गेहूं, सरसों के किसानों से पंजीयन की अपील
सरसों और चना के किसान अपना पंजीयन 10 मार्च और गेहूं के किसान 5 मार्च तक करा सकते है
किसान अपना पंजीयन एंड्रॉयड मोबाइल पर घर बैठे कर सकते है।
मुरैना 01 मार्च 2023/रबी वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में ई-भारत के प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना के तहत ई-उपार्जन पोर्टल पर गेहूं, सरसों और चना के किसानों से पंजीयन कराने की अपील की गई है। सरसों और चना के लिये किसान 10 मार्च तक और गेहूं के लिये किसान 5 मार्च पंजीयन करा सकते है। इसके लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा 59 पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। इसके अलावा मध्यप्रदेश ऑनलाइन, कियोस्क और लोकसेवा केन्द्र से 68 कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) बनाये है। यहां जाकर पंजीयन कराया जा सकता है।
इसके अलावा ऐसे किसान जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल है, वे गूगल में जाकर पंजीयन की साइड खोलकर अपना पंजीयन कर सकते है। बटाईदारों को अपना पंजीयन केन्द्र पर जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कराना होगा।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बुधवार को पहाडगढ़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान किसानों से पंजीयन की अपील की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरसों का समर्थन मूल्य 5 हजार 450 है, जबकि बाजार मूल्य 5 हजार 250 है। समर्थन मूल्य पर सरकार मंहगी सरसों खरीद रही है, इससे किसानों को फायदा होगा। किसान अपना पंजीयन जल्दी करायें और समर्थन मूल्य का फायदा उठायें।
कलेक्टर ने बताया कि अभी तक 3 हजार 69 किसानों का ही पंजीयन हुआ है, जबकि पिछले वर्ष 4 हजार 708 किसानों ने पंजीयन कराया था। सरसों, चना के किसानों के पंजीयन की तिथि 25 फरवरी से बढ़ाकर 10 मार्च की है।
वर्ष 2023 के लिये मुरैना जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं के लिये स्थानीय अवकाश घोषित
मुरैना 01 मार्च 2023/सामान्य प्रशासन, मंत्रालय बल्लभ भोपाल के आदेशानुसार कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने वर्ष 2023 के लिये मुरैना जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं के लिये 3 स्थानीय अवकाश घोषित किये है।
जिनमें 9 मार्च 2023 गुरूवार को होली की भाईदूज, 19 सितम्बर मंगलवार को गणेश चतुर्थी और 14 नवम्बर 2023 को दीपावली की गौवर्धन पूजा के लिये स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश कोषागारों एवं उप कोषागारों के लिये प्रभावशील नहीं होगा।
हाईस्कूल की परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन सख्त
मुरैना 01 मार्च 2023/माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी वर्ष 2023-24 की मुख्य परीक्षायें 1 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने कराने के लिये पुलिस प्रशासन सख्त है।
बुधवार 1 मार्च को सुमावली थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री संजय किरार द्वारा परीक्षा केंद्र से अनावश्यक भीड़ व असामाजिक तत्वों को खदेड़ा गया। दुकानदारों व लोगों से परीक्षा केंद्र के आसपास बेवजह भीड़ न लगाने की बात लाउडस्पीकर से कही।
5 ग्रेडेड मुर्रा भैंस पालनकर रामचरन की आर्थिक स्थिति सुधरी
(खुशियों की दास्ताँ)/डी.डी.शाक्यवार
मुरैना 01 मार्च 2023/पंजाब, हरियाणा से 5 ग्रेडेड मुर्रा भैंस खरीदकर रामचरन सिंह तोमर अब प्रतिदिन 50 लीटर दूध का विक्रय कर प्रतिमाह 40 से 45 हजार रूपये कमा रहे है। अब उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति और सुधरी है।
अम्बाह जनपद पंचायत के ग्राम खोड किर्रायच निवासी रामचरन सिंह तोमर बताते है कि हर किसान को खेती के अलावा पशुपालन का भी काम करना चाहिये। पशुपालन करके अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है। साथ ही पशुपालन करके खेत के लिये गोबर की जैविक खाद पर्याप्त मिल सकती है। वहीं फसलों से निकलने वाला भूसा उगाई गई चूरी से पशुओं को बेहतर आहार मिल सकता है।
रामचरन सिंह बताते है कि मेरे पास 9 बीघा जमीन है। इसमें से दो बीघा जमीन पर अमरूद का बगीचा है। इसके अलावा 7 भैंसे है। पूरे परिवार द्वारा दूध का सेवन करने के पश्चात् 50 लीटर दूध मैं स्थानीय मार्केट में बेचता हूं। जिससे मुझे प्रतिमाह 40 से 45 हजार रूपये की इन्कम हो जाती है।
रामचरन सिंह तोमर ने बताया कि पशुपालन विभाग के डॉ. पीएस भदौरिया द्वारा पशुपालन हेतु आचार्य विद्यासागर योजना के तहत मुर्रा भैंसे खरीदने के लिये ऋण का आवेदन कराया था। इसके बाद मुझे पंजाब नेशनल बैंक किर्रायच से 5 ग्रेडेड मुर्रा भैंसे खरीदने के लिये 3 लाख 8 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत हुआ। साथ 1 लाख 6 हजार 250 रूपये की अनुदान राशि विभाग से प्राप्त हुई।
रामचरन तोमर ने बताया कि मैंने पंजाब, हरियाणा से 5 ग्रेडेड मुर्रा भैंसे खरीदी। प्रति भैंस 15 से 18 किलो दूध प्रतिदिन देती है। मेरे पास टोटल 7 भैंसे और 2 गाय है। घर में दूध का खर्च निकालकर प्रतिदिन 50 लीटर दूध बेच लेता हूं। इसके अलावा घर पर ही हर वर्ष दो पड़िया पैदा हो जाती है, इससे लगातार पशुओं में वृद्धि हो रही है। इन पशुओं से गोबर की पर्याप्त खाद मिल रही है। रामचरन तोमर ने बताया कि पशुपालन करके मेरी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति मजबूत हुई है।
जिला शिक्षाधिकारी श्री पाठक ने 7 परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त पाई गई
मुरैना 01 मार्च 2023/माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी वर्ष 2023-24 की मुख्य परीक्षायें प्रारंभ हो चुकी है। 1 मार्च बुधवार को हाईस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा जिले के निर्धारित 73 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। इस परीक्षा में दर्ज 28 हजार 810 परीक्षार्थियों में से 27 हजार 887 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये।
जिला शिक्षाधिकारी श्री एके पाठक ने 7 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिनमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक 12209 अशासकीय एमजी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय न्यू हाउसिंग बोर्ड मुरैना, 111131 शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना, 118001 शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भाग-1, 118002 शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भाग-2, 111006 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिमनी, 118066 शासकीय माध्यमिक विद्यालय दिमनी और 1110002 शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मुरैना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त पाई गई। सभी केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष पूरी निष्ठा से अपने कार्य को करते पाये गये। पुलिस बल एवं कलेक्टर द्वारा नियुक्त स्थाई पैनल तथा पर्यवेक्षक सभी अपनी ड्यूटी पर पाये गये। जिला शिक्षाधिकारी ने अपने दल-बल के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उम्मेदगढ़ वांसी के प्राचार्य श्री एसएस भदौरिया, श्री बीएस गुरैया, श्री एके श्रीवास्तव, श्री रामकृष्ण शर्मा मौजूद रहे।
हाईस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा में 27487 परीक्षार्थी हुये उपस्थित : 1323 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
2 नकल प्रकरण दर्ज
