एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत हुआ स्वास्थ्य व रक्त परीक्षण




गुना। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, गुना व भारत विकास परिषद शाखा गुना के सयुंक्त तत्वाधान में सोनी कॉलोनी स्थित मॉर्डन चिल्ड्रन हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य व रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि शिविर में 450 से अधिक छात्र छात्राएनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत हुआ स्वास्थ्य व रक्त परीक्षण*ओं का स्वास्थ्य व रक्त परीक्षण किया गया। जिसमे से लगभग 45- 50 एनीमिक बच्चो की पहचान कर उनको समुचित उपचार दिया गया। मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया कि शिविर का प्रारंभ सयुंक्त जिलाधीश सोनम जैन के मुख्य आतिथ्य व प्रभारी सी एम एच ओ डॉ एस जे बैक के विशिष्ट आतिथ्य में माँ भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर आरंभ हुआ। अतिथियों के स्वागत पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारत विकास परिषद शाखा गुना के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने अपने स्वागत उध्बोधन में एनीमिया परीक्षण की आवश्यकता व भारत विकास परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया। मुख्य अतिथि सयुंक्त जिलाधीश सोनम जैन ने स्वास्थ्य विभाग व भारत विकास परिषद द्वारा किये जा रहे इस नेक कार्य की प्रंशसा करते हुए अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया। संस्था के सचिव मनीष भार्गव द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। कायर्क्रम का संचालन आशीष सक्सेना द्वारा किया गया। इस मौके पर मॉर्डन स्कूल की संचालिका डॉ श्वेता अरोरा व राजन अरोरा, परिषद के उपाध्यक्ष नीरज सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष आनंद सडाना, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य आनंद कृष्णानी, कायर्क्रम सयोंजक भरत पालीवाल, घनश्याम रघुवंशी भी उपस्थित रहे। शिविर में डॉ कपिल रघुवंशी, डॉ गौरव शर्मा, डॉ निकिता सोनी, डॉ अरुणा रघुवंशी, ए न एम रचना ओझा, द्रोपदी बड़ेरिया, रजनी जंडेल व आशा कार्यकर्ता कृष्णा सोनी, सुनीता चंदेल, रेखा जाटव ने अपनी सेवाएं दी व स्कूल स्टाफ द्वारा भी सहयोग किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर