जल जीवन मिशन के कार्या में गति लाकर समय-सीमा में पूर्ण करें




पाइप लाइन डालने के लिये हिटेची से खुदाई न करें, कटर मशीन का हो उपयोग 

खोदी गई सड़कों एवं सीमेन्ट, कंक्रीट को पुरानी अवस्था में लाने के लिये मरम्मत कार्य किये जायें  

दिशा बैठक में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिये अधिकारियों को निर्देश 

मुरैना 04 अप्रैल 2023/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि जल जीवन मिशन के कार्यो में गति लाकर पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाये। इस मिशन में जो भी गांव छूटे है, उन गांवों को भी जोड़ा जाये। कोई भी गांव जल जीवन मिशन से वंचित नहीं रहना चाहिये।        

 केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण कमेटी (दिशा) की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने पाइप लाइन डालने के लिये उपयोग हो रही जेसीबी हिटेची मशीनों को प्रतिबंधित करने के निर्देश देते हुये इसके स्थान पर खुदाई के लिये कटर मशीन का उपयोग करने के निर्देश कलेक्टर को दिये। हिटेची से जरा सी खुदाई के लिये अत्याधिक सड़कों को नुकसान हो रहा है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जहां-जहां पाइप लाइन डालने के लिये सड़को एवं सीसी खरंजा डेमिज हुये है, उनकी मरम्मत ठेकेदार द्वारा तत्काल की जाये। यह मरम्मत कार्य उनके कॉन्टेक्ट में शामिल है।       बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, मुरैना विधायक श्री राकेश मावई, जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, दिशा के सदस्यगण, जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

 केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जहां-जहां मिशन के कार्य पूर्ण हो गये है, वहां की योजना को ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया जाये। ग्राम पंचायत को यह भी समझाईश दी जाये कि जल जीवन मिशन योजना का संधारण का कार्य वहीं के निवासी पैसा इकट्ठा करके ही करायें। अगर शासन के लिये इंतजार करोंगे तो लंबा समय लगेगा। इसलिये ग्राम पंचायत के लोग ही इसके संधारण की जिम्मेदारी लें। श्री तोमर ने कहा कि जहां-जहां मिशन के काम पूरे हो गये है, वहां जमीन का समतलीकरण करके वहां घना वृक्षारोपण कर पिकनिक स्पोर्ट के रूप में विकसित किया जाये।  

 मुरैना विधायक श्री राकेश मावई ने जल जीवन मिशन योजना की प्रशंसा करते हुये कहा कि जल जीवन मिशन बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। पाइप लाइन बिछाते समय इनके जोइंट के कार्य मजबूती के साथ हो ताकि वे टूटे नहीं। अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव ने कहा कि ठेकेदार पाइप लाइन बिछाकर चले गये है, उनके द्वारा सड़कों की मरम्मत का काम नहीं किया गया है। इस पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि पूरी लिस्ट बनाकर कलेक्टर को दें। एक हफ्ते के अंदर क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का निर्माण ठेकेदार से कराया जाये। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर ने बताया कि निचली बहराई में काफी परेशानी है। मैंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री से कार्यो की सूची मांगी है। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल सहित अन्य सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या से अवगत कराया। अम्बाह नगर पालिका अध्यक्ष श्री जिनेन्द्र जैन ने तालाव के ऑवरफ्लो पानी की निकासी, अम्बाह-पोरसा में सुलभ शौचालय बनाने, कचरे को डालने के लिये टंचिग पाइंट बनाने की बात कही।  

 बैठक के प्रारंभ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बाथम ने बताया कि जल जीवन के तहत जिले की 478 ग्राम पंचायतों के 753 गांव में नल कनेक्शन दिये जाने है, इनमें से 79 गांव में योजना पूर्ण कर ली गई है। जिसमें 56 योजना सिविल, 3 मैकेनिकल और 20 योजनायें जल निगम की है। 558 गांव की योजना प्रगति पर है। 115 योजना में निविदा का काम हुआ है, इसके अलावा 1771 स्कूलों और 1254 आंगनवाड़ियों में नल कनेक्शन देकर पानी पहुंचाया है। बैठक में जल निगम की दतहरा और जौरा योजना की भी विस्तार से समीक्षा की गई। 

 बैठक में मुख्यमंत्री राइज स्कूल और महाविद्यालय भवनों के निर्माण पर भी समीक्षा हुई। समीक्षा के दौरान जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि पहाडगढ़, जौरा, सबलगढ़ और गोठ, दिमनी विधानसभा में सीएम राइज स्कूल स्वीकृत हो चुके है। पोरसा का सीएम राइज स्कूल स्वीकृत होने वाला है। अम्बाह में जमीन की समस्या को लेकर निर्णय लिया कि पिनाहट वाय रोड़ पर जमीन को दिखवा लें। इसी तरह मुरैना विधानसभा के राइज स्कूल के लिये रिठौराकलां रेल्वे स्टेशन के आसपास की जमीन को देखकर फायनल करें। महाविद्यालयों के भवनों का निर्माण रिठौरा, रजौधा, कैलारस में होना है। 

शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचा रहा है प्रचार रथ

मुरैना 04 अप्रैल 2023/शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी बेहतर एवं प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रत्येक जिले में एक प्रचार रथ भेजा गया है। प्रचार रथ के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रचार गीत, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश, तीन वर्ष की उपलब्धि पर केन्द्रित लघु फिल्म, अंकुर अभियान एवं सीएम राईज स्कूल पर केन्द्रित लघु फिल्मों का प्रसारण किया जा रहा है। 

 जनसंपर्क विभाग द्वारा भेजे गए प्रचार रथ जौरा विकासखण्ड के ग्राम अगरौता, नरहेला, सिकरोदा, बघेल, मोहना और जौनारा में पहुंचा। जहां ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक योजनाओं को देखा एवं सुना। शासन द्वारा भेजे गए प्रचार रथ का उपयोग हाट बाजारों तथा शहर के प्रमुख स्थानों पर किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी लाड़ली बहना योजना के तहत लगाए जा रहे शिविरों में भी भेजकर आमजनों को रथ के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 6 अप्रैल को मुरैना आयेंगे 

मुरैना 04 अप्रैल 2023/प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 5 अप्रैल को श्रीधाम एक्सप्रेस से प्रस्थान कर 6 अप्रैल को प्रातः 6ः10 बजे मुरैना आयेंगे। स्वास्थ्य मंत्री उसी दिन दोपहर 1ः15 बजे मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलत होंगे। मंत्री श्री चौधरी सायं 4ः45 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे। ग्वालियर से वंदे भारत एक्सप्रेस द्वारा 5ः45 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर