उपभोक्ताओं को उपस्थित होने की अपील की है, जिससे वे विद्युत राशि में मिलने वाली छूट का लाभ ले सकें।
2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान घटित घटना की जांच हेतु अभिलेख 7 फरवरी तक करें प्रस्तुत
मुरैना 02 फरवरी 2023/अनुविभागीय अधिकारी मुरैना ने बताया कि 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान थाना स्टेशन रोड़ मुरैना में उपद्रवियों द्वारा थाना स्टेशन रोड़ में पदस्थ उपनिरीक्षक आर.पी. खरे को घायल कर सिंगल बस्ती रेल्वे ट्रेक के पास से एक शासकीय 9 एमएम पिस्टल व 10 कारतूस तथा एक मैनपैक सेट लूटने की घटना में मजिस्ट्रीयल जांच में नगर पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत कर्ता अधिकारी नियुक्त किया है।
मजिस्ट्रीयल जांच में इस घटना से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा भी पत्र लिखा गया है, किन्तु अभिलेख अभी अप्राप्त है। जिस कारण मजिस्ट्रीयल में अग्रिम कार्यवाही नहीं हो पा रही है। घटना से संबंधित अभिलेख 7 फरवरी 2023 को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में जमा करें।
क्र. 022
6
5 फरवरी को सीएम जनसेवा अभियान के कार्यक्रम में मुरैना से 4550 हितग्राही पहुंचेगे भिण्ड : प्रमाण-पत्र प्राप्त करेंगे
मुरैना 02 फरवरी 2023/सीएम जनसेवा अभियान के अन्तर्गत चंबल संभाग स्तर का कार्यक्रम भिण्ड जिले में 5 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संभावित कार्यक्रम तय हुआ है।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बताया है कि मुरैना जिले से 5 फरवरी को भिण्ड के लिये 4 हजार 550 हितग्राही पहुंचकर सीएम जनसेवा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृति पत्र प्राप्त करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि मुरैना जिले से जाने वाले समस्त हितग्राहियों की व्यवस्था कर दी गई है। जिसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अन्तर्गत पात्रता पर्ची और उज्जवला योजना के 600, शहरी विकास अभिकरण के अन्तर्गत शहरी पथ विक्रेता के 300, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 500, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत स्वच्छत भारत मिशन के 800, ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्ट्रीट वेण्डर के 100, भू-अभिलेख के अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 500, पशुपालन विभाग के अन्तर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के 200, मत्स्य विभाग के अन्तर्गत किसान क्रेडिट के 500, महिला एवं बाल विकास के अन्तर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना के 100, पीएम मातृत्व वंदना योजना के 150, स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड के 800, श्रम विभाग के अन्तर्गत भवन संनिर्माण पंजीयन के 200, सामाजिक न्याय के अन्तर्गत पेंशन योजनाओं के 200 और उद्योग विभाग के अन्तर्गत सीएम उद्यम क्रांति योजना के 50 हितग्राही 5 फरवरी को भिण्ड में मुख्यमंत्री के हस्ते से सीएम जनसेवा अभियान के प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिये पहुंचेंगे।
जिला स्तरीय आनंद उत्सव आज
मुरैना 02 फरवरी 2023/जिला स्तरीय आनंद उत्सव 3 फरवरी डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम मुरैना में आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी आनंद उत्सव की जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने देते हुए बताया है कि जिला स्तरीय आनंद उत्सव में जिला पंचायत मुरैना, नगर पालिका निगम, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जनपद पंचायत, सामाजिक न्याय और आनन्द विभाग के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय आनंद उत्सव को सुव्यवस्थित और नियमानुसार आयोजित करने के लिए आनंद विभाग के जिला नोडल अधिकारी श्री श्याम सिंह सिकरवार, जिला संपर्क समन्वयक श्री बालकृष्ण शर्मा मास्टर ट्रेनर श्री सुधीर आचार्य और आनन्दक सुजाता तोमर आदि साथियों को अधिकृत किया गया है। नगर पालिका निगम मुरैना को आयोजन स्थल पर टेंट, माइक, कुर्सी, मंच, डेकोरेशन के साथ-साथ पेयजल और पुरस्कारों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। जिला पंचायत द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और मेडल प्रदान किए जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा खेल गतिविधियों को आयोजित कराने के लिये क्रीड़ा अधिकारी उपलब्ध रहेंगे और समस्त विभागों से कम से कम 50 प्रतिभागी कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका विशेष रुप से उपस्थित रहेंगी।
आईटीआई में दो वर्ष के लिये सफाई कार्य हेतु आवेदन 14 फरवरी तक आमंत्रित
