ग्रामीण विकास विभाग के लोकार्पण, भूमिपूजन में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अधिकारी सुनिश्चित करें - ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसोदिया

मंत्री श्री सिसोदिया ने ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा की मुरैना 22 मई 2023/प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि ग्रामीण विकास के कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके संज्ञान में यह बात होनी चाहिये कि उनके क्षेत्र में कौन-कौन से निर्माण कार्य चल रहे है और कहां-कहां किस-किस जगह पर भूमिपूजन हो चुके है, की जानकारी जनप्रतिनिधियों को होनी चाहिये। मेरे आदेश का पालन 10 दिवस में अधिकारी सुनिश्चित करें। मध्यप्रदेश में अमृत सरोवर में मुरैना जिला टॉप पर रहा है। मध्यप्रदेश में 224 अमृत सरोवर तालाव स्वीकृत हुये है, जिन्हें 30 जून से पहले पूर्ण किया जाना है। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया, भाजपा जिलाध्यक...