मुरैना 01 मार्च 2023/माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी वर्ष 2023-24 की मुख्य परीक्षायें प्रारंभ हो चुकी है। 1 मार्च बुधवार को हाईस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा जिले के निर्धारित 73 परीक्षा केन्द्रों पर दर्ज 28 हजार 810 परीक्षार्थियों में से 27 हजार 487 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 1 हजार 323 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हिन्दी विषय की परीक्षा में 2 नकल प्रकरण दर्ज दर्ज किये गये। जौरा में परीक्षा केन्द्र क्रमांक 111050 पर एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया, जिसमें रोल नंबर 131131811 है। पहाडगढ़ के परीक्षा केन्द्र क्रमांक 111021 पर रोल नंबर 13112923 का नकल प्रकरण दर्ज किया गया।
जिला शिक्षाधिकारी श्री एके पाठक ने बताया कि पोरसा में 3 हजार 323 परीक्षार्थियों में से 3 हजार 144 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 179 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। अम्बाह में 5 हजार 368 परीक्षार्थियों में से 5 हजार 42 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 326 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मुरैना में 10 हजार 138 परीक्षार्थियों में से 9 हजार 727 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 411 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जौरा में 3 हजार 626 परीक्षार्थियों में से 3 हजार 478 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 148 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहाडगढ़ में 456 परीक्षार्थियों में से 433 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कैलारस में 2 हजार 968 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 859 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 109 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सबलगढ़ में 2 हजार 931 परीक्षार्थियों में 2 हजार 804 परीक्षार्थी उपस्थित हुये और 127 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टेलीकन्सटेशन मेडीसिन चिकित्सीय स्वास्थ्य सेंवाये उपलब्ध
मुरैना 01 मार्च 2023/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया है कि मुरैना जिले में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टेलीकन्सटेशन मेडीसिन चिकित्सीय स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध है। एमपी आरोग्यम् कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञों की सेवायें टेलीकन्सटेशन के माध्यम से चिकित्सीय सेवायें उपलब्ध कराई जा रहीं है। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने आमजनता से अपील की है कि अपने क्षेत्र के अन्तर्गत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवायें का लाभ उठायें।
ड्रग इंस्पेक्टर ने की मेडीकल स्टोर की जांच, जांच हेतु लिये नमूने
मुरैना 01 मार्च 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में ड्रग इंस्पेक्टर श्री देशराज सिंह राजपूत ने 1 मार्च बुधवार को अटेर रोड़ पोरसा स्थित मैसर्स न्यू आनंद मेडिकल स्टोर की जांच की। जांच शिकायत के आधार पर की गई। दुकान में रखी दवाओं के खरीदी एवं विक्रय बिल चेक किये एवं मेडिकल स्टोर से लुलिटेक ऑइंटमेंट, कोडिस्टार एक्स काफ सिरप, निमुसेट सस्पेंशन के नमूने भी जांच हेतु लिये गये। जिनको जांच के लिये औषधी परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। दुकान संचालक मौके पर दवाओं के क्रय, विक्रय रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर सके। इस संबंध में दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है, इसके बाद लाइसेंस के निलंबन अथवा निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
’’विश्व श्रवण दिवस’’ कैम्प का आयोजन 3 मार्च को