मुरैना 02 फरवरी 2023/मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि शासकीय आईटीआई मुरैना के मुख्य भवन, छात्रावास एवं संस्था परिसर में ठेके पर दो वर्ष के लिये सफाई कार्य कराना है। इसके लिये आवेदन 14 फरवरी तक कार्यालयीन समय में आमंत्रित किये गये है। नियम एवं शर्ते कार्यालयीन समय में आईटीआई में पहुंचकर देखी जा सकती है।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्न कार्यक्रम 4 फरवरी को भोपाल में
कलेक्टर ने अधिकरियों को सौंपे उत्तर दायित्व
मुरैना 02 फरवरी 2023/अटल विहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के द्वारा मुख्यमंत्री युवा इंटर्न कार्यक्रम 4 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पुलिस ग्राउण्ड नेहरू नगर भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान इंटर्न नियुक्ति पत्र सौंपे जाने है। जिसमें जिले के 105 इंन्टर्स को बसों के माध्यम से भोपाल पहुंचाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने इस सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
कलेक्टर ने बताया कि सीएम रिसर्च एसोसिएट और सहायक परियोजना अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह जादौन को इस आयोजन के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार और जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री संजीव शर्मा को संपूर्ण वाहन एवं भोजन, बसों में पीओएल की व्यवस्था करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रत्येक बस में स्वास्थ्य सेवायें मय आवश्यक औषधियों की व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायेंगे। रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन डॉ. कृष्णप्रताप सिंह को बसों के वाहन चालक, अन्य स्टाफ का सत्यापन कराना होगा। इंन्टर्स को भोपाल ले जाने के लिये आवश्यकतानुसार सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रथक-प्रथक बल तैनात करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
विकास यात्रा केवल कर्मकांड नहीं, यह जनता तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का महाअभियान है - जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह
मुरैना 02 फरवरी 2023/जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा ने अपने कार्यालय पर अधिकारियो की बैठक लेते हुए कहा है कि विकास यात्रा का उद्देश्य जनता की सेवा है। यात्रा में स्व-सहायता समूह के साथ-साथ शिक्षक पालक संघ, जन अभियान परिषद, कोविड क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, ग्रामसभा के सदस्यों, जल-जीवन मिशन के अंतर्गत संचालन एवं संधारण समिति के सदस्यों को भी जोड़ें।
जौरा विधायक श्री रजौधा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास यात्रा की तैयारियों को लेकर कहा कि यह केवल कर्मकांड नहीं, यह जनता की जिंदगी बदलने का महाअभियान है। विधायक श्री रजौधा ने कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य जनता की सेवा है।
सीएम किसान योजना में आज किसानों के खाते में होगी राशि अंतरित
मुरैना 02 फरवरी 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 3 फरवरी को विदिशा जिले में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत प्रदेश के किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का प्रसारण प्रोजेक्टर व बड़ी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। वहीं जिले की ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। ताकि हितग्राही वेब कास्ट लिंक के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम को देख व सुन सके। कार्यक्रम https://webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।
पूजा केमिस्ट, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित
मुरैना 02 फरवरी 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार ड्रग इंस्पेक्टर श्री देशराज सिंह राजपूत द्वारा बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाआें के विक्रय करने वाले मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही की जा रही। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर श्री देशराज सिंह राजपूत ने 21 दिसम्बर 2022 को मेसर्स लक्ष्मी मेडिकल स्टोर अंबाह एवं 30 दिसम्बर 2022 को पूजा केमिस्ट अंबाह का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के लिए दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर अंबाह और पूजा केमिस्ट द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब आज दिनांक तक प्रस्तुत नहीं किया गया। किंतु उनके द्वारा बिना बिल एवं बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाओं का विक्रय किया जा रहा था। औषधि, प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के प्रावधानों का पालन न करने के कारण दोंनों मेडिकल स्टोर संचालकों का लाइसेंस तीन-तीन दिवस के लिए निलंबित कर दुकान बंद कर दी है।