जल जीवन मिशन के कार्या में गति लाकर समय-सीमा में पूर्ण करें

पाइप लाइन डालने के लिये हिटेची से खुदाई न करें, कटर मशीन का हो उपयोग खोदी गई सड़कों एवं सीमेन्ट, कंक्रीट को पुरानी अवस्था में लाने के लिये मरम्मत कार्य किये जायें दिशा बैठक में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिये अधिकारियों को निर्देश मुरैना 04 अप्रैल 2023/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि जल जीवन मिशन के कार्यो में गति लाकर पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाये। इस मिशन में जो भी गांव छूटे है, उन गांवों को भी जोड़ा जाये। कोई भी गांव जल जीवन मिशन से वंचित नहीं रहना चाहिये। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण कमेटी (दिशा) की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने पाइप लाइन डालने के लिये उपयोग हो रही जेसीबी हिटेची मशीनों को प्रतिबंधित करने के निर्देश देते हुये इसके स्थान पर खुदाई के लिये कटर मशीन का उपयोग करने के निर्देश कलेक्टर को दिये।...