मुरैना जिले की कैलारस तेहसील में रिझोनी से बस्तोली डामर सड़क निर्माण में "भ्रष्टाचार की बू "

 

-डामर सड़क निर्माण में इंजीनीयरों की करामात से फल फूल व पल रहे हैं ठेकेदार

- भ्रष्टाचार इतना की सड़क मार्ग में कली डामर की बजरी डाली
-ग्रामीणों में आक्रोश, विभाग के अधिकारियों को दिखाएंगे निर्माण कार्य के फोटो
-मोदी जी देश को डिजिटल बनाना चाहते हैं, और मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क योजना के इंजीनीयर भ्रष्टाचार से अपने आप को डिजिटल बना रहे हैं
- ठेकेदारों की मिलीभगत से जोड़ी है इस विभाग के एंजिनियरों ने अपूत संपत्ति

मुरैना, 21-5-2823। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले उजागर होना आम बात है वही मुरैना जिले में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क योजना के इंजीनियरों की करतूत भी कुछ ऐसी ही दिखाई पड़ती है जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुगम यातायात सुविधा देने के लिए बड़ी-बड़ी सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है वही भ्रष्ट इंजीनियरों के चलते ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर डामर की लीपापोती की जा रही है एवं बड़े-बड़े ठेकेदारों को मोटा पैसा कमाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

 आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले की कैलारस तहसील का सामने आया है जहां आज मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कैलारस क्षेत्र में रिझोनी से बस्तौली सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कैलारस तहसील से रिझोनी से बस्तौली सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए यह योजना के अंतर्गत सड़क डाली जा रही है जिसे आज ग्रामीणों ने लापरवाही व भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है विभाग के इंजीनियरों की भ्रष्टाचारी सड़क निर्माण कार्य में स्पष्ट दिखाई दे रही है आपको बताना जरूरी होगा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत देश में बिछाए गए जाल को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध हो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने- जाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए इस विभाग के अंतर्गत मरम एवं डामर की सड़क डाली जाती है, लेकिन इस विभाग में पदस्थ इंजीनियर इतने भ्रष्ट एवं बेशर्म हो गए हैं कि इस फोटो में दिखाई दे रही डामर सूखी मिट्टी पर डाली गई है। जो हसी का पात्र बन रही है, ग्रामीणों ने फोटो खिचकर बायरल कर दिये हैं, लोगों ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई हैं..जो कि मिट्टी के साथ सड़क पर फैली हुई दिखाई दे रही है यह बताना आवश्यक होगा कि पिछले दिनों भोपाल मंत्रालय में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश लेवल की मीटिंग में कहा था कि सभी विभाग के अधिकारी सुन ले सड़क निर्माण कार्य में कोई भी लापरवाही मिली तो खैर नहीं है और संबंधित विभाग से ठेकेदारों को भी चेतावनी दी कि अगर डामर चिपकाने का काम करेंगे तो कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दी जाएगी, क्योंकि जनता के लिए सड़क पर डामर चिपकाने से काम नहीं चलेगा। काम सही करना पड़ेगा, तभी दाम मिलेगा। आपको बता दें कि मुरैना जिले भर में मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सभी गांव के मार्गो को शहर के मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम इस विभाग के अंतर्गत किया जाता है वही विभाग में कई वर्षों से जमे भ्रष्ट इंजीनियर अपनी दुकान जमाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में डाली जा रही सड़कों की लीपापोती कर रहे हैं कैलारस तहसील में यही मामला कुछ सामने आया है कि रिझोनी से बस्तौली सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें सड़क पर पतली सूखी मरम की गिट्टी डाली जा रही है। बेशर्म और भ्रष्ट इंजीनियरों के चलते इस तरह का काम यह लोग अपनी मनमानी से करते हैं और विभाग के माध्यम से ठेकेदारों को मोटा पैसा कमवाते हैं जिससे इन्हें मोटा कमीशन मिल सके। यह सब विभाग में बैठे इंजीनियरों की देन है यह कमा कमा कर इतने बेशर्म हो जाते हैं कि इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है कि इनकी शिकायत विभाग के अधिकारी से हो या संबंधित संचालनालय में हो इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि यह विभाग में पदस्थ होने के बाद भ्रष्टाचार की इतनी बड़ी आमदनी एकत्रित कर लेते हैं कि इन्हें छोटे-मोटे केस दिखाई नहीं देते हैं। साथ ही इनके साथ कार्य कर रहे बड़े-बड़े ठेकेदार इन्हें अपने संरक्षण में रखते हैं कहते हैं कि आप तो हमें कार्य की अनुमति दीजिए बाकी सब हम संभाल लेंगे। यहां बताना जरूरी होगा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत देशभर में सड़क निर्माण कार्य ग्रामीणों को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है लेकिन भ्रष्टाचार का बोलबाला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कैलारस तहसील रिझोनी से बस्तौली सड़क निर्माण कार्य चिपकाने का डामर डालने का काम इन भ्रष्ट इंजीनियरों के द्वारा किया जा रहा है। अब दिखाना यह है कि क्या इन भ्रष्ट इंजीनीयर व ठेकेदारों और उचित कार्यवाही होनी चाहिये? 
इनका कहना हैं:-
जब हमारे संवाददाता ने संबंधित विभाग के इंजीनियर डी के बंसल के मोबाईल नंबर 9425328823 पर संपर्क किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।
डी के बंसल, इंजीनीयर, (उप महाप्रबंधक) 
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क योजना, जिला मुरैना

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर