सभी समुदाय अपने-अपने त्यौहारों को शान्तिपूर्ण भाईचारे के साथ मनाये - एडीएम
बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये डीजे न बजायें
मुरैना 03 मार्च 2023/अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव ने कहा है कि 8 मार्च को होली, 12 मार्च को रंगपंचमी, 30 मार्च को रामनवमी, 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती और 22 अप्रैल 2023 को ईद उल फितर/अक्षय तृतीया का त्यौहार है। इसलिये सभी समुदाय अपने-अपने त्यौहारों को शान्तिपूर्ण भाईचारे के साथ उत्साह पूर्वक मनाये। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये होली के दौरान डीजे धीमी आवाज में या न बजाये तो बेहतर होगा। यह बात उन्होंने जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित शान्ति समिति के सदस्यों से कही। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, एसडीएम मुरैना श्री एलके पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि श्री पप्पू मावई, तहसीलदार श्री अजय शर्मा, सीएसपी श्री अतुल सिंह, श्री राजेन्द्र शर्मा, पत्रकार, पार्षद सहित जिला स्तरीय शान्ति समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।
अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव ने कहा कि होली का त्यौहार सभी लोग धूमधाम भाईचारे के साथ मनाये। होली जलाते समय यह जरूर देखे है कि होली विद्युत तारों के नीचे न रखी हो और डाबर की सड़क पर मिट्टी डालकर होली जलायें। क्योंकि कभी-कभी विद्युत तारों से हादसा होने का डर रहता है और सड़क भी डाबर की खराब हो जाती है। अपर कलेक्टर ने कहा कि होली के दौरान साफ-सफाई, फायर बिग्रेड की सुविधा मुहैया कराई जाये। इसके अलावा विद्युत विभाग विद्युत निर्बाध बनाये रखें, ताकि होली के समय पानी की सप्लाई में बाधा उत्पन्न न हो।
सीएसपी श्री अतुल सिंह ने बताया कि नगर निगम के अन्तर्गत होली पूर्व से निर्धारित 44 स्थानों पर जलाई जाती है, होली के दौरान कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन न चलायें और जुर्माने से बचें। उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड़, सिटी कोतवाली और सिविल लाइन थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात करेंगे, इस प्रकार के निर्देश जारी कर दिये गये है। इसके अलावा भी सभी पालकों से आग्रह है कि वे भी अपने बच्चों पर निगरानी बनाये रखें। होली में अनावश्यक वाहन न चलायें। बैठक में पार्षद, पत्रकार, जिला शान्ति समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
सेन्ट आरसेटी में बीसी सखी का प्रशिक्षण सम्पन्न
मुरैना 03 मार्च 2023/सेन्ट ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुरैना में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित 23 स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को निःशुल्क बीसी सखी का प्रशिक्षण 22 से 27 फरवरी तक संचालित किया गया था, जिसका समापन विगत दिवस सेन्ट आरसेटी भवन में हुआ। आईआईबीएफ की ऑनलाइन परीक्षा ली गई, परीक्षा में 23 प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुये। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला प्रबंधक स्किल श्री धर्मेन्छ्र करोरिया, निदेशक श्री आरपी गर्ग, संकाय सदस्य श्री रियाज खान, श्री दीपक शाक्य मौजूद थे।
समापन अवसर पर श्री धर्मेन्द्र करोरिया ने कहा कि महिलायें प्रशिक्षण पश्चात् अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधान प्रदान कर सकें। निदेशक श्री आरपी गर्ग ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और स्व-सहायता समूहों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
दिव्यांगजन प्रोत्साहन योजना लागू
मुरैना 03 मार्च 2023/दिव्यांगजन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिव्यांग्जन व्यक्तियों के लिये सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना प्रदेश सरकार द्वारा संचालित है। योजना के तहत निःशक्त व्यक्तियों द्वारा सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा देने के लिये 20 हजार रूपये, मुख्य परीक्षा दिलाने के लिये 30 हजार रूपये और अंतिम चयन होने पर राज्य शासन द्वारा 20 हजार रूपये दिये जाते हैं। योजना का लाभ उन्हीं निःशक्तजनों को दिया जाता है, जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं।
सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद परीक्षा परिणाम तक सहायता राशि दी जाती है। उन्हीं आवेदनों को सहायता दी जाती है जो 40 प्रतिशत या उससे अधिक निःशक्तता रखता हो मेडीकल बोर्ड का प्रमाण पत्र मान्य होगा।
क्र. 042
2
ब्यूरो का निशान-भरोसे की पहचान
आई.एस.आई. मार्क की पहचान संबंधी कार्यशाला सम्पन्न
मुरैना 03 मार्च 2023/ऑफ इंडिया स्टेंडडर्स के तहत आई.एस.आई. मार्क की पहचान संबंधी कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। कार्यशाला को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के सहायक संचालक श्री गौरव जायसवाल ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी श्री एके पाठक, फूड, पीओ डूडा, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, डीआर, ट्रायवल सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
सहायक संचालक श्री गौरव जायसवाल ने बताया कि ब्यूरो का निशान-भरोसे की पहचान एक ऐसा शब्द है, इसे हर व्यक्ति को अपने संज्ञान में रखना होगा और मिलावट की सत्यता को जानने के लिये एप डाउनलोड करना होगा। उन्होंने कहा कि जैसे 24 कैरेट सोने की पहचान के लिये होल मार्क है तो सोना शुद्ध है। इस प्रकार की लोगों में धारणा बननी चाहिये, केवल आईएसआई मार्क देखने से कार्य नहीं चलेगा। उसके लिये एप पर जायें और उसकी सत्यता अवश्य देंखे।
बीआईएस केयर एप : उपभोक्ता सशक्तिकरण का साधन
सहायक संचालक श्री गौरव जायसवाल ने बताया कि लाइसेंस के विवरण सत्यापित करें, का उपयोग करके मुहर लगे उत्पाद की प्रामाणिकता की जांच करें। एचयूआईडी संख्या का सत्यापन करें, का उपयोग करके एचयूआईडी के साथ हॉलमार्क वाली ज्वैलरी की प्रामाणिकता जांच करें। किसी भी भारतीय मानक, इसके प्रति किसी लाइसेसों और इस उत्पाद के लिये प्रयोगशालाओं के बारे में जानकारी के लिये अपने मानक को जाने, का चयन करें। इसके माध्यम से बीआईएस के अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत आने वाले उत्पादों और लाइसेंसो की सरलीकृत प्रक्रिया के तहत आने वाले उत्पादों तक भी पहुंच सकते है। अनिवार्य प्रमाणन स्कीम के अन्तर्गत आर नंबर सत्यापित करें, का उपयोग करके आर-नंबर वाले इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की प्रामाणिकता की जांच करें। उत्पाद की गुणता के संबंध में शिकायत अथवा मुहर के दुरूपयोग के संबंध में शिकायत पंजीकृत करें।
मिलावटी, नकली दूध और इससे बने दुग्ध उत्पादों का कारोबार करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाई
जिला कलेक्टर चलाएंगे विशेष अभियान
आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने जारी किये निर्देश
मुरैना 03 मार्च 2023/आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ. सुदाम खाड़े ने नकली, मिलावटी दूध और इससे से बने अन्य दुग्ध उत्पादों की रोकथाम के लिए सभी जिला कलेक्टर को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
