सभी समुदाय अपने-अपने त्यौहारों को शान्तिपूर्ण भाईचारे के साथ मनाये - एडीएम

बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये डीजे न बजायें मुरैना 03 मार्च 2023/अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव ने कहा है कि 8 मार्च को होली, 12 मार्च को रंगपंचमी, 30 मार्च को रामनवमी, 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती और 22 अप्रैल 2023 को ईद उल फितर/अक्षय तृतीया का त्यौहार है। इसलिये सभी समुदाय अपने-अपने त्यौहारों को शान्तिपूर्ण भाईचारे के साथ उत्साह पूर्वक मनाये। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये होली के दौरान डीजे धीमी आवाज में या न बजाये तो बेहतर होगा। यह बात उन्होंने जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित शान्ति समिति के सदस्यों से कही। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, एसडीएम मुरैना श्री एलके पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि श्री पप्पू मावई, तहसीलदार श्री अजय शर्मा, सीएसपी श्री अतुल सिंह, श्री राजेन्द्र शर्मा, पत्रकार, पार्षद सहित जिला स्तरीय शान्ति समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव ने कहा कि होली का त्यौहार सभी लोग धूमधाम भाईचारे के साथ मनाये। होली जलाते समय यह जरूर देखे है कि हो...