जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत धर्मगढ़ में हुई जनसुनवाई
पोरसा/शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। जनपद के ग्राम पंचायत धर्म मगढ़ में जन सुनवाई कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे सी प्रारंभ हुआ सचिव दामोदरशर्मा जी द्वारा उपस्थित आवेदक लोगों से आवेदन लेसर उनका निरा करण किया इसमें मुख्य रुप से खाद्यान्न पर्ची पेंशन और मृत्यु प्रमाण पत्र मुख्य थ चंदू खर निवासी विश्वनाथ को अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना था जिसका तुरंत निरा करण किया गया कुल 18 आवेदन आए जिन्हें मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।