डॉ. सुदाम खाड़े ने सभी कलेक्टर को कहा है कि अपने जिले में मिलावटी, नकली दूध और मिलावटी, नकली दूध से बने मावा, पनीर आदि दुग्ध उत्पादों का निर्माण, संग्रह और विक्रय करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान संचालित कर कार्यवाही करें। कलेक्टर्स को लिखे पत्र में कहा गया है कि मिलावट से मुक्ति अभियान में मिलावट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। अधिकांश जिलों से मिलावटी दूध, नकली दूध और नकली, मिलावटी दूध से बने खाद्य पदार्थों की शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने विशेष अभियान संचालित करें। कलेक्टर अपने जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रभारी चलित खाद्य प्रयोगशाला और स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ सघन जाँच करें और दोषी पाई गई संबंधित दुकान एवं व्यक्ति पर कार्यवाही की जाये। विशेष अभियान में की गई कार्रवाई की जिला कलेक्टर टीएल मीटिंग में साप्ताहिक समीक्षा भी करें और की गई कार्यवाही की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन को भेजें।
समाधान ऑनलाइन अपरिहार्य कारणों से स्थगित
मुरैना 03 मार्च 2023/समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 07 मार्च 2023 को आयोजित किया जाना था। निर्देशानुसार कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। आगामी समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम की सूचना पृथक से दी जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़े 89 अभ्यर्थियों की प्रतिभूति (निक्षेप) राशि वापस
मुरैना 03 मार्च 2023/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु जिला पंचायत सदस्य में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन नियम-33 के अधीन जमा की गई प्रतिभूति (निक्षेप) राशि जमा की गई। निर्वाचन परिणाम अनुसार पंचायत निर्वाचन नियम 1995 की धारा 85 प्रतिभूति निक्षेप की वापसी या समपहरण के उपबंध 2 के अनुसार यदि अभ्यर्थी निर्वाचित नहीं हुआ है और उसे प्राप्त हुये विधिमान्य मतों की संख्या सभी अभ्यर्थियों को प्राप्त विधिमान्य मतों की कुल संख्या के एक छठे भाग से अधिक होने से प्रतिभूति (निक्षेप) राशि वापस की जाती है। ऐसे 89 अभ्यर्थी है, जिनकी 4 लाख 8 हजार रूपये की राशि वापस की गई है।
इनमें ग्राम बडफरा की श्रीमती भारती पत्नि दिलीप, ग्राम अरबी का पुरा पोरसा के मुरारीलाल पुत्र अजुकी, परई का पुरा के दशरथ सिंह पुत्र छोटे सिंह, आदर्श नगर पोरसा के करन सिंह पुत्र शोभाराम, ग्राम साठो की श्रीमती ऊषा देवी पत्नि गब्बर सिंह, ग्राम बरसण्डा की श्रीमती मिली पत्नि अविनाश, ग्राम बुधारा पोरसा की श्रीमती प्रेमाबाई पत्नि सत्यप्रकाश, ग्राम जोंहा तहसील अम्बाह के वीरेन्द्र खटीक पुत्र नत्थीलाल, ग्राम उमरिया की श्रीमती रेशमा पत्नि देशराज, ग्राम लहर अम्बाह की श्रीमती जावित्री पत्नि धनीराम राठौर, ग्राम कल्लू का पुरा अम्बाह की श्रीमती मंजूबाई पत्नि रामचित्र, श्रीमती मीरा पत्नि बृजेश गोस्वामी, ग्राम थरा की श्रीमती राजाबेटी पत्नि इकबाल, ग्राम कुकथरी की श्रीमती गिरिजा बाई पत्नि तिलक सिंह, ग्राम खड़ियाहार अम्बाह की श्रीमती आरती पत्नि श्रीकृष्ण, ग्राम पचोखरा के धर्मवीर पुत्र नेकराम, ग्राम हरी सिंह का पुरा हुसैनपुर की श्रीमती ऊषा कृष्णपाल सिंह, हांसई मेवदा के जितेन्द्र पुत्र मेहताव, ग्राम हरीसिंह का पुरा के श्रीकृष्ण सिंह पुत्र मेहताब सिंह, ग्राम हिंगोनाकला के राकेश पुत्र केदार सिंह, शेलेन्द्र सिंह पुत्र पदमन सिंह, ग्राम बड़ागांव की श्रीमती शशि पत्नि नरेन्द्रपाल सिंह, कपिल पुत्र अजब सिंह कुशवाह, ग्राम अरदौनी के अतेन्द्र पुत्र सरनाम सिंह, ग्राम मदनबसई के विष्णू पुत्र मल्हार सिंह, ग्राम राजाराम का पुरा की श्रीमती राजाबेटी पत्नि केदार सिंह, ग्राम रंचोली की श्रीमती मधु पत्नि ऐदल सिंह गुर्जर, श्रीमती पपीता पत्नि कौशल सिंह, ग्राम जयनगर चौखोटी की श्रीमती गुडिया पत्नि अतेन्द्र सिंह, ग्राम धनेला की श्रीमती मंजू पत्नि हलुका, ग्राम किशनपुर के वीरेन्द्र यादव पुत्र फूल सिंह, ग्राम सागौरिया का पुरा के रिन्कू पुत्र सरेश, ग्राम करूआराम सिंह का पुरा के लक्ष्मण सिंह कुशवाह पुत्र ग्यासीराम, ग्राम सिलायथा की श्रीमती आशा पत्नि रामसेवक शर्मा, ग्राम हथरिया गदाल का पुरा जौरा की श्रीमती ओमवती कुशवाह पत्नि धारा सिंह, ग्राम टिकटोली की श्रीमती रामकली पत्नि करतार सिंह गुर्जर, ग्राम चैना की श्रीमती जलदेवी पत्नि जगदीश टेगौर, ग्राम भडराई तहसील बानमौर की श्रीमती दुर्गेश पत्नि रघुराज सिंह जाटव, ग्राम सियरू जौरा की श्रीमती गीतादेवी पत्नि गजराज सिंह, ग्राम नंदगांगोली की श्रीमती मोहिनी पत्नि मुनेश सिंह सिकरवार, ग्राम बघपुर की श्रीमती आरती पत्नि कन्हैयालाल गुर्जर, ग्राम बन्दपुरा की श्रीमती गीता पत्नि कन्हैयालाल गुर्जर, ग्राम रवेडा हुसैनपुर की श्रीमती बटसिया पत्नि पानसिंह, ग्राम जखोदा की श्रीमती सोमवती पत्नि मान सिंह कुशवाह, ग्राम रजपुरा जागीर तहसील कैलारस की श्रीमती विमेलश गुर्जर पत्नि अतर सिंह गुर्जर, ग्राम सिकरोदा की श्रीमती साधना पत्नि भूपेन्द्र सिंह सिकरवार, श्रीमती संदीपा पत्नि धर्मेन्द्र सिंह, ग्राम गैपरा की श्रीमती उर्मिला त्यागी पत्नि प्रदीप त्यागी, ग्राम सिकरौदा की श्रीमती संदीपा पत्नि धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, पहाडगढ़ की श्रीमती पानोदेवी पत्नि हरी सिंह कुशवाह, ग्राम कुतवार की श्रीमती शीला कुशवाह पत्नि अजब सिंह कुशवाह, ग्राम खीरी के अमर िंसह पुत्र हरी सिंह धाकड़, ग्राम लहचौरा के सोनेराम पुत्र रामचरणलाल धाकड़, ग्राम नैपरी तहसील कैलारस के संजीव कुमार कुशवाह पुत्र जगन्नाथ प्रसाद कुशवाह, ग्राम रूध का पुरा तहसील कैलारस के पतिराम पुत्र भरोषी कुशवाह, ग्राम गुमा का पुरा तहसील कैलारस के पतिराम पुत्र भरोषी कुशवाह, ग्राम सवजीत का पुरा के बनवारी लाल धाकड़ पुत्र बद्रीप्रसाद धाकड़, ग्राम कुर्रोली के सतेन्द्र सिंह पुत्र भोगीराम धाकड़, एमएस रोड़ कैलारस के उम्मेद सिंह कुशवाह पुत्र रामहेत सिंह कुशवाह, रामहेत सिंह कुशवाह पुत्र छोटेसिंह, ग्राम खैरोन की श्रीमती प्रकाशी मीणा पत्नि सरनाम सिंह मीणा, ग्राम खजपुरा की श्रीमती कम्पूरी पत्नि रामदयाल रावत, टेंटरा की श्रीमती भारती पाराशर पत्नि शिवकुमार पाराशर, ग्राम खोह तहसील सबलगढ़ की श्रीमती क्षमा शर्मा/कमलेश शर्मा, ग्राम रेमजा की श्रीमती मीना केवट पत्नि हेमराज केवट, ग्राम बमवारा की श्रीमती मनोज जाटव पत्नि भवूती जाटव, ग्राम विजय बहादुर का पुरा तहसील सबलगढ़ की श्रीमती सुमन सिकरवार पत्नि बृजेश सिंह, ग्राम कैमराकलां की श्रीमती उत्तरादेवी पत्नि बकील रावत, ग्राम चिमोटी की श्रीमती रामसनेही धाकड़ पत्नि बासुदेव, ग्राम बामसोली की श्रीमती पुनीता जादौन पत्नि जयकुमार, ग्राम कीरत का पुरा की श्रीमती रेखा देवी पत्नि योगेन्द्र सिंह, ग्राम सिमयदो अहीर की श्रीमती संजय कुशवाह पत्नि राजेन्द्र सिंह कुशवाह, ग्राम किशोरगढ़ तहसील सबलगढ़ की श्रीमती कमला पत्नि उदयभान सिंह, ग्राम वाला का तोर माफी की श्रीमती लज्जावती पत्नि श्याम सिंह जादौन और ग्राम कुल्होली तहसील सबलगढ़ की श्रीमती मिथलेश शर्मा पत्नि विजयकुमार शर्मा की 4-4 हजार रूपये की प्रतिभूति (निक्षेप) राशि वापस की गई है।
इसी प्रकार ग्राम मृगपुरा के अनुराग परमार पुत्र नरेन्द्र, ग्राम हरनारायण का पुरा गौसपुर के राकेश सिंह पुत्र रोशन सिंह, ग्राम मिरघान के रामप्रकाश पुत्र परिमाल, ग्राम कच्चापुरा के रमेश पुत्र महादेव सिंह, ग्राम बड़ागांव नावली के चन्द्रपाल सिंह पुत्र जनक सिंह, ग्राम बड़ागांव के सोमेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रपाल, ग्राम नावली बड़ागांव के राकेश सिंह पुत्र मलखान सिंह, ग्राम हरिगवां के केशव सिंह पुत्र समोखी, ग्राम खांडोली के भूपेन्द्र सिंह सिकरवार पुत्र विद्याराम, ग्राम हड़वांसी के अशोक शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा, ग्राम वीरमपुर तहसील जौरा के अशोक पुत्र रामशंकर शर्मा, ग्राम रीझोनी तहसील कैलारस के ऋषिकेश शर्मा/रघुनाथ प्रसाद शर्मा की 8-8 हजार रूपये की प्रतिभूति (निक्षेप) राशि वापस की गई है।
क्र. 046
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर व प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह 5 मार्च को इन्डो-इजराइल कृषि परियोजना का उद्घाटन करेंगे
मुरैना 03 मार्च 2023/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 5 मार्च को प्रातः 9ः30 बजे नूरावाद के शासकीय उद्यान में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (सब्जी) प्रक्षेत्र नूरावाद में कृषक छात्रावास, पॉलीहाउस, स्टाफ क्वाटर्स का लोकार्पण एवं पात्र हितग्राहियों (किसानों) की कार्यशाला को मुख्य अतिथि बतौर संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह करेंगे। पूर्व में यह कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे रखा गया था, जिसे संशोधित कर अब प्रातः 09ः30 बजे निर्धारित किया गया है।
खुद से करें मुलाकात तो होगी आनंद की शुरुआत - श्री सुधीर आचार्य
एक दिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यक्रम संपन्न
मुरैना 03 मार्च 2023/मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश में आनंद विस्तार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को पोरसा के पुत्तुराम मेमोरियल स्कूल में एक दिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन आनंद विभाग के जिला नोडल अधिकारी श्री श्याम सिकरवार, जिला संपर्क समन्वय श्री बालकृष्ण शर्मा, समाज सुधारक प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय की रेखा दीदी, मास्टर ट्रेनर डॉ. सुधीर आचार्य, समाजसेवी डॉ. अनिल गुप्ता, प्रदीप उपाध्याय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
दिनभर चले अल्पविराम कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मास्टर ट्रेनर डॉ. सुधीर आचार्य ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान प्रदेशवासियों के जीवन को आनंद में बनाने के उद्देश्य से जिला और ब्लॉक स्तर पर अल्पविराम आनंद परिचय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। आनंद की अवधारणा प्रस्तुत करते हुए सभी आचार्य ने कहा कि स्वयं को समझ कर खुद से मुलाकात करके अपने स्वयं के कर्मों का उचित विवेचन कर आनंद की ओर बढ़ा जा सकता है। आचार्य ने कहा कि खुद से करें मुलाकात तो होगी आनंद की शुरुआत। रेखा दीदी ने भी आनंद प्राप्ति के लिए दूसरों को आनंदित करने की प्रेरणा प्रदान की। प्रथम सत्र का शुभारंभ प्रतिभागी और ट्रेनर परिचय के साथ दुष्यंत सिंह तोमर ने किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे विश्वनाथ गुर्जर ने आनंद की ओर की वैचारिक यात्रा कराई। जिला संपर्क समन्वयक बालकृष्ण शर्मा ने आनंद विभाग और राज्य आनंद संस्थान का परिचय दिया। कर्मों का लेखा जोखा लाइफ बैलेंस शीट टूल्स के अंतर्गत अरविंद मावई और सुजाता तोमर ने प्रायोगिक तरीके से अंतः ऊर्जा से जोड़ा। द्वितीय सत्र में रिश्ते टूल्स के माध्यम से सरिता उपाध्याय, दीपक भोला और मणिन्द्र कौशिक ने रिश्तो की निष्पक्ष विवेचना कराई। अंतः दर्शन सत्र में फ्रीडम क्लास डॉ क्षमा कौशिक और प्रदीप शुक्ला ने प्रस्तुत किया। शेयरिंग में दामोदर शर्मा, अरविंद सिकरवार, अंजली उपाध्याय ने भाग लिया। निष्कर्ष प्रस्तुति डॉ. सुधीर आचार्य ने और आभार संदीप उपाध्याय ने रखी।
जरूरतमंदों को दी सामग्री
मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यक्रम के समापन सत्र में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री आटा, दाल, चावल, आलू के पैकेट, आचार्य आनंद क्लब की ओर से प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रतिभा गीता प्रमाण पत्र एवं समाज के लिए विशेष योगदान देने वाले युवाओं को सम्मान पत्र भी दिए गए।
मध्यान्ह भोजन मीन्यू अनुसार नहीं तो खाद्यान्न की राशि की होगी वसूली
