संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सभी समुदाय अपने-अपने त्यौहारों को शान्तिपूर्ण भाईचारे के साथ मनाये - एडीएम

चित्र
  बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये डीजे न बजायें  मुरैना 03 मार्च 2023/अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव ने कहा है कि 8 मार्च को होली, 12 मार्च को रंगपंचमी, 30 मार्च को रामनवमी, 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती और 22 अप्रैल 2023 को ईद उल फितर/अक्षय तृतीया का त्यौहार है। इसलिये सभी समुदाय अपने-अपने त्यौहारों को शान्तिपूर्ण भाईचारे के साथ उत्साह पूर्वक मनाये। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये होली के दौरान डीजे धीमी आवाज में या न बजाये तो बेहतर होगा। यह बात उन्होंने जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित शान्ति समिति के सदस्यों से कही। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, एसडीएम मुरैना श्री एलके पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि श्री पप्पू मावई, तहसीलदार श्री अजय शर्मा, सीएसपी श्री अतुल सिंह, श्री राजेन्द्र शर्मा, पत्रकार, पार्षद सहित जिला स्तरीय शान्ति समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।        अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव ने कहा कि होली का त्यौहार सभी लोग धूमधाम भाईचारे के साथ मनाये। होली जलाते समय यह जरूर देखे है कि हो...

गेहूं, सरसों के किसानों से पंजीयन की अपील

चित्र
सरसों और चना के किसान अपना पंजीयन 10 मार्च और गेहूं के किसान 5 मार्च तक करा सकते है  किसान अपना पंजीयन एंड्रॉयड मोबाइल पर घर बैठे कर सकते है। मुरैना 01 मार्च 2023/रबी वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में ई-भारत के प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना के तहत ई-उपार्जन पोर्टल पर गेहूं, सरसों और चना के किसानों से पंजीयन कराने की अपील की गई है। सरसों और चना के लिये किसान 10 मार्च तक और गेहूं के लिये किसान 5 मार्च पंजीयन करा सकते है। इसके लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा 59 पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। इसके अलावा मध्यप्रदेश ऑनलाइन, कियोस्क और लोकसेवा केन्द्र से 68 कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) बनाये है। यहां जाकर पंजीयन कराया जा सकता है।     इसके अलावा ऐसे किसान जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल है, वे गूगल में जाकर पंजीयन की साइड खोलकर अपना पंजीयन कर सकते है। बटाईदारों को अपना पंजीयन केन्द्र पर जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कराना होगा।     कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बुधवार को पहाडगढ़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान किसानों से पंजीयन की अपील की है। उन्होंने बताया कि व...

जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत धर्मगढ़ में हुई जनसुनवाई

चित्र
   पोरसा/शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। जनपद के ग्राम पंचायत धर्म मगढ़ में जन सुनवाई कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे सी प्रारंभ हुआ सचिव दामोदरशर्मा जी द्वारा उपस्थित आवेदक लोगों से आवेदन लेसर उनका निरा करण किया इसमें मुख्य रुप से खाद्यान्न पर्ची पेंशन और मृत्यु प्रमाण पत्र मुख्य थ चंदू खर निवासी विश्वनाथ को अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना था जिसका तुरंत निरा करण किया गया कुल 18 आवेदन आए जिन्हें मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।