मुरैना 01 मार्च 2023/सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया है कि ’’विश्व श्रवण दिवस’’ कैम्प का आयोजन जिला चिकित्सालय की ओपीडी में किया जायेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन अनुसार भारत में बधिरता (बहरेपन) का प्रेवलेंस 6.3 प्रतिशत है, इसकी बड़ी जन संख्या में श्रवण बधरिता होने के कारण शारीरिक, मानसिक आर्थिक रूप से व्यक्ति कमजोर होता है। श्रवण संबंधी समस्या की सही समय पर पहचान की जा कर प्रारंभिक उपचार हेयरिंग ऐड (कान की मशीन) स्पीच थेरेपी एवं ऑपरेशन के माध्यम से रोका जा सकता है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि विश्व श्रवण दिवस के आयोजन की मुख्य थीम एयर एण्ड हेयरिंग केयर फोर ऑल लेट्स मेक इट रियलिटी है। इस दौरान सामुदाय एवं संस्था पर श्रवण संबंध में गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
आरएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह गुर्जर ने आम नागरिकों से अपील की है कि समस्त शहरी क्षेत्र से नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) एवं बाल गहन चिकित्सा इकाई एनआरसी से डिस्चार्ज बच्चे तथा स्कूल, आंगनवाड़ी, छात्रावास, वृद्धाश्रम, बालग्रह आदि से परिवार के सदस्य के साथ अवश्य उपस्थित रहे, जिससे श्रवण संबंधी जानकारी दी जा सके।
जिला कौशल विकास समिति (डीएससी) की बैठक आज
मुरैना 01 मार्च 2023/जिला कौशल विकास समिति (डीएससी) की बैठक 2 मार्च को सायं 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजत की गई है। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग विभाग जिले के समस्त प्रतिष्ठानों की सूची उनमें कार्यरत कर्मचारियों की संख्या तथा प्रतिष्ठानों के मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की जानकारी सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
आयोजित होने वाली बैठक में ओडीपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) के अन्तर्गत चयनित सरसों में तकनीकी विकास के योगदान, भारत सरकार की नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम में जिले के प्रतिष्ठानों की सहभागिता को बढ़ाने, जिले के प्रतिष्ठानों से एमओयू संपादन के संबंध में, जिले के स्टोन इंडस्ट्रीज से संबंधित नवीन कोर्स के संबंध में, जिले के समस्त प्रशिक्षण प्रदाता केन्द्रों की मॉनीटरिंग के संबंध में, 23 मई 2022 को आयोजित हुई डीएससी बैठक में कौशल उन्नयन हेतु गठित कमेटी एवं उप कमेटी, नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक, कृषि विभाग के उपसंचालक द्वारा प्रगति की रिपोर्ट पर चर्चा की जायेगी।
प्रस्ताव में टीबी छुपाने पर बीमा क्लेम निरस्त, आयोग ने माना अनुचित
11 लाख रूपये ब्याज सहित देने के आदेश
मुरैना 01 मार्च 2023/बीमा कंपनी पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा बीमा धारक मोहन कुशवाह की मृत्यु हो जाने पर बीमा कंपनी ने टीबी बीमारी होने को छुपाना मानकर क्लेम निरस्त कर दिया। न्यायालय उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सदस्य श्री राकेश शिवहरे द्वारा बीमा कंपनी क्लेम निरस्त करना अनुचित मानते हुए बीमा कंपनी को 11 लाख रूपये की राशि ब्याज सहित 30 दिन में अदा करने का आदेश दिया है।
परिवादी नेपाली कुशवाह के अनुसार उसके भाई ने बीमा पॉलिसी ली थी, जिसमें उसे नॉमिनी बनाया था। भाई की मृत्यु हो जाने पर क्लेम फार्म बीमा कंपनी को भेजे। परंतु बीमा कम्पनी ने यह कहते हुए क्लेम निरस्त कर दिया कि आवेदक को पूर्व से टीबी थी, जिसे बीमा करते समय छुपाया था। इसी आधार पर बीमा राशि नहीं दी गई। परंतु खास बात आयोग ने यह नोटिस में ली, कि बीमा कंपनी द्वारा जिस आधार पर क्लेम निरस्त किया, उसके समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नही किए और न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में क्लेम निरस्त करना अनुचित माना और बीमाधन भुगतान न कर सेवा में कमी की जाना माना गया। न्यायालय उपभोक्ता आयोग ने बीमा कंपनी को आदेश दिया है कि आवेदक को बीमा धनराशि 11 लाख रूपये क्लेम निरस्ती दिनांक से 6 प्रतिशत ब्याज के साथ 3 हजार रूपये व्यय क्षतिपूर्ति 30 दिन में अदा करें। आवेदक की ओर से पैरवी अधिवक्ता बालशिबा तोमर द्वारा की गई।