मुरैना 03 मार्च 2023/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले के निर्देशन में क्वालिटी मॉनीटर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना जिला पंचायत मुरैना द्वारा 6 फरवरी को शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुट्टी के पुरा पहुंचकर मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन मीन्यू अनुसार नहीं पाया गया। वहीं शिकायत मिली की, कि रसोईया द्वारा विद्यालय परिसर में बच्चों को भोजन नहीं परोसा जाता है और न ही बच्चों की थाली साफ की जाती है। इस संबंध में अम्बेडकर स्व-सहायता समूह गुट्टी के पुरा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। कारण बताओ सूचना पत्र का जबाव अम्बेडकर स्व-सहायता समूह गुट्टी के पुरा को आगामी माह में जारी किये जाने वाली मध्यान्ह भोजन पर आने वाली लागत की राशि 10 दिवस की कटोती की गई है। समूह को सचेत किया गया है कि भविष्य में नियमों का पालन नहीं किया गया तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुये शेष राशि खाद्यान्न की वसूली की जायेगी।
नियुक्त प्रेक्षक अपनी उपस्थिति कंट्रॉल रूम पर दर्ज करायें
मुरैना 03 मार्च 2023/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षायें 1 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है। बोर्ड परीक्षाओं में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधन का उपयोग नहीं हो। बोर्ड परीक्षायें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो। बोर्ड परीक्षाओं में नियुक्त प्रेक्षक प्रतिदिन अपनी उपस्थिति कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर दर्ज करायेंगे, जिसका नंबर 9755189853 व 9165281027 पर एसएमएस से दर्ज करायेंगे। कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पीएससी कॉलेज बडफरा अम्बाह नवीन प्रस्तावित केन्द्र क्रमांक 118069 पर नगर पालिक निगम मुरैना के समग्र सामाजिक विस्तार अधिकारी श्री शिवकुमार शर्मा को तैनात किया गया है, इनका मोबाइल नंबर 9827863121 रहेगा।
मुरैना में 8.85 करोड़ रु. की लागत से ग्रामीण
प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना की जाएगी
केंद्रीय मंत्री तोमर की पहल पर पार्क की मंजूरी के साथ 4.42 करोड़ रु. की पहली किस्त जारी
मुरैना / नई दिल्ली, 3 मार्च 2023, मुरैना में 8.85 करोड़ रु. की लागत से ग्रामीण प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना की जाएगी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस पार्क की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही 4.42 करोड़ रु. की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। मुरैना में ग्रामीण प्रौद्योगिकी पार्क ग्राम भटपुरा डांग में 20 एकड़ भूमि में स्थापित किया जाएगा। इस पार्क की स्थापना मध्य प्रदेश, विशेषकर चंबल संभाग के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर का कहना है कि मुरैना में ग्रामीण प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना निश्चित रूप से क्षेत्र के ग्रामीण निर्धनों के उत्थान की दिशा में अत्यधिक लाभकारी होगी। स्थान-विशिष्ट, मौसम-विशिष्ट व सामाजिक प्रासंगिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह अनुकरणीय मॉडल होगा। पार्क का उद्देश्य ग्रामीण निर्धनों को आजीविका के अवसर सृजित करके लाभ पहुंचाना, उत्पादकता में वृद्धि और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।
ग्रामीण प्रौद्योगिकी पार्क से उपयोगकर्ताओं को प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करने के साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन करने के लिए परिचालन कौशल में सुधार करने में भी सहायता प्राप्त होगी। यह पार्क एक ऐसा स्थान रहेगा, जहां ग्रामीण प्रौद्योगिकियों के विभिन्न मॉडलों को व्यावहारिक प्रदर्शन के साथ प्रदर्शित किया जाएगा यानी यह प्रशिक्षण-सह-उत्पादन केंद्र होगा। ग्रामीण प्रौद्योगिकी पार्क गतिशील दृष्टिकोण के माध्यम से गांवों में उपयुक्त और सस्ती ग्रामीण प्रौद्योगिकियों का प्रसार करने का एक साधन है। इससे ग्रामीण आवास, नवीकरणीय ऊर्जा व प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और कौशल विकास तथा उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना जीवन के सभी पहलुओं जैसे क्षमता निर्माण, ग्रामीण रोजगार सृजन और आजीविका आदि में ग्रामीण लोगों के उत्थान की दृष्टि से की जा रही है। इस पार्क के माध्यम से ग्रामीण विकास के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय संसाधन आधारित और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों का जीवंत प्रदर्शन, प्रसार होगा। ग्रामीण समुदाय को स्थायी आजीविका के लिए उनकी उद्यमशीलता क्षमताओं को विकसित करने हेतु यह पार्क उपयुक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।
झारखंड के गुमला जिले में बहुउद्देशीय वृहद किसान मेले का केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने किया शुभारंभ
आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक हमारा देश विश्व गुरू बनें,
सारी दुनिया में श्रेष्ठ भारत के रूप में पहचाना जाएं- श्री तोमर
मुरैना 03 मार्च 2023/झारखंड में गुमला जिले के बिशनुपुर में आयोजित जिला स्तरीय बहुउद्देशीय वृहद किसान मेले का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। विकास भारती, बिशुनपुर की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में संस्था व उसके प्रशासनिक प्रबंधन में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), गुमला द्वारा आयोजित मेले में मुख्य अतिथि श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व, उनकी दूरदृष्टि और संकल्पशक्ति के कारण पूरी दुनिया में भारत की इज्जत बढ़ी है। आज दुनिया हिंदुस्तान की तरफ अपेक्षाभरी नजरों से देख रही है कि मुसीबत के समय यदि जरूरत पड़ेगी तो भारत हमें मदद करेगा। श्री तोमर कहा कि अभी अमृत महोत्सव से लेकर अमृत काल तक, जब देश की आजादी के 100 साल पूरे हो, तब तक भारत विश्व गुरू बनें और सारी दुनिया में श्रेष्ठ भारत के रूप में पहचाना जाए, यह तभी संभव है जब हम सबका साथ सबका विकास- सबका विश्वास- सबका प्रयास के मूल मंत्र को अपनाते हुए काम करें। इस जिम्मेदारी को प्रत्येक नागरिक को समझकर काम करना होगा। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कृषि क्षेत्र के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि इसमें इतनी बड़ी ताकत है कि इसे न मुगल हिला पाएं, न ही अंग्रेज. कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी हमारे कृषि क्षेत्र ने देश की अर्थव्यवस्था को संभाले रखा। कोरोनाकाल में भी किसानों ने बंपर पैदावार की व प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न केंद्र ने उपलब्ध कराया। मोदी सरकार किसानों को समृद्ध करने में जुटी हैं। कृषि- ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्टर की मजबूती इसी उद्देश्य के साथ की जा रही है। श्री तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अनेक प्रकार की चुनौतियां है, जिनका सामना निरंतर करते रहना पड़ेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने फसल बीमा योजना जैसा सुरक्षा कवच किसानों को प्रदान किया है, इस योजना के तहत 1.30 लाख करोड़ रु. क्लेम देकर किसानों को उनके नुकसान की भरपाई करने का काम किया है। श्री तोमर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कौन-सी फसल ऐसी हो सकती है, जो
किसानों को ज्यादा पैसा दिला सकती है, किसानों के पास कौन-सी टेक्नालाजी पहुंचे, जिससे कि उनकी खेती संरक्षित हो, लागत कम और मुनाफा ज्यादा हो, यह जागरूकता लाई जाना चाहिए। उन्होंने फसल विविधीकरण को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया, साथ ही कहा कि छोटे किसानों की ताकत बढ़ाने के लिए उन्हें एफपीओ के माध्यम से संगठित करने की जरूरत है, इस दिशा में सरकार काम कर रही है केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की महत्वाकांक्षी योजना के तहत केंद्र द्वारा 20 लाख करोड़ रु. तक का लक्ष्य रखा गया है, जिसका लाभ हमारे किसान ले रहे हैं। इसमें पशुपालन, मत्स्यपालन सहित सम्बद्ध क्षेत्रों के किसान भी शामिल किए गए हैं। सूक्ष्म सिंचाई योजना, कृषि अवसंरचना कोष आदि के जरिये भी बहुसंख्यक छोटे किसानों को लगातार लाभ पहुंचाया जा रहा है। श्री तोमर ने किसानों को सशक्त करने पर जोर देते हुए कहा कि किसान आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री की पहल पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को इस दिशा में तेजी से प्रवृत्त होना चाहिए। झारखंड मिलेट ( श्री अन्न) स्टेट रूप में दुनिया में जाना जाएं, इस दिशा में राज्य सरकार को भी तेज प्रयास करना चाहिए । कार्यक्रम में श्री सुदर्शन भगत, श्री समीर उरांव सांसदगण के साथ ही बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के कुलपति डा. ओंकारनाथ सिंह, सरसों अनुसंधान निदेशालय भरतपुर के निदेशक डा. पी. के. राय, विकास भारती की उपाध्यक्ष डा. रंजना चौधरी, सचिव पद्मश्री डा. अशोक भगत, संयुक्त सचिव श्री महेंद्र भगत, केवीके के डा. संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान भाई-बहन तथा वैज्ञानिक भी उपस्थित थे।
(खुशियों की दास्ताँ)
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में रामेश्वरम् की यात्रा करके पति-पत्नि हुये प्रफुल्लित
मुरैना 03 मार्च 2023/बानमौर के ग्राम सेवा निवासी बासुदेव पुत्र झींगुरिया ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में रामेश्वरम् की यात्रा करके पति-पत्नि बेहद प्रफुल्लित होकर मुख्यमंत्री का गुणगान कर रहें है।
सेवा निवासी बासुदेव एवं उनकी पत्नि श्रीमती सरोज शिवहरे का कहना है कि रामेश्वरम् की यात्रा करने के लिये कई वर्षो से मन में धारणा बनाये रखे थे, किन्तु पारिवारिक खर्चे आकस्मिक आने से हम यह यात्रा नहीं कर पा रहे थे। कभी घर में शादी विवाह, बीमारियों का खर्च, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई हमारी यात्रा के लिये आड़े आ जाती थी। हम दोंनो पति-पत्नि ने प्रण किया था कि एक न एक दिन रामेश्वरम् की यात्रा जरूर करेंगे, वह सपना आज पूरा हुआ है। विगत दिवस समाचार पत्र में खबर प्रकाशित की गई कि 60 वर्ष से अधिक वृद्धों को प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 25 फरवरी को रामेश्वरम् की यात्रा मुरैना से जायेगी। हम पति-पत्नि ने भी तत्काल आवेदन लिया और समय-सीमा में अपना आवेदन संबंधित तहसील में जमा कर दिया। 24 फरवरी को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि 25 फरवरी को प्रातः मुरैना रेल्वे स्टेशन से ट्रेन रामेश्वरम् के लिये प्रस्थान करेगी। बासुदेव एवं उनकी पत्नि श्रीमती सरोज शिवहरे का नाम चयनित सूची में है, पूरी तैयारी के साथ रेल्वे स्टेशन पर प्रातः पहुंचे। उस समय परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। मेरे बच्चों ने तत्काल सभी तैयारियां करके हमें रेल्वे स्टेशन पहुंचाया, रेल्वे स्टेशन पर बैंड बाजा के साथ हमें रामेश्वरम् की यात्रा के लिये जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन में खाने का विशेष प्रबंध किया गया था। साथ ही स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये चिकित्सक और हमारी सुरक्षा के लिये पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भेजे गये थे। जो हमारे साथ खाने से लेकर स्वास्थ्य आदि की देखभाल घंटे-घंटे पर करते रहे। अधिकारियों ने रामेश्वरम् मंदिर के दर्शन कराये और सकुशल घर वापस लेकर आये। यह सपना ही नहीं यह हकीकत है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हमे श्रवण बनकर यह यात्रा पूरी कराई है। हम उन्हें बार-बार धन्यवाद देते है।
-----000----